दोनों किडनी के बिना आप कितने समय तक जीवित रह सकते हैं?

हमारे शरीर के लिए किडनी एक जरूरी अंग है। अगर आपकी किडनी शरीर में न रहे तो आपके शरीर से बाहर पेशाब निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। आप भी अगर यह जानना चाहते है कि अगर किसी के दोनो किडनी न हो तो वो कितने समय तक जीवित रह सकते है? अगर आप भी इन सब विषय के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

दोनो किडनी न हो तो क्या आप जीवित रह पाएंगे?

how long can you survive without both kidneys
how long can you survive without both kidneys

अगर आपके पास दोनो ही किडनी न हो तो आप डायलिसिस पर जिंदा रह सकते है। आपको हर दूसरे दिन डायलिसिस कराना होगा। जब तक आप डायलिसिस कराएंगे तब तक आप जीवित रह सकते है। डायलिसिस पर जिंदा रहना भी काफी कठिन हो जाता हैं। आपको डायलिसिस पर जिंदा रहने के लिए पानी में भी कम मात्रा में पीना होता है। अगर आप दोनो किडनी के है तो आपको किडनी ट्रांसप्लांट करने के बारे में सोचना होगा। जब तक आप किडनी ट्रांसप्लांट नही करा पाते है तो तब आपको हर दूसरे दिन डायलिसिस की ही जरूरत होगी।

Read Also: बच्चों के पेशाब में प्रोटीन आना ये किस बीमारी की निशानी है

दोनो किडनी न होने से क्या होगा? – how long can you survive without both kidneys

  • आपके पास अगर दोनो ही किडनी न हो तो आपके लिए लंबे समय तक जिंदा रह पाना कठिन है।
  • आप अपने शरीर से पेशाब को भी बाहर नही कर पाते है।
  • आप अगर डायलिसिस भी नही कराते है और आपके पास दोनो किडनी भी नही है तो आप ज्यादा दिन जिंदा नही रह सकते है।

Read  Also: ट्रेटीनोइन क्रीम के फायदे और नुकसान |  Tretinoin Cream Review in Hindi

किडनी को बचाने के लिए क्या करे?

अगर आपके शरीर में दो किडनी होती है। आपका एक भी किडनी काम करना बंद कर देता है या खराब होने के कारण निकाल दिया जाता है तो आपको स्मोकिंग, ड्रिंक और अधिक प्रोटीन वाले डाइट को खाने से बचना चाहिए।

Leave a Comment