बच्चों के पेशाब में प्रोटीन आना ये किस बीमारी की निशानी है

अगर बच्चे के पेशाब में भी प्रोटीन आता है तो उसे भी प्रोटीनुरिया ही टर्म किया जाता है। हमारा जो किडनी होता है वो आम तौर पर पेशाब से प्रोटीन को शरीर से बाहर नहीं आने देता है। अगर किसी कारण से हमारी किडनी अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पाती है तो ऐसी स्थिति मे ही आपको प्रोटीनुरिया की समस्या हो सकती है। अगर आप भी जानना चाहते है कि बच्चे के पेशाब में प्रोटीन आने किस बीमारी की निशानी है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

 

प्रोटीनुरिया क्या है?

protein in the urine of children is a sign of which disease

यह एक मेडिकल कंडीशन है जो आपके पेसाब में प्रोटीन आने को कहा जाता है। प्रोटीनुरिया होने का केवल एक यही कारण नहीं होता है कि आपकी किडनी खराब हो गई है। काफी बार अगर आपके किडनी में सूजन हो गई है तो ऐसी स्थिति में भी पेसाब में प्रोटीन दिखाई देता है। आप भी अगर जानना चाहते है कि आपकी किडनी खराब है या नही। इसका पता कैसे लगाए तो आपको कुछ स्टेज के टेस्ट से गुजरना होगा।

Read Also: Constipation Medicine:  तुरंत कब्ज दूर करने की दवा

बच्चों के पेशाब में प्रोटीन आना को कन्फर्म कैसे करे?

 

  • यूरीन का टेस्ट

 

आप यूरीन रूटीन और माइक्रोस्कोपिक के द्वारा इस बात का पता लगा सकते है कि आपके पेशाब में प्रोटीन आ रहा है या नही। अगर प्रोटीन आता है तो डॉक्टर आपको अन्य टेस्ट कराने की सलाह देते है। 

Read Also: आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें 

  • किडनी फंक्शन टेस्ट

protein in the urine of children is a sign of which disease

अगर आपके पेशाब के अन्दर पेशाब देखने को मिलता है तो उसके बाद डॉक्टर आपको किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की सलाह देते है। इस टेस्ट को कराने से आपके किडनी ठीक ढंग से काम कर रही है या नही। इसके बारे में आपको पता चल जाता है।

Read Also: हर्बललाइफ नुट्रिशन  के फायदे 

  • बायोप्सी

 

इस टेस्ट में ऊपर से ही छोटा सा स्किन के अंदर से इंसर्ट करके किडनी का छोटा सा टिश्यू निकाला जाता है तो और फिर देखा जाता है कि कही आपके किडनी के अंदर कोई कैंसर का सेल तो मौजूद नही है।

 

Leave a Comment