Vitamin C Toner घर पर बनाने के आसान उपाय 5 स्टेप्स फ़ॉलो करके चुटकीयों में तैयार करें अपना टोनर

Vitamin C Toner : अगर आप अपनी स्किन की अच्‍छे से देखभाल करना चाहती है तो आपके लिए DIY विटामिन सी टोनर एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। विटामिन सी में एंटीऑक्‍सीडेंट के गुण होते है जो आपकी स्किन को तरोताजा और चमकदार बनाये रखते है। इसके अलावा विटामिन सी आपके चेहरे से काले धब्‍बो को मिटाने के लिए काफी प्रभावशाली रहता है। अगर आप घर पर खुद ही विटामिन सी टोनर बनाना चाहती है। तो इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि आप खुद अपने घर पर भी विटामिन सी टोनर कैसे बना सकती है।  

घर पर विटामिन सी टोनर बनाने के लिए नीचे बताये गये स्‍टेप्‍स को फालो करना होगा 

Vitamin C Toner
Vitamin C Toner

Step 1: सबसे पहले जरूरी सामग्री जमा करे 

अपना खुद का विटामिन सी टोनर बनाने के लिए इन सब चीजो की जरूरत पड़गी।

  •  1 बड़ा चम्मच विटामिन सी पाउडर (एस्कॉर्बिक एसिड)
  • 1/4 कप विच हेज़ल
  • 1/4 कप फ़िल्टर पानी
  • एक छोटी कांच की बोतल

Step 2: सामग्री को मिलाएं

  • एक साफ कांच के कटोरे में विटामिन सी पाउडर और फ़िल्टर पानी को मिलाये।
  • फिर इस मिश्रण को इतना हिलाये कि विटामिन सी पानी में पूरी तरह से घुल जाये। 
  • जब ये पूरी तरह से घूल जाये तो इसमे विच हेज़ल डालें और मिलाने के लिए अच्छी तरह हिलाएँ।

Read Also: Healthy Food: हमेशा जवां दिखना चाहते हैं? आज से ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

Step 3: मिश्रण को बोतल में डाले 

  • इस मिश्रण को अब आपको बोतल में डालना है इसके लिए आप फनल का सहारा ले सकते है। 
  •  टोनर स्थानांतरित करने से पहले ये देख ले कि बोतल साफ और एकदम सूखी हुई  हो।

Step 4: अच्छी तरह हिलाएं

  • जब बोतल भर जाये तो इस बोतल का ढक्‍कन लगायते कुछ देर तक हिलाये। 
  • आपको इस मिश्रण को इतना शेक करना है कि लगे ना कि आपने बोतल में कोई मिश्रण किया है।
  • अगर आप ऐसा करते हो तो आपका विटामिन सी काफी असरदार हो जाता है। 

Read Also: Skin Care Tips : चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के लिए घर पर ही बनाये ख़ास फेशियल, पार्लर का बचेगा खर्चा

Step 5: ऐसे इस्‍तेमाल करे 

  • अपने डीआईवाई विटामिन सी टोनर का उपयोग करने के लिए आप एक कॉटन पैड का इस्‍तेमाल कर सकते है। 
  • इसको आपको अपनी  आंखों के क्षेत्र से बचाते हुए इसे अपने साफ चेहरे और गर्दन पर धीरे से लगाना है। 

स्पेशल टिप्स 

  • अपने विटामिन सी टोनर की शक्ति को बनाए रखने के लिए आपको इसे सीधी धूप में रखना है।  
  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको विटामिन सी टोनर का कोई रिएक्‍शन नही होता है। अपने चेहरे पर टोनर का उपयोग करने से पहले अपनी त्वचा के एक छोटे से हिस्‍से पर इसका इस्‍तेमाल करे।

 

 

Leave a Comment