Mamaearth Face Wash Ke Fayde Aur Nuksan || मामाअर्थ फेस वाश के फायदे व नुकसान

Mamaearth Face Wash Ke Fayde Aur Nuksan: Mamaearth उबटन फेस वॉश असल में एक स्क्रब का रूप है इसमें छोटे-छोटे पार्टिकल्स पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को अच्छे से डीप क्लीन करने का काम करता है और आपकी डैड स्किन को हटाने भी मदद करता हैं। यह फेस वाश नॉर्मल फेस वॉश की तरह  है यह बहुत ही सॉफ्ट प्रोडक्ट आता है। इसमें कुछ पार्टिकल्स रहते हैं तो यह स्क्रब के लिए जाना जाता है।

Mamaearth Ubtan Face Wash Review

Mamaearth Face Wash Ke Fayde Aur Nuksan
Mamaearth Face Wash Ke Fayde Aur Nuksan

Mamaearth उबटन फेस वॉश ये SLS फ्री प्रोडक्ट है। परेमेनिक फ्री प्रोडक्ट है और हाइपर एलर्जी फ्री प्रोडक्ट है और स्मूथ और ऑल टाइप स्किन के लिए यह फेस वाश बनाया गया है।

मामाअर्थ उबटन फेस वाश लगाने का तरीका:
मामाअर्थ उबटन फेस वॉश को अपने हाथों में लेकर अपने फेस पर रब करना है। इसमें आपको कुछ पार्टिकल्स नजर आएंगे। यह फेस वॉश स्क्रब का काम भी करता है। इसके पार्टी कल से आपको किसी भी तरह का कोई डैमेज नहीं होगा। विंटर सीजन के लिए ऐसा ही फेस वाश यूज़ करना चाहिए जो आपकी स्किन को डीप क्लीन कर दे।

Mamaearth Face Wash Ke Fayde Aur Nuksan

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश के फायदे:

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश दूसरे  फेस वॉश के मुकाबले थोड़ा सा अलग है यह फेस वॉश के अलावा स्क्रब का भी काम करता है विंटर के लिए फेस वॉश काफी अच्छा होता है। यह  चेहरे को डीप क्लीन करता है। जब ये फेस वॉश लगाने के बाद हम अपने फेस को वॉश करते हैं तो फेस बहुत ही क्लीन दिखता है, ब्राइट भी लगता है और चेहरे पर फेयरनेस भी आती है।

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश में बहुत सारे ऑयल डाले गए हैं जैसे कि कोकोनट ऑयल, ग्लिसरीन,  सेफ्रॉन, केरट, सीड ऑयल यह सब नेचुरल इनग्रेडिएंट्स के साथ बना हुआ है जो आपकी  स्किन को रिपेयर करता है और आपकी स्किन को लाइकटम भी करता है।

Read Also: चेहरे पर काले धब्बे के कारण क्या है? | Chehre Ke Kale Daag Dhabbe Kaise Hataye

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश के नुकसान:

यह फेस वाश यूज करने के बाद चेहरा थोड़ा स्टिकी हो जाता है। ऑइली स्किन वालों के लिए भी ऐसा कोई भी रिजल्ट नहीं देखने को मिलता है कि 5 से 6 घंटे के अंदर ऑयल फेस पर नहीं आएगा। समर के लिए तो यह फेस वॉश यूज करने जैसा नहीं है लेकिन विंटर में आप ये फेस वाश यूज कर सकते हो। क्योंकि विंटर में वेधर पर भी डिपेंड करता है कि आप कौन सा प्रोडक्ट यूज कर रहे हो आपकी स्किन कैसी है तो समर के लिए ऑइली स्किन वालों के लिए यह प्रोडक्ट यूज करने जैसा नहीं है। लेकिन अगर आपकी ऑयली कि नहीं तो आप यूज कर सकते हो। ऑइली वाली स्किन के लिए भी यह फेस वाश परफेक्ट नहीं है।

