Birth Control Pills : अगर आप कपल है और आपको अभी अपने करियर पर ध्यान देना है ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करते है। काफी बार कपल प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नही करते है जिसके कारण भी उन्हें Birth Control Pills की जरूरत होती है। अगर आप एक महिला है और आप अभी प्रेगनेंट नही होना चाहती है तो आप इस समय भी Birth Control Pills का इस्तेमाल करती है। गर्भनिरोधक गोलियां को अगर ठीक तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह वरदान के तौर पर काम करते है। वही अगर आप इसे रूटीन बेसिस पर लेती जाती है तो इस Birth Pills के कई साइड इफेक्ट्स भी है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बर्थ पिल्स से जुड़ी हर तरह की जानकारी और आपके मन में आने वाले सवालों को दूर करने का प्रयास करेंगे। जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Birth Control Pills लेने के नुकसान क्या है?
ऐसे तो महिलाए आम तौर पर Birth Control Pills का इस्तेमाल करती ही है, हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर गर्भनिरोधक गोलियां का इस्तेमाल कर रही है तो आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए। अगर आप अपनी मर्जी से Birth Control Pills का इस्तेमाल करने लगते है तो इसके कई नुकसान होते है, जिसके बारे में हम आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में बताएंगे।
ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ता है
कई रिपोर्ट्स से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जो महिलाएं Birth Control Pills का इस्तेमाल करती है उनके शरीर में ब्लड क्लोट होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर आपको ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या है तो आपको गर्भनिरोधक गोलियां का सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए।
ब्रेस्ट मिल्क का कम बनाना
अगर आप Birth Control Pills का इस्तेमाल करती है तो ऐसी स्थिति में हो सकता है आपके ब्रेस्ट में अधिक दूध न बन पाए। इस गर्भनिरोधक गोलियां में एस्ट्रोजेन होता है जो आपके शरीर में दूध बनाने की प्रकिया को धीमा कर देता है।
मूड स्विंग्स का होना
जब आप लंबे समय तक Birth Control Pills का इस्तेमाल करने लगते है तो ऐसी स्थिति आपका मूड कभी भी बिगड़ जाता है। जिसके कारण आप अपने आस पास का माहौल भी खराब करती है। ऐसी स्थिति में आपको चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है।
क्या बर्थ कंट्रोल इनफर्टिलिटी को बढ़ाता है?
अगर आप Birth Control Pills का इस्तेमाल करती है तो यह आपके पिल्स के ब्रांड पर डिपेंड करता है कि आप इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रस्त होंगी या नही। आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब आप निरंतर रूप से गर्भनिरोधक गोलियां का सेवन करने लगती है तो ऐसी स्थिति में आप टेंपरेरी बेसिस पर बर्थ कंट्रोल पिल्स के कारण इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रस्त हो सकती है।
क्या हार्मोनल बर्थ कंट्रोल इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है?
जी हा, आप चाहे कोई सा भी Birth Control Pills ले वो आपके हार्मोनल लेवल को डिस्टर्ब करता ही है। जिसके कारण आप कुछ समय के लिए जरूरी हार्मोनल बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करके इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रस्त हो सकती है।
Read More: 7 इंग्रेडिएंट्स जिन्हें प्रेगनेंसी में नहीं करना है इस्तेमाल | Precautions during pregnancy in hindi
क्या बर्थ कंट्रोल फॉलिकल्स को कम करता है?
किसी भी महिलाए में फॉलिकल्स उनके बर्थ के समय ही तय हो जाते है। जिसके कारण जब आप जब आप लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोलियां का इस्तेमाल करने लगती है तो इस तरह से आप आपके फॉलिकल्स भी कम होने लगते है।
Read More: 9e5 Health Drink के फायदे और नुकसान
बर्थ कंट्रोल कब तक लेना चाहिए?
आपकों सबसे पहले हम यह सलाह देंगे कि आपको Birth Control Pills खुद से नही लेना चाहिए। आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और जब आप गर्भनिरोधक गोलियां निरंतर रूप से लेते है और आपको कई तरह के तकलीफ होती है तो ऐसी स्थिति में आपको यह सब चीजे डॉक्टर को जरूर बतानी चाहिए। डॉक्टर आपको जब तक बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के लिए कहते है आप तब तक गर्भनिरोधक गोलियां ले सकती है।
Read More: उम्र के हिसाब से नोर्मल शुगर लेवल कितना होना चाहिये
बर्थ कंट्रोल लेने पर प्रेगनेंट होने की संभावना कितनी होती है?
हम यह तो नही कह सकते कि आप Birth Control Pills लेंगे और उसके बाद आप प्रेगनेंट नही हो सकती है। ऐसा दावा करना बेवकूफी होगी। हम यह जरूर कह सकते है कि जब आप जन्म नियंत्रण पिल्स का इस्तेमाल करते है तो सबसे अधिक इफेक्टिव प्रोसेस है जिसके द्वारा आप अपने आप को pregnant होने से रोक सकते है।
Read More:
आपकी किडनी खराब हो रही है तो पता कैसे लगाये? | Kidney Failure In Hindi
ब्रोकली खाने के लाजवाब फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग | Health Benefits of Broccoli in Hindi
दुनिया की ये पांच फिश मानी जाती हैं सबसे हेल्दी | Healthiest Fish Of The World in Hindi