Top 10 Best Lotus Cream Ke Fayde | लोटस क्रीम के फायदे

Lotus Cream Ke Fayde: अगर आप भी अपने चेहरे पर दाग धब्बे, डार्क सर्कल्स और रिंकल्स से परेशान है तो आपके लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक क्रीम लेकर आए है जो आपके चेहरे को ग्लो और तरो ताजा रखने में फायदेमंद होगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिये Lotus Glow Cream review  करने वाले है तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Lotus Cream ke fayde

WhatsApp Image 2022 12 11 at 13.53.52

Table of Contents

Lotus Cream Ke Fayde

Lotus Glow Cream कई तरह के असर होने का दावा करता है जिसमे से कुछ के बारे में हमने यहां चर्चा की हुई है:

Lotus Glow Cream आपके चेहरे पर मेलानिन का प्रोडक्शन कम करने का दावा करता है।

Lotus Glow Cream का दावा यह है कि वो आपके चेहरे पर होने वाले दाग धब्बो को हल्का कर देता है और अगर आप इस क्रीम का निरंतर रूप से इस्तेमाल करते है तो कुछ समय बाद उन स्पॉट्स को चेहरे पर से गायब भी कर देता है।

Lotus Glow Cream का दावा यह है कि वो आपके चेहरे के डार्क टोन को भी लाइट करने में सहायक सिद्ध होता है।

Lotus Glow Cream साथ ही साथ यह भी दावा करता है कि यह क्रीम आपके स्किन टोन को भी लाइट करता है।

Lotus Glow Cream का यह भी दावा है कि वो आपके चेहरे पर जमे गंदगी को साफ करता है।

Lotus Cream Price List:

Lotus Herbals Youth Rx Anti-Aging Transforming Crème

Cheak Price 

Lotus Herbals SPF 25 Nutramoist Skin Renewal Daily Moisturising Cream

Lotus Herbals WhiteGlow Deep Moisturising cream, SPF 20, Face cream for Dry skin

Lotus White Glow Skin Whitening And Brightening Nourishing Night Creme

Lotus Herbals Whiteglow Advanced Pink Glow Brightening Cream

लोटस  क्रीम के फायदे – Lotus Cream Ke Fayde

ऐसे तो Lotus Cream ke fayde बहूत सारे है जिसमे से कुछ के बारे में हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में विस्तार से बताएँगे तो पोस्टन अंत तक पढ़ते रहिए।

Lotus Cream Ke Fayde ग्लोइंग स्किन के लिये

Lotus Cream आपके चेहरे पर जमे धूल और मिट्टी को आपके चेहरे से अलग करती है और आपके चेहरे पर एक नए ग्लो को लाने में फयदेमंद होती है। अगर आप अपने चेहरे पर जमे धूल मिट्टी को हटाना चाहते है तो आपको Lotus white glow cream का इस्तेमाल करना चाहिए।

मुहाँसे और दाग़ धब्बो के लिये Lotus Cream Ke Fayde 

Lotus Cream आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासे, दाग धब्बो से भी आपको राहत पहुंचाता है साथ ही साथ आपके चेहरे को चमकदार भी बनाने में सहायता करता है। Lotus Cream का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर होने वाले समस्या का समाधान मिल जाता है।

Dry Skin Ke Liye Lotus Cream Ke Fayde

जैसे कि हम सभी को मालूम है कि सर्दियों के समय में कई लोगो को स्किन ड्राई हो जाती है, जिसके बाद आपके चेहरे पर खुद्रापन काफी हद तक बढ़ जाता है अगर आप लोटस क्रीम का इस्तेमाल करते है तो आपको इस समस्या का भी समाधान मील जाता है।

ये भी पढ़े:

क्रिस्टल ग्लो सोप आये दिन अमेज़ॉन पे आउट ऑफ़ स्टॉक क्यों हो जाता है? क्या है यह टार्की साबुन की खास बात 

स्किन को हाइड्रेटेड रखने में Lotus Cream Ke Fayde

Lotus Cream आपके चेहरे को हाइड्रेट रखने में भी सहायक है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हमारा चेहरा हाइड्रेटेड नही रहेगा तो हमे कई परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसके अंतर्गत आपका चेहरा अपना ग्लो खो देता है जिसकी वजह से आपकी स्किन खुदरी और ड्राई होने के साथ फटने लगती है। इसलिए जब आप Lotus Cream का इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए काफी फयदेमंद होता है।

Lotus Cream आपके चेहरे को हेल्थी रखती है जिसके अंतर्गत आपको चेहरे पर होने वाले किसी भी परेशानी से आपको राहत मिलती है और आपका चेहरा हेल्थी रहता है जिसके चलते आपका चेहरा हाइड्रेटेड रहता है।

सन बर्न और सन टैनिंग के  लिये Lotus Cream Ke Fayde

Lotus Cream आपके चेहरे पर होने वाली सन बर्न और सन टैनिंग की समस्या से भी आपको राहत पहुंचाता है। ऐसा माना जाता है कि Lotus Cream में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है जो आपके चेहरे को ऐसी समस्या से राहत पहुंचाता है।

 फ्री रेडिकल्स के लिये Lotus Cream Ke Fayde

Lotus Cream आपके चेहरे पर होने वाले फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से आपको बचाता है। Lotus Cream आपके चेहरे पर बढ़ते हुए अत्यधिक प्रदूषण के कारण और UV rays के कारण होने वाले नुकसान से आपको बचाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि Lotus Cream में एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी होती है जो आपके चेहरे पर फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से आपको बचाता है।

