Ponds Cold Cream Ke Fayde | पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे, उपयोग व नुकसान

Ponds Cold Cream : सर्दी के मौसम में हमे अपनी स्किन का खास ख्याल रखना होता है। सर्दी के कारण हमारी स्कीन रूखी, सुखी और बेजान दिखाई देती है। अगर आप भी अपनी स्किन की इस समस्या से परेशान है तो हम सबने किसी न किसी तरह से पॉन्ड्स के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कभी न कभी किया ही है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Ponds Cold Cream के फायदे और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

Ponds Cold Cream

पोंड्स कोल्ड क्रीम के फायदे – Ponds Cold Cream Benifits

Ponds Cold Cream से आपको  ग्लिसरीन, ग्लिसरिल स्टीयरेट, साइक्लोमेथिकोन व सनफ्लॉवर सीड्स ऑयल जैसे तत्व प्राप्त होते हैं। यह सभी तत्व आपके स्किन को मॉइश्चराइज रखने में काफी सहायक होते है। इस Ponds Cold Cream में कई तरह के मिनरल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। जो आपको स्किन को ग्लो और ठंड की वजह से होने वाले चेंज से बचाने में सहायता करते है।

 

ये भी पढ़े : PONDS FACE WASH के फायदे, नुकसान, और उपयोग करने का तरीका

 

अगर आप Ponds Cold Cream के फायदे के बारे में जानना चाहते है, तो आपको आर्टिकल के इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए।

 

  • त्वाचा को मुलायम करे

 

जब आप Ponds Cold Cream का रोजाना इस्तेमाल करते है तो उससे आपकी त्वचा मुलायम बन जाती है। अगर आप सुबह नहाने के बाद पोंड्स कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी त्वचा मुलायम और खूबसूरत दिखाई देती है।

 

ये भी पढ़े : लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान 

 

  • रूखी त्वचा को ठीक करे

 

ठंड में त्वाचा का रूखा होना काफी सामान्य बात है। आप Ponds Cold Cream का इस्तेमाल करके अपनी त्वाचा को रूखी और बेजान होने से बचा सकते है। आप इस क्रीम में मौजूद ग्लिसरीन के कारण अपनी रूखी त्वचा को वापिस से ठीक कर पाने में सफल हो जाते है।

 

  • चिपचिपापन दूर करने में सक्षम

 

पोंड्स कोल्ड क्रीम की बात करे तो यह आपकी त्वचा में आसानी से डिस्सोल्व हो जाती है। जब आप इस पोंड्स कोल्ड क्रीम को लगाते है तो आपको किसी भी प्रकार का चिपचिपापन महसूस नहीं होता है। यह आपकी स्किन से चिपचिपापन दूर करने में भी सहायक होता है।

 

ये भी पढ़े : चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय

 

Ponds Cold Cream का उपयोग कैसे करे?

20230221 200958

अगर आपको ponds cream का इस्तेमाल करना है तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा,

 

  • आपको सबसे पहले Ponds Cold Cream का इस्तेमाल करने के लिए अपने चेहरे को पानी से साफ कर लेना होगा।

 

  • उसके बाद अपने चेहरे को साफ तौलिए से साफ कर लेना होगा।

 

  • जिसके बाद आपको हथेली पर थोड़ा सा पोंड्स कोल्ड क्रीम लेना होगा।

 

  • जिससे आपको थोड़ा थोड़ा करके अपने त्वचा पर लगाना होगा।

 

  • जिसके बाद आपको हल्के हाथों से मसाज करना होगा।

 

ये भी पढ़े : Lotus Face Wash के फायदे और उपयोग करने का तरीका 

 

पोंड्स कोल्ड क्रीम के नुकसान – Ponds Cold Cream Side Effects 

Ponds Cold Cream काफी अच्छी क्रीम में से एक मानी जाती है। लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको इस पोंड्स कोल्ड क्रीम को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो Ponds Cream आपकी त्वचा पर चिपचिपापन दूर करने में काफी सहायक साबित होती है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment