7 Best Dry Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream | ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छी नाइट क्रीम कौन सी होती है

Dry Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream : अगर आप अपनी त्वचा की देखरेख करते है तो केवल डे क्रीम से काम नही चलेगा आपको अपने त्वचा के अनुसार नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो ड्राई स्किन के लिये सबसे बेस्ट  क्रीम (cream for dry skin) कोनसी है? इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन 7 ड्राई स्किन के लिए बेस्ट नाइट क्रीम (dry skin ke liye sabse achhi night cream)  के बारे में बताने का प्रयास करेंगे तो आपकी त्वचा को नया रूप प्रदान करेगी। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Dry skin ke liye sabse achhi night cream

सर्दी में ड्राई स्किन के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट है? – 

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream मुख्य तौर पर सभी नेचुरल सोर्स से मिल कर बना है जैसे नींबू, गेहूं, टमाटर। Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream आपके डल त्वचा को वापिस से रिजूविनेट करती हैं और आपके त्वचा को स्वस्थ बनाने में सहायक होता है।

 

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream के अंदर जो नींबू होता है तो आपके आपके त्वचा पर एंटीसेप्टिक के तौर पर काम करता है और आपके त्वचा को नेचुरल रूप से ब्लीचिंग प्रदान करता है। जिससे त्वचा की रंगत में निखार आ जाता हैं और आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स से आपको मुक्ति प्रदान करता है।

ये भी पढ़े :👇

बालों के लिए मेथी दाना के जबरदस्त फायदे

ड्राई स्किन के लिये सबसे बेस्ट क्रीम कोनसी है? – Dry Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream के अंदर मौजूद गेहूं आपके त्वचा को सन बर्न से होने वाले इफेक्ट्स से राहत पहुंचाता है और आपके त्वचा पर मौजूद काले दाग को कम करता है। Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream में ग्लाईकोलिक एसिड मौजूद होता है तो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक माना जाता है।

बेस्ट आयुर्वेदिक फेस क्रीम फॉर ड्राई स्किन 

Biotique Advanced Ayurveda Bio WheatGerm Nourishing Night Cream

Biotique Advanced Ayurveda Bio WheatGerm Nourishing Night Cream कई तरह के प्राकर्तिक चीजों से मिलकर बना है जैसे अंकुरित, गेहूं, बादाम तेल, गाजर और सरसो के तेल और सूरजमुखी के तेल से मिलकर बना हैं। Biotique Advanced Ayurveda Bio Wheat Germ Nourishing Night Cream को हाइली न्यूट्रीशियस बनाने के लिए विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन ई के सोर्स से बना होता है।

 

Biotique Advanced Ayurveda Bio WheatGerm Nourishing Night Cream का दावा है कि वो आपके त्वचा को डल से वापिस नेचुरल रूप से ग्लो करने में सहायक माना जाता है। Biotique Advanced Ayurveda Bio Wheat Germ Nourishing Night Cream आपके त्वचा की इंटेंसिटी को बरकरार रखने में सहायक होता है और आपके त्वचा को जवा रखने में भी सहायक माना जाता है।

 

नाइट में कौन सी क्रीम लगा कर सोना चाहिए?

Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Night Cream

Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Night Cream को रूखी त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन नाइट क्रीम माना जाता हैं। Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Night Cream के इस्तेमाल करने से लोग यह मानते है कि यह नाइट क्रीम आपके त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा देती है।

 

Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Night Cream ना सिर्फ एक नाइट क्रीम के तौर पर काम करती है बल्कि आपके लिए एंटी एजिंग क्रीम के तौर पर भी कार्य करती है। साथ ही साथ Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Night Cream में Niacinamide जो विटामिन बी 3 का एक प्रकार है वो मौजूद होता है।

 

जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक होता है और ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस Lakme Absolute Youth Infinity Skin Sculpting Night Cream को एक महीने तक लगातार इस्तेमाल करते है तो यह आपके त्वचा की रंगत और आपके त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में सहायक माना जाता है। यह ड्राई स्किन के लिये (dry skin ke liye sabse achhi night cream) अच्छी होती है।

