5 Best Foundation For Oily Skin In Hindi – 2024 | ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

फाउंडेशन (foundation) त्वचा के रंग वाला एक सौंदर्य प्रसाधन है जो चेहरे पर लगाया जाता है। फाउंडेशन का उपयोग इवन टोन लाने के लिए किया जाता है। अगर चेहरे पर पिगमेंटेशन है, अंडर आई डार्क सर्कल्स है, जाईया है या फिर पिंपल के मार्क्स है तो इन सब को छुपाने के लिए फाउंडेशन का उपयोग किया जाता है।

फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए

आइए जानते है कुछ ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन के बारे में जो आपके बेहतर लुक देंगे।

Nyx total control drop foundation:

यह बहुत ही अच्छा लुक देता है साथ ही आप की स्कीन के कलर को भी मेंटेन रखते हुए बहुत ही अच्छा लुक देता है।  यह लॉन्ग लास्टिक फाउंडेशन है। यह हमारी स्किन पर नेचरल ब्लेंड हो जाता है।

यह ऑयली स्किन के लिये फाउंडेशन आप कॉलेज यां कोई भी इवेंट, पार्टी, वेडिंग फंक्शन जहां भी आप जाओ वहां आप इसके चार-पांच ड्रॉप्स अपनी स्कीन पर लगाकर जा सकते हैं यह आपको नेचरल लुक देगा। यह बहुत ही लाईक फाउंडेशन होता है। आपको लगेगा ही नहीं की अपने अपनी पर फाउंडेशन जैसा कुछ लगाया है।

यह फाउंडेशन आप जब अप्लाई करोगे तो आपकी खूबसूरती और भी बढ़ने वाली है।

 Read also:

How to use Apple Sider Vinegar In Hindi

Build your Immunity to Fight Covid 19 – Curry Leaves

Maybelline fit me matte & poreless foundation:

यह फाउंडेशन तो आप आंख बंद कर के ले सकते हो चाहे आपकी स्किन नॉर्मल हो, टाइट हो यां ऑइली स्किन हो यह हर टाइप की स्किन को सूट करता है। आपको अगर किसी फाउंडेशन पर इन्वेस्ट करना है विदाउट इनफ टू मच मनी तो यह फाउंडेशन परफेक्ट रहेगा।

यह अप्लाई करने में बहुत ही इजी रहता है। चाहे बिगनर हो यह बहुत हैवी नहीं दिखता लाइट ही दिखता है। आपको नेचरल लुक मिलता है अगर आप यह फाउंडेशन अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं।

ये फाउंडेशन कोई भी अप्लाई कर सकता है। चाहे वह बिग्नर हो, ऑफिस पर जाने वाले महिलाएं हो या फिर कॉलेज स्टूडेंट हो यह फाउंडेशन बहुत ही नेचुरल लुक आपको प्रदान करता है।

Read also:

dark-skin-foundation

Maybelline super stay full coverage foundation:

यह फाउंडेशन सिर्फ और सिर्फ ऑइली स्किन के लिए ही बनाया गया है। आप जो भी स्कीन पर अप्लाई करोगे तो थोड़ा सा हेवी फीलिंग लगेगा। यह फाउंडेशन ब्लेंड बहुत ही इजीली हो जाता है। इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है हल्का सा ऑक्साइड होता है। यह फाउंडेशन बहुत ही स्मूथ होता है।

लेकिन यह हर रोज कॉलेज, ऑफिस मैं लगाने जैसा फाउंडेशन नहीं है क्योंकि यह थोड़ा हैवी दिखता है।
अगर आप वेडिंग्स में जा रहे हो यां कोई इवेंट में जा रहे हो तब ये फाउंडेशन परफेक्ट रहेगा आपके लिए।

4 Best Vitamins for Glowing Skin in hindi – 2021

Milaniconceal+perfect foundation+concealer:

यह फाउंडेशन थोड़ा सा एक्सपेंसिव जरूर है। इसमें आपको 7 सेड मिल जाएंगे। यह फाउंडेशन आपको हेल्दी और नेचुरल लुक देगा। यह आपकी स्किन को बहुत ही अच्छे से कवर करता है। यह फाउंडेशन की एक ड्रॉप ही आपकी स्किन को कवर करने के लिए काफी है। यह फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद आपकी स्किन पर कंपलीमेंट जरूर मिलेंगे क्योंकि यह इतना हेल्दी और नेचरल ग्लो आपको देता है हर कोई आपसे जरुर पूछेगा आपकी नेचुरल स्किन के बारे में।

इस फाउंडेशन को आप 8 से 12 घंटे तक अपने फेस पर लगा कर रख सकते हैं।

लेकिन समर सीजन में यह फाउंडेशन सूट नहीं करता। इस फाउंडेशन को सिर्फ आप अपने डार्क सर्कल को कवर करने के लिए भी लगा सकते हैं।

