Mouth pigmentation दूर करने के उपाय | Hontho Ke Aspas Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

Mouth pigmentation : आज की पोस्ट उन लोगों के लिए है जिनके माउथ के अराउंड डार्कनिंग का प्रॉब्लम है, जिनके गालों पर भी डार्कनिंग हो जाती है और माथे पर भी डार्कनिंग दिखने लगती है। अगर आप भी इनमें से है जो आपको भी यह परेशानी सता रही है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट साबित हो सकती है क्योंकि मैं आपको बताऊंगी के यह डार्कनिंग के कारण क्या-क्या है उस पर बात करने वाली हूं क्योंकि जैसे ही आपको वजह पता चलेगी आप इसको फिक्स करना चाहेंगे और जैसे ही आप उस वजह को फिक्स करेंगे यह परेशानी अपने आप ठीक हो जाएगी।

Mouth Pigmentation

Causes of darkening | Causes Of Pigmitation Around Mouth In Hindi

Genetic
अगर आपकी मम्मी को यह पिगमेंटेशन है या फिर सिस्टर को पिगमेंटेशन है तो आपको भी पर डार्कनिंग हो सकती है।

Dro  oling of saliva
कुछ लोग जब सोते हैं तो उनके मुंह से सलाइवा निकलता है जिसको हम बोलते हैं लार निकलना। जिनकी वजह से एलर्जी होती है और उनको रेडनेस होठों के आसपास आ जाती है और समझ आते यह रेडनेस होठों के आसपास का कालापन का कारण बनती है।

Smoking
अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो धीरे-धीरे अपनी बॉडी में टॉक्सिन मेटीरियल बिल्ड करते जा रहे हैं जिनकी वजह से ना केवल डार्कनिंग बल्कि बहुत सी परेशानियां आपको फेस करनी पड़ सकती है।

Over exposure to Sun
अगर आप ज्यादा धूप में जाते हैं आपकी बॉडी आप की स्कीन में मेलेनिन रिड्यूस करती है जोकि जो पिगमेंटेशन का काम करती है इसीलिए तो आप सही सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते तो भी आपके चेहरे पर अलग-अलग जगह पर पिंगमिटेशन एक्सपीरियंस हो सकती है।

Chlorinated water
अगर आपके घर में क्लोरीन से साफ किया हुआ पानी आता है तो कहीं बाहर जो क्लोरीन का जो रिएक्शन है वह स्किन पर हो जाता है जो वक्त के साथ अक्युमिलेट होता रहता है इससे भी समस्या हो सकती है।

Obesity
ओबेसिटी यानी कि आप ओवर वेट है तो आपकी गर्दन काली हो सकती हैं, आपके होठों के आसपास कालापन आ सकता है आपकी आंखों के आसपास डार्कनिंग हो सकती हैं।

Medication effect
अगर आप किसी भी तरह का मेडिकेशन ले रहे हैं तो उसका भी साइड इफेक्ट आपके चेहरे पर दिख सकता है और आपके होठों के आसपास कालापन मेडिसिन के साइड इफेक्ट से आ सकता है।

Poor quality cosmetics

Mouth Pigmentation
अगर आप अच्छे क्वालिटी के कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल नहीं करते स्पेशियली जब आप अपने फेस के लिए कोई कॉस्मेटिक्स लेते हैं तो प्लीज बी वेरी वेरी थॉटफुल। कुछ क्रीम के यूज़ करने से भी लॉन्ग टर्म में वहां पर डार्कनेस हो सकती है जैसे स्टेरॉइड क्रीम यूज करने से यां फिर बेंजॉयेल पेरोक्साइड जैसी क्रीम का इस्तेमाल करने से होठों के आसपास यां स्किन पे कालापन आ सकता है।

Hair removal Cream (हेयर रिमूवल क्रीम)

हेयर रिमूवल क्रीम जो आप अपने चेहरे के लिए इस्तेमाल करते हैं तब बहुत अच्छा लगता है होंठो के आसपास आप जो क्रीम वगैरह यूज़ करते हैं उसमें केमिकल होते हैं उसकी वजह से भी होठों के आसपास कालापन आ जाता है। और

Poor digestion:

अगर इन बैलेंस डाइट लेते हैं तो भी आपकी जो स्कीन है बहुत ज्यादा डार्क हो जाती है आपके डाइजेस्ट सिस्टम का आपकी स्किन से डायरेक्ट कनेक्शन है। अगर आपका डाइजेशन प्रॉपर्टी ठीक रहेगा तो आपकी स्किन में कोई परेशानी नहीं होगी। और होंठो के आसपास का कालापन दूर से  भी छुटकारा मिलेगा

Biting lips:

Mouth Pigmentation
अगर आपको लिप्स को बाइट करने की आदत है तो बहुत जल्दी आपके लिप्स काले हो सकते हैं और होठों के आसपास भी कालापन आ सकता है तो अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो अभी के अभी बंद कर दीजिए।

Increased insulin:
अगर आप बहुत ज्यादा शुगर लेते हैं आपकी बॉडी बहुत ज्यादा इंसुलिन प्रोड्यूस करेगी और इनक्रीस इंसुलिन का अमाउंट आपकी बॉडी में डार्कनिंग करता है और आपके होठों के आसपास कालेपन के निशान बनते है।

यह थे  कारण जिसकी वजह से आपके होठों के आसपास कालापन आ सकता है आपकी आंखों के आसपास में डार्क हो सकती है।

होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें? | मुंह के पिगमेंटेशन के लिए घरेलू उपाय:

अब हम जानेंगे कुछ घरेलू उपाय जिससे होंठो के आसपास का कालापन दूर किया जा सकता है।

त्रिफला पाउडर
आधा या एक चम्मच त्रिफला चूर्ण पाउडर आप रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं आपका गढ़ कंपलीटली क्लीन होगा। और आपकी स्किन बहुत अच्छे से रिफ्लेक्ट करने लगेगी।

