Ramadan 2022: रोज़े के दौरान खुद को हाइड्रेट रखने के लिये पिएं ये हेल्थी ड्रिंक्स

आज हम आपको खास रमजान (Ramadan 2022 best healthy drinks) के लिए हेल्थी ड्रिंक बनाना सिखाने जा रहे हैं। जो रोजेदारों के लिए जानने के बाद कोई भी इनका रोजा ऐसा नहीं गुजरेगा जिस रोज से आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे।

आजकल गर्मियों के रोजे चल रहे हैं और जिस तरह की खुराक हम इफ्तारी में इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी वजह से बदहज़मी का होना आमसी बात बन गई है।

Ramadan 2022

हम जो कुछ भी खाते हैं वह ठीक से हजम नहीं होता इसकी वजह से गैस और अन्य पेट संबंधित समस्याएं जैसे पेट फूल जाता है, मेंदे और जिगर में गर्मी बैठ जाती है जिस वजह से पेशाब जलकर आने लगता है।

लेकिन अगर आप यह (Ramadan 2022 healthy drinks) हेल्दी ड्रिंक को शामिल कर लेते हैं तो ये तमाम मसले जड़ से खत्म हो सकते हैं। आप ज्यादा लाइट फ्रेश महसूस करेंगे इसलिए अगर आपको इनमें से कोई मसला नहीं भी है फिर भी इस (Ramadan 2022 ke liye drinks) हेल्दी ड्रिंक्स को शामिल करें।

ये भी पढ़ें :👇

कम उम्र में बाल झड़ने के कारण व उपाय

शौफ, इलायची, मिश्री और  नींबू से बनी हुई हेल्दी ड्रिंक

Ramadan 2022 Mein Banaye Healthy Drinks In Hindi

शौफ

इस (Ramadan 2022 home made drinks) हेल्थी ड्रिंक्स को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको शौफ की जरूरत पड़ेगी। शौफ खाने को अच्छी तरह से हजम करने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करता है, जो खाना हजम होने मे मदद करता है।

शौफ के इस्तेमाल से पेट में गैस पैदा नहीं होती, खट्टी डकार नहीं होते और मेंदे में गर्मी पैदा नहीं होती। शौफ के अंदर ताकतवर एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है। यह आपके खून को भी साफ करती है।

मिश्री

मिश्री का इस्तेमाल सर में दर्द होने से रोकता है। अक्सर लोगों को रोजे के दौरान सर में दर्द होता है, लेकिन अगर वह रामज़ान (Ramadan 2022 healthy drinks) मिश्री से बने हेल्दी ड्रिंक का इस्तेमाल करते हैं तो उनके सर में दर्द नहीं होगा।

मिश्री का इस्तेमाल नजर को तेज करता है, मुंह से बदबू आने को रोकता है, दिमाग में खुश्की पैदा होने से भी बचाता है और आपकी बॉडी में एनर्जी लेवल को भी बढ़ाता है।

इलायची

इलायची बेहद ठंडी होती है और इनका इस्तेमाल शरीर मैं गर्मी पैदा नहीं होने देता। यह शरीर में पैदा होने वाली गर्मी से बचाता है। डाइजेस्टिव सिस्टम को भी इलायची मजबूत बनाती है। मुंह से आने वाली बदबू का भी खात्मा होता है और सीने में जलन जैसे समस्या को भी दूर करती है।

ये भी पढ़ें 👇

अच्छी सेहत कैसे बनाये 

हेल्थी ड्रिंक बनाने की विधि

Ramadan 2022

सबसे पहले एक छोटा बाउल शौफ लेना है और उसे ग्राइंडर की मदद से ग्राइंड कर लेना है।

इस तरह शौफ का पाउडर तैयार कर लेना है और छलनी से इस पाउडर को छान लेना है।

अब जितनी मात्रा में शौफ लिए थी उतनी ही मात्रा में मिश्री को भी लेना है और उसे भी ग्राइंडर में ग्राइंड कर के पावडर तैयार कर लेना है।

अब चार से पांच इलायची लेनी है उसका भी पाउडर बनाकर तैयार कर लेना है।

अब इन तीनों पाउडर को आपस में मिक्स करके रख देना है। आप इसे कांच की बोतल में लंबे अरसे के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

अब एक गिलास ले। उसमें ठंडा पानी डाले। अब इस गिलास  में तैयार किया हुआ पाउडर एक चम्मच मिलाएं और जरूरत के हिसाब से नींबू का जूस भी डालें। आप चाहे तो इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े भी डाल सकते हैं।

Ramadan 2022

बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस मिश्रण को दूध में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप दूध का इस्तेमाल करते हैं तब नींबू नहीं डाल सकते।

हेल्थी ड्रिंक्स के फायदे

रमजान Ramadan (2022 healthy drinks) स्पेशल हेल्दी ड्रिंक्स काफी फायदेमंद होती है। यह दिन भर आप को हाइड्रेट रखने का काम करती है।

Conclusion :

म्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। यह पोस्ट दूसरों तक भी शेर ज़रूर करें।

Leave a Comment