The Best Skin Whitening Cream In Hindi: बहुत से लोग अपने फेस और हाथ पैरों के साथ-साथ पूरी बॉडी को गोरा, साफ और कोमल करना पसंद करते हैं। पूरी बॉडी को गोरा करने के लिए दो तरीके हैं:
1) आप घर पर नेचुरल चीजों का लेप बनाकर पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं।
2) आप इसके लिए फेयरनेस सॉप यूज कर सकते हो, गोलियां या कैप्सूल खा सकते हो या फिर इंजेक्शन लगवा सकते हैं।
वैसे प्रिंसिपल के तौर पर यही कहेंगे कि ईश्वर ने हमें जैसा रंग दिया हो उससे हम संतुष्ट रहे। स्किन की अच्छी देखभाल करके उसे साफ, कोमल और चमकदार रखें।
फिर भी गोरे होने की चाह में लोग अपनी स्कीन को खराब कर लेते हैं। इसीलिए हम आपको आज गोरे होने के लिए (The Best Skin whitening Cream) सबसे सही और सुरक्षित तरीका बताने जा रहे हैं। इसलिए इस पोस्ट को अंतत जरूर पढियेगा।
ये भी पढ़ें :
- ये 4 विटामिन आपकी स्कीन को गोरा और चमकदार बनाते है
- Tejasswi prakash Beauty Secrates In Hindi
- ये है मौनी रॉय के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स आप भी बिना मेकअप पाए ग्लोइंग
चलिए अब जानते स्किन को गोरा करने वाली क्रीम (The Best Skin whitening Cream In Hindi) के बारे में जिन्हे बनाने में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते, कोई ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं और ना ही किसी डॉक्टर से पर्ची लिखवाने की जरूरत है।
आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर Japanese The Best skin whitening Cream (गोरा होने की क्रीम) यह दावा करती है कि एक ही बार अप्लाई करने पर वह आपको गोरा रंग दे देती है क्या यह वाकई में मुमकिन है?
जी, हां दोस्तों आज हम आपको वही क्रीम मात्र ₹20 बनाना सिखाएंगे शायद ₹20 से भी कम कॉस्ट (Best Whitening Cream) आपको पड़ेगी लेकिन फर्स्ट एप्लीकेशन में ही आपको मिलेगा गोरा निखार।
गोरा होने की आयुर्वेदिक क्रीम (The Best Skin Whitening Cream In Hindi)
दोस्तों आपको एक पेन लेना है। इसमें 1/4 कप चावल डाले। चावल के अंदर एक बड़ा गिलास पानी ऐड करना है। अब इसे गैस पर धीमी आंच पर पकने के लिए रख देना है। तब तक पकाना है जब तक कि यह चावल half cook ना हो जाए। पूरी तरीके से आपको चावल को नहीं पकाना है।
अब इसे half cooked rice मैं एक कप कच्चा दूध डालना है। दूध इसलिए ऐड करना है क्योंकि दूध में लेक्टिड एसिड होता है। अब इसे लो फेम पर पकने के लिए छोड़ दें। 5 मिनट के बाद यह राइस रेडी हो जाते हैं। अगर आप इसमें दूध नहीं ऐड कर सकते हैं तो पानी भी डाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
राइस के ठंडा होने के बाद आपको इसे grind कर लेना है एक बढ़िया सा पेस्ट बना लेना है। grind अच्छे से नहीं हो पाएगा जब आप उसमें पानी या दूध ऐड नहीं करते हैं तो इससे आप इसमें थोड़ा सा दूध यां पानी डालकर अच्छे से ग्राइंड कर सकते हैं।
अब इस पेस्ट में एक चम्मच ग्लिसरीन ऐड करना है ग्लिसरीन आपकी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करने का काम करती है।
अब एक चम्मच इस पेस्ट में आलमंड ऑयल ऐड करना है। पुराने जमाने से ही बादाम का तेल त्वचा को निखारने में बहुत अच्छे से काम करता है। क्योंकि बादाम में विटामिन D, विटामिन E विटामिन D, विटामिन E और Vitamin A होता है। (The Best Skin Whitening Cream) जोकि स्किन को हेल्दी बनाने का काम करता है। इसीलिए ऑटोमेटिकली स्किन का रंग भी निखरने नहीं करता है।
अब इस मिश्रण में विटामिन ए कैप्सूल ऐड करना है। विटामिन ए काफी सारे ब्यूटी और व्हाइटनिंग स्किन प्रोडक्ट में डाला जाता है। विटामिन ई कैप्सूल इसीलिए डाला जाता है क्योंकि इनको वाइट बनाने में काफी असरदार है।
आप इसमें दो कैप्सूल भी ऐड कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर झाइयां है, पिगमेंटेशन है, पिंपल के दाग धब्बे हैं आप विटामिन ई कैप्सूल की क्वांटिटी बढ़ा सकते हैं।
