Best Foundation Brands: स्किन के लिये 5 बेस्ट फाउंडेशन के नाम 

Best Foundation Brands : आप अगर मेक अप करने के शौकीन है तो आपको तो इस बात की जानकारी होगी कि फाउंडेशन मेक अप के लिए कितना जरूरी है। फाउंडेशन आपके मेक अप को अच्छे से हाइलाइट होने पर मदद करता है। आप भी अगर अपने लिए एक फाउंडेशन को खरीदना चाहते है तो आज हम आपको Best Foundation Brands के बारे में बताएंगे। जो आज भारत में काफी पॉपुलर है।

Best Foundation Brands कैसे चुने?

Best Foundation Brands

  • आपको अपने स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • आप अगर फाउंडेशन ले रहे है तो आपको सूरज की रोशनी में फाउंडेशन का रंग देखना चाहिए।
  • आपकी स्किन अगर ऑयली है तो आपको ऑयल फ्री और मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको मॉइस्चराइजर से भरपूर्ण फाउंडेशन लेना चाहिए।

ये भी पढ़े : ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन

 5 Best Foundation Brands

  • मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट + पोर्सलेस लिक्विड फाउंडेशन ( Maybelline New York Fit Me Matte + Poreless Liquid Foundation) 

मेबेलिन आज के समय में सबसे अधिक लोकप्रिय फाउंडेशन ब्रांड हैं। यह मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट + पोर्सलेस लिक्विड फाउंडेशन 16 अलग अलग शेड्स में मौजूद है। आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को फिनिश लुक प्रदान कर सकते हैं। वही यह फाउंडेशन आपको मैट लुक आपको पिक्चर परफेक्ट बनाता हैं।

ये भी पढ़े : डार्क स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन 

  • लॉरियल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल लिक्विड फाउंडेशन ( L’Oreal Paris True Match Super Blendable Liquid Foundation)

इस लॉरियल के लॉरियल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल लिक्विड फाउंडेशन को इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही बनाया गया हैं। यह लॉरियल फाउंडेशन आपके मेक अप को नेचुरल लुक प्रदान करती है। इस फाउंडेशन के अंदर आपको ग्लिसरीन, विटामिन बी और विटामिन ई प्राप्त होते है जो आपके स्किन को पोषण प्रदान करते है।

ये भी पढ़े : सबसे अच्छा हर्बल लिप बाम कोनसा है?

  • वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन ( Wet n Wild Photo Focus Foundation)

आप अगर मेक अप करके कोई फोटोशूट या शादी समारोह में जा रही है तो आपके लिए वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन पहली पसंद होनी चाहिए। यह वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन आपके त्वचा को पिक्चर परफेक्ट लुक प्रदान करता है। यह ब्रांड भी इस बात के प्रति दावा करता है।

ये भी पढ़े : ड्राई स्किन के लिए नाईट क्रीम

  • लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन ( Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation)

Lakme का ब्रांड आज इंडिया में काफी फेमस है। चाहे फिर उनका ब्यूटी क्रीम हो या अन्य कोई मेक अप प्रोडक्ट। लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन को आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह लैक्मे 9 टू 5 वेटलेस मूस फाउंडेशन काफी छोटे पैक में भी आता है। जिससे आप कही भी आसानी से कैरी कर सकते है।

  • मैक स्टूडियो फिक्स फ्लूइड फाउंडेशन (MAC Studio Fix Fluid Foundation) 

हम लोग मेक अप प्रोडक्ट की बात करे तो उसमे हम लोग MAC ब्रांड का कोई नाम न ले। ऐसा होना संभव नहीं ही है। मैक स्टूडियो फिक्स फ्लूइड फाउंडेशन आपके मेकअप के लिए एक परफैक्ट बेस तैयार करता है। यह आपके चेहरे के स्किन पर भी काफी लंबे समय तक टिका हुआ रहता है। आप अगर प्रीमियम प्रोडक्ट ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Leave a Comment