Touchless Lasik : चश्मा ऐसे तो हमारे आंखो को काफी प्रोटेक्शन प्रदान करता है। लेकिन काफी लोग चाहते है कि उनके आंखो से चश्मा हट जाए। जिसके पीछे कई तरह की वजह होती है। हम आज इन वजह पर प्रकाश नही डालेंगे आज हम आपको एक ऐसे सर्जरी के बारे में बताएंगे। जिसमे आपको की सर्जरी के दौरान आपको ना पट्टी लगानी होती न ही कोई दवाई खानी होती है। आप आसानी से अपने चश्मे को अपनी आंखो से हमेशा के लिए दूर कर सकते है। आज हम आपको Touchless Lasik Surgery के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
Touchless Lasik Surgery से पहले क्या होता है?
जब आप किसी भी eye centre में जाते है तो वहा आपके आंखो की जांच की जाती हैं। आपके आंखो में मौजूद iris की स्थिति देखी जाती हैं। Cornea को देखा जाता है साथ ही साथ यह देखा जाता है कि आपकी आंखों में ड्राइनेस तो नही है। अगर आपकी आंखों में ड्राइनेस होती है तो आपको कुछ दवाइयां दी जाती है। जिसके बाद ही आप इस Touchless Lasik Surgery को करवा पाने में सक्षम हो पाते है। अंत में आपके चश्मा का क्या नंबर होता है वो जांचा जाता हैं।
ये भी पढ़े : हमेशा के लिए चेहरा गोरा कर पाएंगे इन घरेलू उपायों से
Touchless Lasik Surgery क्या होता है?
इस Touchless Lasik Surgery की बात करे तो यह आपके आंखो पर से चश्मा हटाने के लिए सबसे एडवांस्ड सर्जरी है। इस Touchless Lasik Surgery के दौरान पेशंट को सर्जरी मशीन के सामने लेट जाता होता है जिसके बाद पेशंट को कहा जाता है कि आपको आंखो से लाल रंग के डोट को देखना है। जब आप उस लाल रंग के डोट को ठीक ढंग से देखते रहते है तो उस मशीन से जो लेजर के रेस निकलते है वो आपके आंखो के cornea को वापिस से reshape कर देते है।
ये भी पढ़े : डीआईपी डाइट (DIP) लेने के फायदे और सही तरीका क्या है?
इस Touchless Lasik Surgery को करवाने के किसी तरह का कोई दाग या निशान भी आपके आंखो के आस पास नही बनता है। इस Touchless Lasik Surgery को करवाने के बाद आपकी आंखे पूरी तरह से ठीक ही जाती है।
कौन लोग यह Touchless Lasik Surgery करवा सकते है?
- यह टचलेस लासिक सर्जरी वो सभी लोग करवा सकते है जो चश्मा पहनते है और उनकी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में है।
- अगर आपकी cornea काफी पतली हो गई है तो ऐसी स्थिति में भी आप लोग टचलेस लासिक सर्जरी करवा सकते है।
ये भी पढ़े : जुर्रियों का सही और सरल ईलाज
क्या चश्मे का नंबर बढ़ने और घटने पर यह Touchless Lasik Surgery करवा सकते है?
जी नही, चाहे आपके चश्मा का नंबर बढ़ रहा है या घट रहा है। आप दोनो ही स्थिति में यह Touchless Lasik Surgery नही करवा सकते है। आप इस टचलेस लासिक सर्जरी को तब ही करवा सकते है जब आपके चश्मे का नम्बर साल भर से एक जैसा ही हो।
- टचलेस लासिक सर्जरी करवाने के बाद चश्मा वापिस भी लग सकता है ?
ऐसा पूरी तरह से मना नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप टचलेस लासिक सर्जरी करवा लेते है तो आपको वापिस से चश्मा लगने की संभावना tends to zero हो जाता है। लेकिन बिल्कुल जीरो ही जाएगा हम ऐसा नही कह सकते है।
ये भी पढ़े : कमल ककड़ी की तासीर क्या होती है ? इसके फायदे और नुकसान क्या है?
- Touchless Lasik Surgery की कीमत क्या है ?
भारत में Touchless Lasik Surgery करवाने का खर्चा कुछ 60 से 70 हजार के बीच में रहेगा। जो अलग अलग eye center में अलग अलग हो सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।