Mamaearth Castor Oil के फायदे, उपयोग और नुकसान | Mamaearth Castor Oil Benefits, Uses And Side Effects

Mamaearth Castor Oil: मुझे यकीन है जो भी यह आर्टिकल पढ़ रहा है उन लोगो ने आज से पहले जरूर mamaearth का प्रॉडक्ट इस्तेमाल किया होगा अगर इस्तेमाल नही भी किया होगा तो किसी के मुंह से उनके प्रोडक्ट की तारीफ तो जरूर सुनी होगी वो कहते है अगर आपके प्रॉडक्ट में दम हो तो आपको विज्ञापन में आने की ज्यादा जरूरत नही होती।

लोग आपके पास वैसे ही खींचे चले आते है,  जो भी लोग यह आर्टिकल पढ़ रहे है उन्हे बता दूं कि इस आर्टिकल में आप सबको mamaearth Castor oil के बारे में बताने जा रही हूं। उम्मीद है कि हम आपको सारी जानकारी प्रदान करने में सफल होंगे।

मामाअर्थ कस्टर ऑयल रिव्यु इन हिंदी  – Mamaearth Castor Oil Review

Mamaearth Castor oil

जैसा कि आप सब लोगो को पता ही है कि mamaearth एक भारतीय मूल की कंपनी है जो मुख्य तौर पर अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए लोगो के बीच में फेमस है। Mamaearth के ब्यूटी प्रोडक्ट काफी ज्यादा अच्छे होते है और उनके स्किन पर किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाते। तो

आज हम आपको mamaearth के एक और प्रोडक्ट mamaearth Castor oil के बारे में बताने जा रहे है, जैसा कि आपको नाम से पता चल गया होगा कि mamaearth का यह प्रोडक्ट castor oil से बना है, आपको जानकारी के लिए बता दे कि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टिरियल और साथ ही एंटी इन्फ्लेमेटरी के प्रॉपर्टीज मौजूद रहते है, जो आपके बाल के लिए बेहद ही ज्यादा फायेदमंद होते है।

4 दिन में बालों को लम्बा और घना बनाने के असरदार उपाय

मामाअर्थ कस्टर ऑयल इंग्रेडिट्स – Mamaearth Castor Oil Ingredients

Mamaearth Castor oil के इंग्रेडिएंट्स की बात करे तो जैसा कि हमने आपको ऊपर के आर्टिकल में बताया mamaearth के प्रोडक्ट नेचुरल होते है तो इसके किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नही किया जाता है, साथ ही साथ यह ऑयल कैस्टर के बीजों को पीस कर बनता है इसलिए यह आपके बालों, यहां तक कि स्किन के लिए भी सुरक्षित होता है।

मामाअर्थ कस्टर ऑयल के फायदे  – Mamaearth Castor Oil Benifits

Mamaearth Castor oil

Mamaearth Castor oil के बेनिफिट कुछ इस प्रकार है

अगर आप कैस्टर ऑयल का नियमित रूप से इस्तेमाल करते है तो यह आपके हेयर ग्रोथ को काफी हद तक बढ़ाती है।

कैस्टर ऑयल को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बाल काले और घने बनते है।

कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल आप स्किन पर भी कर सकते हो, जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

कैस्टर ऑयल आपके ड्राई बालों पर भी अच्छा असर डालता है और साथ साथ ड्राई स्किन के लिए भी काफी उपयोगी होता है।

Ponds Face Wash के फायदे और नुकसान

मामाअर्थ कस्टर ऑयल हेयर ग्रोथ के लिये – Mamaearth Castor Oil For Hair Growth

वैसे इस बात का जिक्र तो हम इस आर्टिकल में कई बार कर चुके है, पर mamaearth castor oil के हेयर ग्रोथ के पीछे का राज जानने की कोशिश करे तो यह मालूम चलता है, जैसा कि हमने आपको बताया था कि mamaearth के प्रोडक्ट काफी नेचुरल होते है जिस वजह से मामाअर्थ का कैस्टर ऑयल काफी ज्यादा थिक होता है, जिसके चलते आप इस ऑयल को अगर नारियल तेल के साथ साथ लगाते है तो यह आपके बालों लिए खूब फायदेमंद होता है और आपके बालों को काला रखने में भी काफी सहायक होता है।

डार्क सर्कल के मामाअर्थ कस्टर ऑयल – Mamaearth Castor Oil For Dark Circles

Mamaearth Castor oil के बेनिफिट की बात करे तो उसमे हमने डार्क सर्कल के बारे में जिक्र नहीं किया था, लेकिन आपको बता दे यह कैस्टर ऑयल अगर आप अपने फेस पर लगा कर थोड़ी देर छोड़ देते है तो यह आपके फेस पर जमे सभी मेल को बाहर निकाल देता है जिसकी वजह से आपके डार्क सर्कल और पिंपल जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है।

मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेज़ क्रीम के फायदे

आइब्रो की ग्रोथ के लिए मामाअर्थ कैस्टर ऑयल – Mamaearth Castor Oil For Eyebrows

ऐसा माना जाता है कि मामाअर्थ  का कैस्टर ऑयल आपके आईब्रो के ग्रोथ के लिए काफी हद तक अच्छा होता है, और आपके आईब्रो भी इस तेल का इस्तेमाल करने से बढ़ सकते है, बस आपको सोने से पहले अपने आईब्रो पर उसे लगा कर छोड़ देना चाहिए।

नाखुनो को बढ़ाने के लिये मामाअर्थ कस्टर ऑयल के फायदे :  Mamaearth Castor Oil Nail Growth

अगर आप अपने नाखुन बढ़ाने के शौकीन है तो आप mamaearth कैस्टर ऑयल का इस्तेंला अपने नाखून बढ़ाने के लिए भी कर सकते है, बस आपको इस तेल को अपने नाखून पर लगा कर सो जाना है, और फिर अगले दिन सुबह उठ कर हाथ अच्छे से धो लेना है।

मामाअर्थ कस्टर ऑयल के नुकसान :  Mamaearth Castor Oil Side Effects

जैसा कि आपको हमने पहले ही बताया कि यह mamaearth का प्रोडक्ट नेचुरल है यह मामारार्थ का कैस्टर ऑयल पूरा 100 % नेचुरल है जिसके चलते इस तेल के इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट्स नही होता है।

मामाअर्थ कस्टर ऑयल का इस्तिमाल कैसे करें? How to Use Mamaearth Castor Oil?

Mamaearth castor oil को किस प्रकार इस्तेमाल करना है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप उस ऑयल को किस वज़ह से इस्तेमाल कर रहे हो।

अगर आपको नाखून बढ़ाने है तो आप उसको नाखून पर लगा कर सो सकते हो।

अगर आप आई ब्रो बढ़ाना चाहते है तो आप उस पर थोड़ा सा लगा कर सो सकते हो।

वही बालो पर लगाना है तो उसे किसी दूसरे तेल के साथ मिक्स करके लगा सकते हो।

पिंपल, डार्क सर्कल हटाने के लिए इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले मामाअर्थ फेसवाश  चेहरा धो ले। फिर कुछ देर यह ऑयल मुंह पर लगा कर रखे कुछ देर बाद  आप नोर्मल पानी से चेहरा धो सकते है।

Mamaearth ऐसेन्स सीरम के फायदे और नुकसान

मामाअर्थ कस्टर ऑयल की प्राइस : Mamaearth Castor Oil Price

Mamaearth castor oil के दाम की बात करे तो इसकी कीमत  150ml के पैक के 299 है जो आपको आपके नजदीकी दुकान से लेकर ईकॉमर्स साइट जैसे अमेजन की साइट पर से  मिल जाएगा।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में हमने आपको mamaearth के castor oil के फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे बताया है, कैसे आप mamaearth castor oil का इस्तिमाल करके अपने बाल, नाख़ून और अन्य समस्या का समाधान कर सकते हो ये सब आजकी पोस्ट में जाना हमने अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे दिए हुए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम अपको जल्द ही उत्तर देने का प्रयास करेंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो दुसरो तक शेयर करें और sakhihealth को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद!

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

कैस्टर ऑयल लगाने से क्या फायदा है?

कैस्टर ऑयल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और रूखी त्वचा से राहत देता है।इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। कैस्टर ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। यह सूजन को कम करने और त्वचा को शांत करने में मदद करता है। कैस्टर ऑयल बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों को मजबूत बनाता है।

क्या चेहरे पर अरंडी का तेल लगाने से महिलाओं में चेहरे के बाल बढ़ते हैं?

अरंडी का तेल लगाने से महिलाओं में चेहरे के बाल बढ़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि यह बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। यह संभव है कि अरंडी का तेल बालों के रोम को मॉइस्चराइज़ करने और पोषण देने में मदद कर सकता है, जिससे बालों का विकास बेहतर हो सकता है।

रोज चेहरे पर अरंडी का तेल लगाने से क्या होता है?

अरंडी का तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और रूखी त्वचा से राहत देता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। अरंडी का तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं।  यह सूजन को कम करने और त्वचा को शांत करने में मदद करता है। अरंडी का तेल त्वचा को पोषण देता है और उसे चमकदार बनाता है।

Leave a Comment