Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi – हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे, उपयोग व नुकसान

Himalaya Lukol Tablet in Hindi : लुकोल टैबलेट आयुर्वेदिक दवाई है। लुकोल हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली एक हर्बल दवाई है। आज हम आपको लुकोल टेबलेट का इस्तेमाल कीस समस्या में किया जाता है, किस मात्रा में और कितने समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी जानकारी आज की पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगी। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।

Himalaya Luko Tablet

हिमालया लुकोल टेबलेट (himalaya lukol tablet) श्वेत प्रदर यानी वाइट डिस्चार्ज के इलाज के लिए इस्तेमाल के किया जाता है। श्वेत प्रदर को वाइट डिस्चार्ज यां ल्यूकोरिया के नाम से भी जाना जाता है। इस दवा में सूजन को कम करने, दर्द को खत्म करने, ऐंठन को कम करने के गुण पाए जाते हैं। यह एक हर्बल दवा है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं

लुकोल टैबलेट क्या है? – What Is Himalaya Lukl Tablet?

lukol

20221008 224214

हिमालय लुकोल टैबलेट एक आर्युवेदिक टैबलेट है जिसका मुख्य रूप से महिलाएं इस्तेमाल करती है। यह दवाई मुख्य तौर पर वो महिलाए लेती है जो अपने मेंस्ट्रुअल साइकिल के समय ज्यादा दर्द महसूस करती है। यह दवाई केवल महिलाओ के लिए ही बनी है। यह दवाई मुख्य रुप से महिलाओ के लिए एक पैन किलर के तौर पर काम करता है। इसलिए यह दवाई महिलाओ के लिए दर्द निरोधक दवाई के रूप में भी काम करती है।

हिमालय लुकोल टैबलेट की समग्री – Himalayan Lukol Tablet Ingredients

अब बात करे कि हिमालय लुकोल टैबलेट (himalaya lukol tablet) किन किन चीजों से मिलकर बना है आइये जानते है :

धातकी:

धातकी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो आपके शरीर में होने वाले सूजन के कम करने में सहायक होती है, साथ ही साथ यह महिलाओ के प्राइवेट पार्ट में किसी भी प्रकार के बैक्टिरियल इन्फेक्शन और बैक्टिरियल ग्रोथ को होने से रोकता हैं।

शतावरी:

यह भी एक जड़ी बूटी ही है जो हमारे शरीर में किसी भी तरह के इंजरी को ज्यादा जटिल होने से रोकने में सहायक सिद्ध होता है यह महिलाओ के लिए काफी फायदेमंद और लाभकारी होता है जिनको इंटरकोर्स के समय काफी ज्यादा दर्द होता हैं।

पुनर्नवा:

यह जड़ी बूटी हमारे शरीर को अंदर से ताकत प्रदान करने और साथ ही साथ किसी भी इंजरी को जल्दी ठीक करने और हमारे शरीर में होने वाले किसी भी बैक्टिरियल और फंगल ग्रोथ को होने से रोकता है।

पतंजलि न्यूट्रीला डेली एक्टिव कैप्सूल के फायदे 

निरी सिरप के फायदे और नुकसान 

LDH Test क्या है? ldh कितना होना चाहिये?

हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे – Benifits Of Himalaya Lukol  Tablet

Himalaya lukol Tablet

हिमालय लुकोल टैबलेट महिलाओं को कई प्रकार से फायदा पहुंचाता है जिनमे से कुछ के बारे में हमने इस आर्टिकल में लिखा भी है आप पढ़ सकते है:

Prevent From Sex Organs Related Disease – यौन अंगों से संबंधित रोग से बचाव

हिमालय लुकोल टैबलेट आपके योनि में होने वाले किसी भी प्रकार की बीमारी से आपको बचाता है, साथ ही साथ सेक्स के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द और मांशपेशियों में दर्द की स्थित में आपको राहत पहुंचाता है।

Anti inflammatory Tablet – एंटी इंफ्लिमेंट्री टेबलेट

हिमालय लुकोल टैबलेट आपके योनि में होने वाले सूजन से आपको राहत पहुंचाता है साथ ही साथ आपके शरीर में अगर किसी भी ऑर्गन में सूजन हो गई है तो ऐसी अवस्था में भी आपको राहत पहुंचाने का कार्य करती है।

Pain Killer – दर्द निवारक

हिमालय लुकोल टैबलेट इंटरकोर्स के समय होने वाले दर्द से भी राहत पहुंचाने का कार्य करती है अगर आपको इंटरकोर्स करते समय काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते है।

Menstrual cycle Pain – मासिक धर्म दर्द मे है फायदेमंद

हिमालय लुकोल टैबलेट (himalaya  lukol tablet) आपको मेंस्ट्रुअल साइकिल के समय होने वाले दर्द और बैचेनी से भी आपको राहत दिलाने में सहायक होता है, इसलिए ज्यादतर महिलाएं इसका सेवक केवल किसी वजह से करती है।

हिमालय लुकोल टैबलेट की खुराक 

हिमालय लुकोल टैबलेट (himalaya lukol tablet in hindi) की बात करे तो जैसा हमने आपको पहले भी बताया था कि इस दवाई को प्राप्त करने के लिए किसी भी डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नही होती हैं। लेकिन आपकों इसको अधिक मात्रा में भी नही लेना चाहिए इसलिए आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको बताएंगे कि आप प्रकार से इस टेबलेट का सेवन कर सकते है,

अगर आप इस टेबलेट का सेवन करना चाहती है तो आपको दिन में इसे केवल 2 ही  समय खाना चाहिए। एक समय पर आप ज्यादा से ज्यादा दो टैबलेट ले सकती है, और इस टेबलेट को आपको ज्यादा से ज्यादा 21 दिनो तक ही खाना चाहिए अगर आप इससे ज्यादा इस टेबलेट का खुराक लेना चाहती है तो आपको पहले किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

हिमालय लुकोल टैबलेट के नुकसान – Himalaya Lukol Tablet Side Effects 

हिमालय लुकोल टैबलेट (lukol tablet) वैसे तो आयुर्वेदिक दवाई है लें अगर आप इसका ज्यादा सेवन करें लगोगे या कभी कभी किसी किसी महिला पर यह दवाई असर नहीं करती तो उन्हें कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स हो जाते है जिसके बारे में हम यहां पर चर्चा करेंगे।

दस्त

कई सारी महिलाओ को इस दवाई को लेने के बाद दस्त लग जाते है। यह इस लिए होता है कभी कभी किसी किसी महिलाओ के अंदर यह दवाई सूट नही करती तो ऐसा होने के बेहद ही ज्यादा चांसेस होते है कि आपको दस्त लग जाए क्योंकि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नही कर पा रहा होता है।

पेट दर्द

कभी कभी किसी किसी महिलाओ को इस दवाई को खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत होने लगती है ऐसे में अगर आपको पेट दर्द हो रहा है तो आपको पेट दर्द से सम्बंधित दवाई खा लेनी चाहिए।

महिलाओं का वजन बढ़ाने की दवा 

सेहत बनाने का 100% असरदार तरीका 

सबसे सस्ता डाइट प्लान 

हिमालय लुकोल टैबलेट की कीमत

हिमालय लुकोल टैबलेट (himalaya lukol tablet) की कीमत की बात करे इसकी एक बोतल 140 रुपए में आती है जिसके अंदर 60 टेबलेट होती है, इस दवाई को आप पास के मेडिकल स्टोर, नेटमेड्स, फार्मेसी ,1 mg और amazon  प्लेटफॉर्म पर से भी घर पर डिलीवर करवा सकते है।

निष्कर्ष:

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको यह बताने का प्रयास किया है कि हिमालय लुकोल टैबलेट (himalaya lukol tablet in hindi)  क्या है, इसके फायदे क्या है, नुकसान क्या है, किन किन चीजों से मिलकर यह टेबलेट बनता है सबके बारे में आपको बताने का प्रयास किया है। अगर आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट मे पूछ सजते है। आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे। धन्यवाद!

Leave a Comment