Oily Skin Ke Liye Lotus Cream Ke Fayde

Lotus Cream उन लोगो के लिए भी सहायक होता है जिनका चेहरा ऑयली होता है ऐसे लोग जब यह क्रीम इस्तेमाल करते है तो उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार के मुंहासे, रिंकल्स, पिंपल्स नही होते है और अगर ऑयली स्किन के लोगो के चेहरे पर यह दाग होते है तो वो इस Lotus Cream का नियमित इस्तेमाल से कम हो जाते है।

चेहरे को मॉश्चराइज करने मे लोटस क्रीम के फायदे

Lotus Cream ke fayde की बात करें तों  आपके लिए कई और सुविधाएं भी लाता है जिसके अंतर्गत आप इस क्रीम को फेसवॉश और अपने चेहरे को मॉश्चराइज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। जब आप ऐसा करते है तो यह क्रीम आपके लिए थ्री इन वन का काम करती हैं सबसे पहले यह क्रीम आपको सन टैनिंग और सन बर्न जैसी समस्या से राहत देती है। दूसरा यह Lotus Cream आपके चेहरे पर जमे धूल मिट्टी को चेहरे से अलग भी करती है अंत में आपके चेहरे को मॉश्चराइज भी करने में सहायक सिद्ध होती है।

Lotus Cream का इस्तेमाल कैसे करे?

Lotus Cream के फायदे के बारे में हमने अभी ही बताया है अब आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको Lotus Cream को आप किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

Lotus Cream को आप एक फेस ग्लोइंग स्किन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह से इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर निरंतर रूप से ग्लो बना रहेगा।

 

Lotus Cream को आप एक फेसवॉश के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास पूरे दिन क्रीम लगाने का समय नहीं है तो आप केवल रात में इस लोटस क्रीम को एक फेसवॉश के रूप में इस्तेमाल कर सकते है जिसके बाद आपके चेहरे पर से जितनी भी गंदगी होगी वो सब साफ हो जाएगी।

आप Lotus Cream ka इस्तेमाल सन टैनिंग और सन बर्न से बचने के लिए कर सकते है। अगर आप दिन में सूरज का सामना काफी करते है तो आप Lotus Cream का इस्तेमाल सन बर्न और सन टैनिंग से बचाने वाली क्रीम के रूप में भी कर सकते हो।

लोटस क्रीम के नुकसान – Lotus Cream Ke Nuksan

20221014 153548

ऐसे बात करे तो Lotus Cream का कोई नुकसान हमारे सोच से तो बाहर है लेकिन उसके बावजूद आपको इस Lotus Cream का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिसके बारे में हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में चर्चा की हुई है, 

 

आपको इस Lotus Cream का इस्तेमाल करते समय आप कितनी मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे है उस पर आपको ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप अधिक मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करते है तो यह आपके चेहरे पर रिवर्स रिएक्शन भी कर सकता है जिसके चलते आपको इस Lotus Cream को एक सही मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आपको पहले भी किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम हो चुकी है तो आपको Lotus Cream का इस्तेमाल करने से पहले अपने एक्सपर्ट्स से बात करनी चाहिए अगर वो कहते है कि आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए तब ही आप इस क्रीम का इस्तेमाल करिए अन्यथा जो क्रीम डॉक्टर से रिकमेंड की है आपको उसी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Lotus Cream की कीमत :

Lotus Cream की कीमत की बात करे तो यह क्रीम बाजार में मिलने वाले रेगुलर क्रीम से थोड़ी महंगी तो है। Lotus Cream के दाम की बात करे तो इस Lotus Cream का 60 ग्राम का पैक 240 रुपए की एमआरपी के साथ हमारे नजदीकी मेडिकल स्टोर और कॉस्मेटिक की दुकानों में उपलब्ध है। अगर Lotus Cream के को आप कुछ डिस्काउंट में प्राप्त करना चाहते है तो आप इस Lotus Cream को amazon से कुछ प्रतिशत के डिस्काउंट में प्राप्त कर सकते हैं लिंक हमने ऊपर दे रखी आप वहाँ से खरीद सकते है।

निष्कर्ष :

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Lotus Cream ke fayde, नुकसान, साइड इफेक्ट्स, और कुछ Lotus Cream से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने का भी प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे साथ ही साथ अगर आर्टिकल को पढ़ते समय आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

FAQ:

क्या Lotus Cream को आप नाइट क्रीम के रूप में इस्तेमाल कर सकते है?

जी हां, आप बिल्कुल Lotus night cream के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, आप लोटस क्रीम को नाइट क्रीम (lotus night cream ke fayde) के रूप में इस्तेमाल करके इसे आप एक मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल करके अपने चेहरे को मॉश्चराइज कर सकते है साथ ही साथ यह Lotus Cream आपके चेहरे पर निखार लाने में भी सहायक होता है।

क्या oily चेहरे पर Lotus Cream अपना असर दिखा पाता है?

जी हां, बिल्कुल Lotus Cream अगर आपका चेहरा oily भी हो तो यह अपना असर पूरा दिखाता है, Lotus Cream के अंदर मौजूद सभी इंग्रेडिएंट्स नेचुरल होते है जिसके चलते यह आपके ऑयली स्किन पर किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स नही दिखाता है और आपके चेहरे की टोन को पर भी किसी भी प्रकार का बुरा असर नहीं डालता है।

क्या मैं रात में लोटस व्हाइट ग्लो जेल क्रीम का उपयोग कर सकती हूं?

जी हां, आप करना चाहे तों कर सकते है।

क्या मैं गर्मियों में लोटस व्हाइट ग्लो क्रीम का उपयोग कर सकती हूं?

हां, आप गर्मियों मे अपनी स्किन के अकॉर्डिंग लोटस क्रीम का उपयोग कर सकते है।

2 thoughts on “Top 10 Best Lotus Cream Ke Fayde | लोटस क्रीम के फायदे”

Leave a Comment