Mamaearth vitamin C foming face wash:
Mamaearth विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश में विटामिन भी है और टर्मरिक भी है।

Mamaearth vitamin C face wash benefits:

मामाअर्थ विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश के फायदे:

फेस वॉश स्किन को ब्राइट करता है स्किन को नरीश भी करने का काम करता ह। इस में हलदी पाई जाती है इसलिए चेहरे पर चमक आती है। उसकी फ्रेगरेंस भी बहुत ही अच्छी होती है। जब आप इसे यूज करोगे तो काफी ज्यादा लाइट लगेगा आपको। कुछ ऐसे फील होता हैं जिन से चेहरा साफ करने के बाद भी चेहरे पर मेकअप रह जाता है लेकिन यह मामा अर्थ विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश का उपयोग करने से आपके चेहरे पर लगी गंदगी बहुत  निकल जाएगी और आपका चेहरा एकदम क्लीन हो जाएगा।

मामाअर्थ उबटन फेस वाश का उपयोग कैसे करें?

मामाअर्थ विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश की कंसनटेंसी हनी की तरह है। इसके सबसे पहले आपको अपने फेस को गीला करना होगा क्लीनसर के रूप में भी यह बहुत ही अच्छा काम करता है। मामाअर्थ विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश फॉर ऑइली स्किन टाइप के लिए भी है और ड्राई स्किन टाइप भी यूज़ कर सकते हैं। यह फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए है। स्किन को अच्छे से क्लीन कर देता है। ड्राई स्किन को बिल्कुल भी ड्राई नहीं करता हर  स्किन टाइप के लिए यह परफेक्ट फेस वॉश है ऑइली स्किन टाइप को ऑइली भी नहीं करता है और ड्राई स्किन वालों को ड्राई भी नहीं करता ये एक परफेक्ट फेस वॉश है।

Read Also: Mamaeart Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और नुकसान

मामाअर्थ विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश के नुकसान:

Mamaearth विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश से आपकी स्किन पर ग्लो नहीं आएगा इसे कोई फेसपेक होते ही नहीं है कि जिससे आप अपना चेहरा साफ करो और आपकी स्किन पर ग्लो और नरीशमेंट में दिखे। यह फेस वाश से पिंपल में भी कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही पिंपल रिमूवर होते हैं यह फेस वॉश से कइयों को लगता है कि यह फेस वाश यूज करने से उनके पिंपल चले जाएंगे, चेहरे के डार्क स्पॉट्स रिमूव हो जाएंगे तो यह सब फेस वॉश से पॉसिबल नहीं है। रीनोवर जैसा कुछ भी प्रोवाइड नहीं करता। यह फेस वॉश एक अच्छा क्लींजर है जो कि फेस को क्लीन करता है।

Mamaearth टी ट्री फेस वॉश मैं ऐसी कोई चीज नहीं डाली गई है जिससे एनिमल्स को नुकसान हो और यह पिरामिड फ्री प्रोडक्ट है, टर्मिनोलॉ जिकल ट्रस्टेड है और  इसका टेक्सचर जेल वाला होता है और थोड़ा सा स्टिकी भी होता है यानी कि थोड़ा चिपचिपा सा फील होगा आपको।

मामा अर्थ टी ट्री फेस वॉश में नेचुरल इनग्रेडिएंट्स डाले गए हैं जैसे कि रिमूव एक्सेस ऑयल और ये एंटीबैक्टीरियल प्रोडक्ट है।

Mamaearth tree face wash ke fayde: मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश के फायदे:

