चावल के आटे में बस यह 2 चीज मिलाकर लगा लो Skin होगी टाइट फेयर और बेदाग

चावल का आटा एक ऐसी चीज़ है। जो आपके किचन में आसानी से मिल जाता हैं। लेकिन आप जानते हैं। यह चावल का आटा भी आपको ग्लोइंग स्किन दे सकता हैं। चावल के आटे में विटामिन, मिनरल्स और एंटीओक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं। जो स्किन को निखारने, दाग धब्बे हटाने और फेस की झुरियो को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता हैं। आज हमने चावल के आटे से ग्लोइंग स्किन पाने के 3 जबरदस्त तरीके बताये हैं। 

चवाल के आटे ग्लोइंग स्किन पाने के तरीके

20240125 201758

चावल के आटे से ग्लोइंग स्किन पाने के तीन तरीके हमने नीचे बताये हैं।

चावल का आटा और गुलाब जल

चावल का आटा और गुलाब जल दोनों ही आपकी स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। चावल का आटा से ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आधा कप चावल का आटा और दो चम्मच गुलाब जल लीजिए। अब अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले। 

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये। और 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो ले। इस घरेलू उपाय से आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

Read Also: Turmeric for Dark Circle: काले घेरों की समस्या को हल्दी से दूर करें, यह तरीका है बेहद कारगर

चावल का आटा और दूध

चावल का आटा और दूध भी आपकी स्किन को निखारने में आपकी मदद करता हैं। इसके लिए आधा कप चावल का आटा और आधा कप दूध लेकर अच्छे से दोनों को मिला ले। 

अब जो पेस्ट तैयार होती हैं। उसको अपनी स्किन पर अप्लाई करे। इस उपाय से भी आपका चेहरा चमकदार बनेगा। और स्किन ग्लोइंग होगी।

चावल का आटा और हल्दी

हल्दी में एंटीओक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं। यह आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करती हैं। ऐसे में चावल का आटा और हल्दी दोनों को मिलाकर पेस्ट बना ले। 

अब इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अप्लाई करे। इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में ग्लोइंग होगी। और आपको दाग धब्बे से भी छुटकारा मिलेगा।

तो यह तीन आसान तरीके थे। जिससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।   

Read Also: Facial Bloating: ब्लोटिंग स्किन से है परेशान? इन आसान तरीकों से पाएं चमकदार त्वचा

Leave a Comment