कमल ककड़ी की तासीर क्या होती है ? इसके फायदे और नुकसान क्या है? | Kamal Kakdi Ke 3 जबरजस्त फायदे

Kamal Kakdi : कमल ककड़ी को अंग्रजी में Lotus Stem कहते हैं। कमल ककड़ी को आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर सब्जी माना जाता हैं। लेकिन अधिकतर लोग इसे अपने डाइट में नही जोड़ते है जिसके चलते कमल ककड़ी के बारे में अधिकतर लोगो को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी ही नहीं हैं। अगर आप भी कमल ककड़ी (kamal kakdi) के तासीर और उसके फायदे, नुकसान और गुण के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते है।

Kamal Kakdi

कमल ककड़ी में मौजूद तत्व

कमल ककड़ी (kamal kakdi) में कई तरह के तत्व मौजूद होते है, जिसमे से कुछ के बारे में हमने नीचे टेबल के माध्यम से बताया हुआ है,

तत्वPer 100 gram
कैलोरीज़86
प्रोटीन1.54 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट15.5 ग्राम
कैल्शियम26 mg
मैग्नेशियम21 mg
पोटेशियम352 mg
फॉस्फोरस76 mg
आयरन0.87 mg

 

Read Also : कैसे पूरा करे 8 घंटे की नींद सिर्फ 2 घंटे मे

कमल ककड़ी की तासीर क्या होती है?

कमल ककड़ी की तासीर (kamal kakdi ki tasir) अन्य सब्जियों के समान ही होती है। हर सब्जी में किसी न किसी तरह के गुण मौजूद होते है लेकिन कमल ककड़ी में कई सारे गुण एक ही सब्जी में उपलब्ध होती हैं। जिसके कारण कमल ककड़ी को हेल्थी (health benifits of Lotus Stem) माना जाता है। अगर आप कमल ककड़ी के गुण के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए।

कमल ककड़ी के गुण क्या है?

word image 20067 2

कमल ककड़ी के कई गुण है जिसमे से हम आपको कुछ गुणों के बारे में आर्टिकल के इस सेक्शन में बताएंगे।

Read Also : कमर दर्द के लिए अपनाए ये 10 देसी नुस्खे, पुराने से पुराना दर्द भी दूर होगा

 

  • एंटी ऑक्सीडेंट गुण

कमल ककड़ी के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो आपकी त्वचा को हेल्थी और स्वस्थ रख पाने में सक्षम माना जाता है। अगर आप निरंतर रूप से कमल ककड़ी का इस्तेमाल करते है तो यह आपके गट हेल्थ और चेहरे की त्वाचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है।

  • एंटी इंफ्लेमेटरी गुण

इस कमल ककड़ी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते है। यह एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण आपके लिवर इन्फेक्शन की समस्या को खत्म करने में काफी सहायक में जाते है।

Read Also: दही के फायदे, गुण और नुकसान 

 

कमल ककड़ी के फायदे क्या है ? – Lotus Stem Ke Fayde

कमल ककड़ी (Lotus Stem) के कई फायदे है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है,

  • पेट के अल्सर में सहायक

अगर आपके पेट में अल्सर आता है तो आपको कमल ककड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए। इस कमल ककड़ी (kamal kakdi) में एंट्री ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते है जो गैस्ट्रो प्रोटेक्टिबिटी को बढ़ाते है। जिससे आपको पेट के अल्सर से जुड़ी समस्या से राहत प्राप्त होता है।

 

  • डायबिटीज को कंट्रोल करे

अगर आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया है तो आप कमल ककड़ी (kamal kakdi) का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके शरीर में ग्लूकोज का लेबल कंट्रोल करता है।

 

Read Also : अनेक बीमारियों का 100% समाधान है लौंग 

  • डाइजेशन और वजन कम करने में मदद

कमल ककड़ी में फाइबर्स मौजूद होते है जो आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को अच्छा रखते है। साथ ही साथ कमल ककड़ी (kamal kakdi) मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

 

कमल ककड़ी के नुकसान क्या है? – Kamal Kakdi Ke Nuksan

कमल ककड़ी (Lotus Stem side effects) के ऐसे कोई नुकसान नही है। ऐसा माना जाता है 10 में से किसी 1 व्यक्ति को कमल ककड़ी (kamal kakdi) खाने के बाद एलर्जी होती है। यह एक मात्र नुकसान है जो आपको कमल ककड़ी खाने से हो सकता है।

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Read Also :

उम्र के हिसाब से नोर्मल शुगर लेवल कितना होना चाहिये

सबसे अच्छे कुकिंग ऑयल नाम की लिस्ट 

भारत के युवां इन कारणों से हो रहे हैं हार्टअटैक का शिकार

 

Leave a Comment