यह प्रोडक्ट टर्मिनोलॉजिकल ट्रस्टेड है। Ph लेवल को बैलेंस करता है, फ्री ऑफ सल्फेट प्रोडक्ट है और आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस इसमें बिल्कुल भी नहीं है। सबसे ज्यादा इसमें एकवा, सोडियम क्लोराइड, लैवंडर ऑयल, ट्री टी ऑयल से बनाया गया है। Mamaearth टी ट्री फेस वॉश की फोम बहुत कम मात्रा में आती है क्योंकि इसमें नेचुरल इनग्रेडिएंट डाले गए हैं और इसकी खुशबू काफी  ज्यादा फ्रेश है। नीम और लैवंडर वाली  फ्रेगरेंस आती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है चेहरे पर बहुत ज्यादा ड्राई पैचेज है अपने चेहरे को मर्सराइज करने के लिए mama earth टी ट्री फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं।अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप अपने स्कीन के टेक्सचर को इंप्रूव करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Mamaearth tea tree face wash ka upyog kaise karen: मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश का उपयोग:

यह फेस वॉश आपको अपने गीले फेस पर लगाना है। फिंगर से मसाज करनी है। नोज और चिक पे भी आप अप्लाई कर सकते हो। इसके बाद आप इसे वोटर से अच्छे से वॉश कर लेना है।

मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश को दो-तीन हफ्ते यूज करने से पिंपल्स नहीं जाते उसको लंबे समय तक कम से कम 2 महीने तक यूज करना होता है तब जाकर आपको एक बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा। अगर आपमें पेशेंस है तभी आप यह फेस वॉश का उपयोग करें। और यह फेस वॉश पिंपल और एक्ने को कम करने मैं ज्यादा हेल्पफुल नहीं है। यह हम अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं हालांकि यह फेस वॉश के ऊपर लिखा हुआ होता है एक्ने को कम करता है, डार्क स्पॉट कम हो जाते हैं लेकिन पर्सनल एक्सपीरियंस से बताना चाहेंगे कि आपको पिंपल इतने कम होते हुए देखने को नहीं मिलेगे।

Mamaearth tea tree face wash ke nuksan: मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश के नुकसान:
अगर आप की स्कीन ऑयली है या फिर कॉन्बिनेशन है तब यह आप लोगों को बहुत ही इरिटेटिंग लगेगा क्योंकि हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि हमारी स्किन ऑइली तरह की दिखे। यह फेस वाश यूज करने से चेहरे के दाग धब्बे रिमूव नहीं होते।

मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश को जब हम शुरुआत में यूज करते हैं तो फेस पर बहुत सारे पिंपल्स आते हैं इसका मतलब यह है कि सबसे पहले चेहरे की गंदगी को बाहर निकालता है।

मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश यां कॉन्बिनेशन स्किन वालों को यह फेस वॉश यूज नहीं करना चाहिए। अगर आपकी स्किन ऑयली है तब आपको यह फेस वॉश का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि उसमें इनग्रेडिएंट्स ही लिखे हुए होते हैं कि टी ट्री लैवंडर ऑयल। ऑयल प्रेजेंट होंगे तब mamaarth टी ट्री फेस वॉश ऑइली स्किन वालों के लिए नहीं है।

FAQS: Mamaearth Face Wash

क्या मैं मामाअर्थ उबटन फेस वॉश डेली का उपयोग कर सकती हूं?

हाँ, आप मामाअर्थ उबटन फेस वॉश डेली का उपयोग कर सकती हैं।
यह फेस वॉश प्राकृतिक सामग्री से बना है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है। यह त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है।

कौन सा मामा अर्थ फेस वाश सबसे अच्छा है?

सर्वश्रेष्ठ मामाअर्थ फेस वॉश आपके व्यक्तिगत त्वचा प्रकार और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि कौन सा फेस वॉश आपके लिए सही है, तो एक त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना सबसे अच्छा है।

चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा होता है?

चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश वह होता है जो आपकी त्वचा के प्रकार और आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त हो। सभी प्रकार की त्वचा के लिए एक अच्छा फेस वॉश वह होता है जो हल्के, गैर-ज्वलनशील सर्फेक्टेंट से बना हो और इसमें कोई हानिकारक रसायन न हों। यह आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करता है, बिना इसे सूखने या जलन पैदा किए।

Leave a Comment