अश्वगंधा
अश्वगंधा की कैप्सूल भी मार्केट में अवेलेबल है। आप एक कैप्सूल रात को सोने से पहले ले सकते हैं।

सामग्री :
ओट्स
मिल्क

बनाने की विधि:
बाउल में एक चम्मच ओट्स पाउडर लेना है और उसमें दो चम्मच दूध डालना है, सबको अच्छे से मिक्स कर लेना है अब इस पेस्ट को आप अपने होठों के आसपास के कालापन का जो एरिया है वहां पर मसाज करना है। जिस एरिया पर भी आपको डार्कनिंग है चाहे फिर वह चीक एरिया पर हो यां माथे पर हो वहां पर यह पोस्ट आपको लगाना है। इससे आपके होंठों के आसपास का कलापन  दुर होगा.

ओट्स का इस्तेमाल जब हम अपनी स्किन के लिए करते हैं तो आपकी स्किन बहुत ज्यादा ग्लोइंग हो जाती है ब्राइट इन हो जाती है और आपको बहुत अमेजिंग रिजल्ट मिलते हैं यह आपको फर्स्ट एप्लीकेशन में ही दिखने लगेगा। ओट्स का यह पेस्ट जब अच्छे से सूख जाए और अच्छे से ऑब्जर्व कर ले उसके बाद अपना फेस पानी से साफ कर लें।

Orange peel powder ऑरेंज पील पाउडर


सामग्री):
ऑरेंज पील पाउडर
सहद
हल्दी
पानी

एक बाउल में चार चम्मच ऑरेंज पील पाउडर ले इसमें एक चम्मच शहद डालें अब उसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें इसमें थोड़ा पानी डालकर उसे अच्छे से मिला लें और पेस्ट गाढ़ा पेस्ट बना लें।

अब आइस क्यूब कि मदद से जहां भी होंठो के आसपास यां गाल पर डारकिंग एरिया में लगाए। और अच्छे से सूखने दे। फिर पानी से फेस धो ले।

माउथ पिगमेंटेशन के लिए फेस पैक | facepack for mouth pigmentation

सामग्री:
बेसन
राइस पाउडर
दही
नींबू का रस
हल्दी पाउडर

फेस पैक बनाने की विधि:

होंठों के आसपास का कलापन  दुर करने के लिए अपनाए ये फेस पेक
एक बाउल लेे। बॉउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्री एक एक चम्मच डाल दे और सब को अच्छे से मिक्स करें। अगर आपको लेमन जूस सूट नहीं करता है तो आप रोज वॉटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं सबको अच्छे से मिलाकर एक ठीक पेस्ट बना लें।

अब आप इस फेस पैक को फेस पे अपने अफेक्टेड एरिया पर अप्लाई करें। इस पैक में राइस पाउडर और बेसन डाला गया है जो कि बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटिड है जो क्लींजर की तरह वर्क करता है। जो आपकी स्किन से डार्क स्पॉट डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करता है। इस फेस पैक में दही भी है दही में लैक्टिक एसिड होता है जो फेस के पिगमेंटेशन को दूर करने में हेल्प करता है। यह फेस पैक आपकी स्किन को  लाईटनअप करने का काम करता है।

Dark patches के लिए क्रीम:
जो भी हम आपको क्रीम बता रहे हैं उसे पेंच टेस्ट करके बाद में ही अपने चेहरे पर अप्लाई करना है। अगर आपको एलर्जी तो आपको यह लाइटनिंग क्रीम को नहीं लगाना चाहिए पहले आपको अपने एलर्जी का समाधान करना है बाद में ही यह क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Skarfix -TX Cream:
यह क्रीम आप मॉर्निंग में लगा सकते हो इस क्रीम में ट्रेनेक्सामिक एसिड है, कोजिक एसिड है ये सारे सेफ एजेंट है स्किन लाइटनिंग के लिए तो मॉर्निंग में फेस वॉश करने के बाद और मोसचराइजर्ड लगाने के बाद जहां जहां पर आपको डार्कनेस है तो इस क्रीम को हल्के से लगा कर छोड़ देना है। अगर किसी क्रीम से आपको रेडनेस जलन पिगमेंटेशन होती है तो आपको इसे लगाने का बंद कर देना है।

Melaglow Cream:
यह क्रीम आपको रात में सोने से पहले लगानी होती है। फेस के जिस एरिया पर आपको डार्क है वहां पर यह क्रीम लगाकर आप छोड़ सकते हो। कोई भी क्रीम को आपको अपने फेस पर लगाना नहीं है सिर्फ डेब डेब करके लगाकर छोड़ देना होता है।

यह क्रीम तीन चार महीने में आपको रिजल्ट दिखाएगी और आपका होंठो के आसपास का कालापन कम हो जाएगा। एकदम से कोई भी क्रीम काम नहीं करती कम से कम 2 महीने का टाइम तो लगता ही है क्योंकि यह सेफ क्रीम्स होती है और धीरे-धीरे अपना असर दिखाती है।

 

1 thought on “Mouth pigmentation दूर करने के उपाय | Hontho Ke Aspas Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay”

  1. Like to see your English portfolio. I have 3 English blogs and one Hindi, I would like to get articles written , the need is 32 articles of 500 words each.
    मै आपका अंग्रेजी पोर्टफोलियो देखना चाहूंगा । मेरे पास 3 अंग्रेजी और एक हिंदी ब्लॉग है, मैं लेख लिखना चाहता हूं, आवश्यकता है प्रत्येक 500 शब्दों के 32 लेख हर महीने ।

    Reply

Leave a Comment