विटामिन D की कमी से होने वाली समस्याएं
विटामिन ए की कमी से होने वाले रोग
Vitamin B 12 की कमी से होने वाले रोग
अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लेना है और स्किन व्हाइटनिंग क्रीम जैपनीज वाली (The Best Skin Whitening Cream) जो के हजारों रुपए में मार्केट में मिलती है वह आपके लिए हमने तैयार कर दी है मात्र (गोरा होने की क्रीम price) 20 से ₹30 के अंदर तो यह रेमेड़ी जी आप जरूर ट्राई करिएगा।
इस क्रीम (The Best Skin Whitening Cream in Hindi) के इतने बढ़िया रिजल्ट आपको देखने को मिलेगी की और कोई रेमेडी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
गोरा होने की क्रीम लगाने का सही तरीका (The Best Skin Whitening Cream)
सबसे पहले तो आपको जहां पर भी ये क्रीम लगाना है उस जगह को गीले कपड़े से साफ कर लीजिएगा, ताकि गंदगी हट जाए।
उसके बाद आपको अच्छी सी क्वांटिटी में यह क्रीम आपको वहां पर अप्लाई करनी है जहां पर आप लगाना चाहते हो। चाहे फिर आपको इस क्रीम को फेस पर लगाना हो, हाथ-पैरों पर लगाना हो या कमर पर लगाना है तो यह क्रीम आपको मसाज के रूप में अप्लाई करनी है।
जब यह क्रीम स्किन के अंदर जाएगी आपकी स्किन को और अच्छा बना देगी। इसीलिए स्कीन को मसाज के रूप में लगानी है ना कि नॉर्मल पेक की तरह अप्लाई करनी है।
जो स्टेप बता रहे हैं उसे ही फॉलो करिएगा वरना आपको रिजल्ट अच्छे देखने को मिला कि नहीं।
अब इस क्रीम को लगाने के बाद इसे 25 से 30 मिनट तक ऐसे ही सूखने के लिए रख देना है।
25 से 30 मिनट हो जाए उसके बाद आपको फिर से सर्कुलर मोशन में मसाज करना है।
लगाते टाइम मसाज करना है और उसे हटाते वक्त भी मसाज करते रहना है।
मसाज करते हुए जब आप हटाएंगे तो जितनी भी डेड स्किन है आपकी स्क्रीन पर वह दूर हो जाएगी।
फिर गुनगुने पानी से आपको उस जगह को धो लेना है।
इस क्रीम में ऑयल है इसलिए आपको कोई भी मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं है।
एक बात याद रखें की जब आप रोजाना इस क्रीम को अपने चेहरे या अपनी बॉडी पर लगाते हैं तो face wash हफ्ते में एक यां दो बार इस्तेमाल करना है। बाकी यह रिमेडी अपना काम करती रहेगी।
आप इस क्रीम को 4 से 5 दिन तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।
किसी एयरटाइट कंटेनर में आपको इस क्रीम को रखना है, खुले में स्क्रीन को मत रखिएगा।
जब भी आपको लगे कि यह क्रीम थोड़ा गाढ़ा हो गया है तो, आप इसमें थोड़ा सा कच्चा यां उबला हुआ दूध मिला सकते हैं।
गोरा होने की क्रीम की जानकारी (The Best Skin Whitening Cream)
गोरा होने की क्रीम (best skin whitening cream) फेशियल से भी ज्यादा ग्लो देगी।
यह क्रीम एक ही एप्लीकेशन में चेहरे की रंगत को निखार देती है। यह रेमेडी सिर्फ एक हफ्ता यूज़ करके देखिए आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा।
सुबह को यह क्रीम अप्लाई करना है, शाम तक आपको एक बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा। अगर आप किसी शादी पार्टी या कहीं भी फंक्शन अटेंड करने जा रहे हैं और आपके पास टाइम नहीं है पार्लर जाने का और आप की स्कीन काफी खराब दिख रही है तो आप इसे यूज कर सकते है।
यकीन मानिए सेम डे ही पार्टी और शादी में जाने के लिए आप बिल्कुल रेडी है आपकी स्किन इतनी ग्लो करेगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।
निस्कर्ष: उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट (The Best Whitening Cream) स्किन को गोरा करने वाली क्रीम पसंद आई होगी। आप भी बिना खर्चे वाली यह रेमेडी अपनाकर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। ऐसे ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट sakhihealth को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद!