[Top 4] Dark Circle Ke Liye Best Cream | सबसे अच्छी डार्क सर्कल हटाने वाली क्रीम

Dark Circle Ke Liye Best Cream: डार्क सर्कल आज के स्ट्रेस और भाग दौड़ भरी जिंदगी में होना एक आम बात हो चुकी है। अगर आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार के डार्क सर्कल नही है तो आज के समय में आप काफी लकी समझ सकते हो अपने आप को। लेकिन एक रिसर्च से पता चला है कि आज के समय में लगभग 70 प्रतिशत लोगो को आँखों के नीचे काले घेरो की शिकायत होती है जिसकी वजह से अब बाजार में डार्क सर्कल्स क्रीम (dark circle ke liye best cream) भी मार्किट में मिलने लगी है।

Dark Circle Ke Liye Best Cream

डार्क सर्कल के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है? Dark Circle Ke Liye Best Cream konsi Hai 

अगर आपको डार्क सर्कल्स है और आप जानना चाहते है कि वर्तमान में कौन सी क्रीम सबसे बेस्ट डार्क सर्कल्स क्रीम  (dark ki cream) है तो इसको ढूंढना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यहीं बताने का प्रयास करेंगे कि कौन सी क्रीम बेस्ट है (dark circle ke liye best cream)  डार्क सर्कल को हटाने के लिए जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

डार्क सर्कल के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट Dark Circle Ke Liye Best Cream List

#1. बायोटिक बायो सीवीड रिवाइटलाइजिंग एंटी-फटीग आई जेल

Dark Circle Ke Liye Best Cream

check price

बायोटिक कंपनी की यह क्रीम आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है अगर इसका इस्तेमाल आप डार्क सर्कल्स को हटाने के साथ साथ आंखो के नीचे होने वाले सूजन को हटाने के लिए भी कर सकते हो।

इस क्रीम की बात करे तो यह क्रीम समुद्री घास, पुनर्नवा, खीरे का रस, बादाम का तेल, शहद और जायफल के तेल को अच्छे से मिलाकर बनाया गया है। इस क्रीम में मौजूद समुद्री घास आपके चेहरे को हर प्रकार के नर्टिएंट्स प्राप्त करने में भी सहायक होती है।

फायदे

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह एक नेचुरल प्रोडक्ट तो इसके ऐसे कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं।

गर्मी में लगाने से आपकी आंखों और उसके नीचे के हिस्से को कूलिंग भी देता है।

अगर आप काफी थक गए है तो आपकी आंखो को आराम भी पहुंचता है।

नुकसान

आंखों के आस पास के हिस्से में बहुत ज्यादा ध्यान से लगाना चाहिए क्योंकि अगर आंखों के इंटरनल पार्ट्स में गया तो रेडनेस और जलन हो सकती है।

इस क्रीम की फ्रेगरेंस से कभी कभी लोगो को परेशानी भी होती है।

#2. मामाअर्थ बाय बाय डार्क सर्कल्स, अंडर आई क्रीमDark Circle Ke Liye Best Cream

check price

मामाअर्थ की यह अंडर आई क्रीम भी काफी बेहतर डार्क सर्कल क्रीम (dark circle ke liye best cream) में से एक हैं। यह क्रीम आपके काले दाग़ और चेहरे पर मस्से से भी आपको राहत पहुंचाता है।

मामाअर्थ की यह क्रीम खीरे के अर्क, डेजी फ्लावर एक्सट्रैक्ट, पेप्टाइड्स और हॉकवीड एक्सट्रैक्ट से मिलकर बनी है। ये प्राकृतिक सामग्रियां आपके स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाकर स्किन को युवा और झुर्रियां से मुक्त बना सकती हैं।

फायदे

मामाअर्थ की यह क्रीम चेहरे पर झुर्रियां को आने से रोकती है।

इस क्रीम का इस्तेमाल दोनो की जेंडर के लोग कर सकते है चाहे फिर वो मेल हो या फीमेल।

आपके आई पफनेस को कम कर आंखों की स्किन को और अधिक ब्राइट और उज्जवल चमक देने में सक्षम होता है।

नुकसान

आंखों के इनर लाइनिंग पर ध्यान से लगाना चाहिए वर्ना आपके आंखो में जलन हो सकती है और कुछ देर के लिए आपको अनकंफर्टेबल महसूस हो सकता है।

#3. हिमालया हर्बल्स अंडर आई क्रीम

Dark Circle Ke Liye Best Cream

check price

जिन जिन लोगों ने इस क्रीम का इस्तेमाल किया है उनका मानना है कि यह क्रीम आपके (dark circle ke liye best cream) डार्क सर्कल्स को 80 प्रतिशत तक कम कर सकती है अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल लगातार चार हफ्ते कर लेते है। हिमालया की यह क्रीम आपके आंखो के आस पास के डब्बे को हटने में पूरी तरह सक्षम है साथ ही साथ आपकी स्किन को मुलायम और चमकदार भी बनाती है।

फायदे

आपके स्किन को मोस्चराइज भी करती है।

एक महीने के अंदर जुरिया और डार्क सर्कल्स     (dark circle ke liye best cream) को कम करने में सक्षम है।

ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल नही हुआ इससे बनाने में तो केमीकली लाइट है तो आपके इनर लाइनिंग को भी कोई ज्यादा परेशानी नहीं है।

नुकसान

इस क्रीम की कोई भी ऐसा साइड इफेक्ट नहीं है।

गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम 

मानसून स्किन केयर टिप्स इन हिंदी

गोरा होने के लिये क्या खाये

#4. लॉरियल पेरिस रेविटालिफ्ट लेजर एक्स 3 ट्रांसफॉर्मिंग आई क्रीम

Dark Circle Ke Liye Best Cream

लॉरियल की यह क्रीम दिखने से लेकर काम करने में भी  काफी फायदेमंद है। यह क्रीम ना सिर्फ एक क्रीम है बल्कि यह आपके आंखो को मसाज भी करती है। यह क्रीम आपके असली उम्र को छुपाने में भी सहायक है इसलिए यह क्रीम एक  एंटी एजिंग क्रीम के तौर पर भी इस्तेमाल की जाती हैं।

फायदे

लॉरियल की यह क्रीम आपके आंखो के नीचे के टेक्सचर को निखारने और आंखों के नीचे के हिस्से में होने वाली सूजन को भी कम करती है।

आपके स्किन को एक अलग ही प्रकार की ग्लो देती है।

आपके चेहरे पर होने वाले झुर्रियों को भी कम करती है।

नुकसान

कभी कभी किसी किसी व्यक्ति को यह क्रीम सूट नही करती है तो उनके स्किन पर रेडनेस और इचिंग होती है।

डार्क सर्कल हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कैसे चुने ?

डार्क सर्कल को हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम (dark circle ke liye best cream) चुनने के लिए आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना होगा जो हमने नीचे बताया हुआ है,

स्किन टाइप

आपकों किसी भी प्रकार की डार्क सर्कल्स क्रीम (dark circle ke liye cream) खरीदने से पहले अपने स्किन टाइप का ख्याल जरुर रखना चाहिए। आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको ऑयली क्रीम नही खरीदना चाहिए। वही अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो आप एक्स्ट्रा मॉइस्चराइजिंग वाली क्रीम भी खरीद सकते है।

प्रोडक्ट लेबल पढ़ें 

आपकों किसी भी प्रकार की क्रीम खरीदने से पहले क्रीम के लेबल को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है जिसमे कम केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपको वही क्रीम लेनी चाहिए।

सर्टिफाइड प्रोडक्ट खरीदें 

आपको हमेशा किसी भी प्रकार की क्रीम को खरीदने से पहले यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) या व फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा सर्टिफाइड प्रोडक्ट के लाइसेंस को देखना चाहिए उसके बाद ही किसी भी क्रीम को खरीदना चाहिए।

निस्कर्ष:

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक अच्छे डार्क सर्कल्स क्रीम (dark circle ke liye best cream) के विशेषता के बारे में बताया साथ ही साथ कुछ क्रीम के बारे में विस्तार से बताने का भी प्रयास किया है और डार्क सर्कल क्रीम को कैसे चुने उसके बारे में भी आपको बताने का प्रयास किया है। अगर उसके बावजूद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

1 thought on “[Top 4] Dark Circle Ke Liye Best Cream | सबसे अच्छी डार्क सर्कल हटाने वाली क्रीम”

Leave a Comment