यह ऑलराउंडर फाउंडेशन है चाहे आप इसे वेडिंग में लगाओ इवेंट्स में लगाओ यहां कॉलेज में लगाओ या फिर ऑफिस में लगाओ यह आपको नेचरल और हेल्दी लुक देता है।

Nayika skinshield anti pollution foundation:

जब आप यह फाउंडेशन अप्लाई करते हो तो फील होता है कि कुछ चेहरे पर लगाया है। यह फाउंडेशन सुपर मेड फिनिश है। और कम प्राइस में आपको यह फाउंडेशन मिल जाता है। आप इसे डार्क सर्कल या डार्क स्पॉट को कवर करने के लिए भी अपनी स्कीन पर अप्लाई कर सकते हैं यानी पूरे चेहरे पर न लगाकर जहां दाग धब्बे दिखे वहां लगाकर आप अपनी स्किन को मेंटेन कर सकते हैं। यह फाउंडेशन आप ऑफिस या कॉलेज में नहीं लगा सकते लेकिन कोई इवेंट मैरिज फंक्शन में आप इसे लगाकर अपनी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा सकते हैं। यह फाउंडेशन आप लगाते हो तो आपका मेकअप सुबह से लेकर शाम तक काफी अच्छा दिखने वाला है।

वेडिंग इवेंट के लिए आप इसे फुल कवरेज फाऊंडेशन की तरह अप्लाई करोगे तो बहुत अच्छा दिखेगा

यह  आप अपने स्कीन पर 16 से 18 घंटे तक इजीली रख सकते हो। बिल्कुल भी खराब नहीं होगा आपका मेकअप सुबह से लेकर शाम तक वैसे का वैसा ही रहेगा। यह फाउंडेशन आपको बहुत ही अच्छा लुक देता है।

Mousse foundation good for oily skin

ऑयली स्किन पर मोस्चराईज अप्लाई करने के बाद आप
Mousse foundation अप्लाई कर सकते हो। Mousse foundation की खूबी यह है कि फाउंडेशन अप्लाई करने पर प्राइमर जरूरत बहुत कम पड़ती है, क्योंकि उसका टेक्स्चर इतना ज्यादा बटर और स्मूथ होता है कि प्राइमर की जरूरत ही नहीं पड़ती।

मार्केट में बहुत सारे फाउंडेशन अवेलेबल है आप कोई भी Mousse foundation ले सकते हैं जैसे कि

लेकिन यह जरूरी है कि आपको सही शेड चुनते आना चाहिए आपके स्कीन के अकॉर्डिंग सही शेड चुनोगे तभी आपको फायदा होगा आपकी स्किन नेचरल दिखेगी।

Mousse foundation जितने भी बीगनरस या रोजाना अपनी लाइफ में अप्लाई करते हैं यह  स्पेशयली ऑइली स्किन वाले बहुत परेशान हैं जिन्हें नहीं पता है वह अपने लिए  ये Mousse foundation जरूर चुनकर देखें आपको बहुत ज्यादा इजी हो जाएगा और आपको बहुत अच्छा लगेगा, लाइक आपको ब्यूटी ब्लेंडर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस थोड़ा सा फाउंडेशन अप्लाई करो, ब्लेंड करो बस इतना ही करना है और आप खूबसरत स्किन पा सकते है। यह बहुत ही आसान फाउंडेशन होता है अप्लाई करना और देर तक टिकता है। आपको अपने बचत के अनुसार आप ले सकते हो और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हो।

How to perfectly apply foundation in Hindi:

सबसे पहले प्राइमर लगाना चाहिए। प्राइमर क्या होता है?
प्राइमर क्रीम होती है, जो हमारी स्किन को स्मूथ रखने का काम करती है और इससे हमारा फाउंडेशन अच्छे से फैल जाता है। प्राइमर थोड़ा सा स्टिक होता है, इसलिए वह फाउंडेशन को हमारी स्किन से चिपकाए रखता है इसलिए हमारा फाउंडेशन स्किन पर दिनभर टिका रहता है।

अब फाउंडेशन अप्लाई करना होता है। सबसे पहले आपको फाउंडेशन का शेड चेक करना चाहिए।

सबसे पहले अपने साफ हाथों पर थोड़ा सा फाउंडेशन ले अब इस फाउंडेशन के छोटे-छोटे डॉट अपने फेस पर अप्लाई करें।

अगर आपकी आंखों के नीचे कालापन है, डार्क सर्कल है तो आप अपनी आंखों के नीचे फाउंडेशन के 2 लेयर लगाएं।

अब फाउंडेशन को ब्लेंड करें। इसके लिए मेकअप स्पंज का इस्तेमाल करें। मेकअप स्पंज यूज करने से पहले इसे पानी में भिगोए। अब इसका एक्स्ट्रा वॉटर निकाल कर उसे अच्छे से स्कवीज करे। ऐसा करने से स्पंज में हल्की सी नमी आ जाती है और ये अच्छे से हमारे फाउंडेशन को ब्लेंड कर पाता है। अब इस स्पंज को अपनी स्किन पर हल्का – हल्का अपनी ब्लेंड करे।

How to choose Foundation:
अपनी त्वचा के अनुसार पूरी तरह मेल खाने वाला फाउंडेशन कैसे चुनना चाहिए?