ये भी पढ़े 👇

चेहरे की जाइयों को हटाने के लिये कोनसी क्रीम लगाये

रूखे चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream

Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता हैं। Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है जो आपके त्वचा को हाइड्रेट रखने में सहायक होता है और इस Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream की खुश्बू भी आपको फ्रेशनेस का अहसास दिलाती है।

 

यह Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream आपके त्वचा पर प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई करने में भी सक्षम माना जाता है। यह Lotus Herbals Nutranite Skin Renewal Nutritive Night Cream आपके त्वचा को मुलायम और कोमल रखने में सहायक माना जाता है।

 

रूखी त्वचा के लिये बेस्ट क्रीम – Dry Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream 

Plum Grape Buckthorn Nurturance Night Cream

Plum Grape Buckthorn Nurturance Night Cream आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है अगर आप ड्राई स्किन के लिए नाइट क्रीम चुन रहे है। Plum Grape Buckthorn Nurturance Night Cream यह दावा करती है कि यह नाइट क्रीम आपके त्वचा के रूखेपन को कम करने में सहायक होती है और Plum Grape Buckthorn Nurturance Night Cream विटामिन सी, विटामिन डी जैसे अन्य सोर्स से मिल कर बना है।

 

Plum Grape Buckthorn Nurturance Night Cream आपके त्वचा को पोषण देने के साथ साथ आपके त्वचा को हेल्थी भी रखती है। यह Plum Grape Buckthorn Nurturance Night Cream काफी लाइट नाइट क्रीम होती हैं जो आपके त्वचा में पर ज्यादा चिपकन का अहसास भी नही देती है।

 

एंटी एजिंग के लिये नाईट क्रीम – anti aging dry skin ke liye sabse acchi night cream

Fortes Essential Night Treatment Cream 

Fortes Essential Night Treatment Cream अन्य नाइट क्रीम के मुताबिक थोड़ी महंगी क्रीम है और यह Fortes Essential को एक लग्जरी ब्रांड माना जाता है। Fortes Essential Night Treatment Cream को ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए अच्छे सोर्स से तेल को निकाला जाता है।

 

Fortes Essential Night Treatment Cream यह दावा करती है कि यह आपके त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे जड़ी बूटी का इस्तेमाल करती है। यह Fortes Essential Night Treatment Cream ना सिर्फ एक नाइट क्रीम के तौर पर कार्य करती है बल्कि एंटी एजिंग क्रीम के तौर पर भी काफी फायदेमंद साबित होती है।

Dry Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream Skin Ke Liye 

Neutrogena Light Night Cream Non Comedogenic

Neutrogena Light Night Cream Non Comedogenic रूखी त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन नाइट क्रीम मानी जाती है। Neutrogena Light Night Cream Non Comedogenic को लगाने के बाद ऐसा माना जाता है कि यह आपकी त्वचा को 8 घंटो तक मॉश्चराइज रखती है।

Neutrogena Light Night Cream Non Comedogenic आपके त्वचा पर मौजूद फाइन्स लाइंस को भी हटाने में सक्षम माना जाता हैं। साथ ही साथ यह Neutrogena Light Night Cream Non Comedogenic आपके त्वचा को मुलायम रखने में सहायक माना जाता है।

 

निष्कर्ष :

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ड्राई स्किन के लिये क्रीम (dry skin ke liye sabse achhi night cream)  के बारे में विस्तार से वर्णन किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल सहायक लगेगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं।

 

FAQ : Dry Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream

20221102 104343

 

चेहरे के लिये सबसे अच्छी नाईट क्रीम कोनसी है?

चेहरे के लिये सबसे अच्छी नाईट क्रीम हमने आपको ऊपर के सेक्शन मे बताई है आप अपने बजट के अनुसार चुन सकती है।

रात में कौन सी नाइट क्रीम लगानी चाहिए?

रात मे आप घर की बानी नाईट क्रीम यां फिर लोटस की नाईट क्रीम लगा सकते है।

क्या नाइट क्रीम झुर्रियों में मदद करती है?

जी हां अगर आपको झूर्रिया है तों नाईट क्रीम लगाने से झूर्रिया कम होती है।

Leave a Comment