  • आप अपनी स्किन टोन और स्किन टाइप से मैचिंग परफेक्ट फाउंडेशन का चुनाव कर सकते हैं।
  • आपकी स्किन नॉर्मल टाइप की है तो बाजार में मिलने वाले सारे फाउंडेशन आपकी स्किन को सूट करेंगे।
  • लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो उसके लिए सिरम फाउंडेशन या लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए।
  • अगर आपकी स्किन ऑइली है तो Mousse foundation पाउडर क्रीम फाउंडेशन का उपयोग करें।

 

फाउंडेशन के सही शेड का चुनाव कैसे करें?


हममें से ज्यादातर लोगों को प्रॉब्लम यहीं आती है कि हमारा फाउंडेशन बहुत पिंक लगता है, बहुत ज्यादा हो ब्राउन यां ऑरेंज दिखता है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या होती है कि फाउंडेशन लगाने के कुछ घंटे बाद ही वह हमारे चेहरे को डार्क यानी डल स्किन दिखने लगती है।

यह सब समस्याओं का समाधान क्या है इसके बारे में जानते हैं।

फाउंडेशन लगाने के कुछ घंटे बाद स्किन डार्क यां ब्लैक लगने लगती है। इसको कहते हैं ऑक्सीडेशन यानी कि आपका फाउंडेशन आपके चेहरे पर ओक्सीडाईट हो गया है। यह इस वजह से होता है कि इसमें जो नेचुरल ऑइल्स है वह फाउंडेशन के साथ मिलकर आसपास का एनवायरनमेंट है उसके साथ मिलकर फाउंडेशन के पिगमेंट को ऑक्सिडाइज करता है तो इसको रोकने के लिए दो तीन तरीके हैं आइए जानते हैं।

पहला तरीका यह है कि फाउंडेशन से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगाइए बाजार का रेडीमेड प्राइमर ले सकते हैं या फिर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फाउंडेशन जब आप लगा रहे हैं तो उसके बाद अपने फाउंडेशन को सेट करना ना भूलें। इसका मतलब यह है कि कोई भी कंपैक्ट पाउडर ले कर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे क्या होगा कि फाउंडेशन के ऊपर टॉप लाइन आपके कॉम्पेक्ट की होगी जो कि एनवायरनमेंट और फाउंडेशन को कांटेक्ट में आने ही नहीं देगी।

फाउंडेशन के सीट के चुनाव के लिए मैं आपको सजेस्ट करुंगी पहले अपना बजट डिसाइड करें वह 500 तक का लेना है यां 1000 तक का लेना है यां फिर उससे ज्यादा का लेना है  उस हिसाब से आप ऑनलाइन या आप अपने आसपास के स्टोर में जाएं और वहां पर आप जाकर देखें इनमें से कौन सा है आपकी स्किन के साथ बिल्कुल मैच करता हो और आपके चेहरे पर नेचरल लगता हो उस फाउंडेशन को आप चुने।

Read also:

How to use Apple Sider Vinegar In Hindi

How to get plump lips: 7 ways home remedies, makeup & lip exercises will make your lips look fullar in hindi – 2021 

लेखिका: Sabina Chauhan

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।


ऑयली स्किन पर कौन सा फाउंडेशन यूज़ करना चाहिए?

ऑयली स्किन पर ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए जो ऑयल को सोख ले और त्वचा को मैट लुक दें। ऐसे फाउंडेशन में सिलिकॉन, ज़िंक ऑक्साइड या टिटनियम डाइऑक्साइड जैसे ऑयल-बाउंडिंग इंग्रेडिएंट्स होते हैं।



फाउंडेशन में क्या मिलाकर लगाना चाहिए?

फाउंडेशन में कंसीलर मिलाने से फाउंडेशन की कवरेज बढ़ जाती है और चेहरे के दाग-धब्बे और निशान छिप जाते हैं। इसके अलावा, कंसीलर मिलाने से फाउंडेशन की टोन भी बेहतर हो जाती है।

फाउंडेशन रोज लगाने से क्या होता है?

त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। फाउंडेशन में मौजूद रसायन त्वचा की नमी को सोख सकते हैं, जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है।

Leave a Comment