Patanjali Nutrela Daily Active Capsule Uses in Hindi | पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव के फायदे, उपयोग, नुकसान और सावधानियां

Nutrela Daily ActiveNutrela Daily Active : आज  भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने खान-पान का ध्यान नहीं रख पाते हैं। जब भी भूख लगती है बिना सोचे समझे कुछ भी खा लेते हैं और इस तरह की लाइफ स्टाइल का हमारी हेल्थ पर सबसे ज्यादा असर होता है जिसकी वजह से शरीर में कईं विटामिन की कमी होने लगती है।

इसीलिए आज हम पतंजलि नुट्रेला डेली एनर्जी कैप्सूल (Patanjali nutrela daily active capsule in hindi) के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसमें आपको विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, मोरीना एक्सट्रैक्ट, स्पिरुलिना देखने को मिलता है जो कि इस प्रोडक्ट की सबसे अच्छी खासियत है। पतंजलि न्यूट्रेला डेली एनर्जी कैप्सूल 100% नेचुरल है, ग्लूटेन फ्री और इसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल मिलाया गया नहीं है।

पतंजलि नुट्रेला डेली एनर्जी कैप्सूल (Patanjali nutrela daily active energy capsule in hindi) के फायदों से लेकर आपको इसे कैसे इस्तेमाल करना है, साथ ही इसकी प्राइस, इनग्रेडिएंट्स, साइड इफेक्ट, सावधानियां सारी जानकारी आज की पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।

Table of Contents

Patanjali Nutrilite Daily Active Uses in Hindi – पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव यूज इन हिंदी

पतंजलि नुट्रेला डेली एनर्जी कैप्सूल (Patanjali nutrela daily active energy capsule uses in hindi) एक पूरक आहार है जो आपको सभी विटामिन और खनिज देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कैप्सूल में आपको 13 विटामिन- 12 मिनरल, जिंक कॉपर, मैंगनीज, पोटेशियम आयरन, फास्फोरस और कैल्शियम के साथ-साथ आठ प्रकार के एसेंशियल अमीनो एसिड और भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मिलते हैं।

Nutrela Daily Active Price – पतंजलि नुट्रेला डेली एक्टिव प्राइस

8243f596c7cfd6be81fbdd0f840b3591 original

Patanjali Nutrela Daily Active Capsule

Patanjali Nutrilite Daily Active Ingredients in Hindi – पतंजलि न्यूट्रेला डेली  एक्टिव सामग्री

बात करें अगर इसकी न्यूट्रिशन की तो इसमें आपको 1.95 केलेरी, 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 06 प्रोटीन 07 ग्राम मिलता है जो आपके हार्ट हैल्थ, हैल्थी आँखों और दिमाग़ को स्वस्थ रखता है और आपको एनर्जी प्रदान करता है।

विटामिंस को हमारी बॉडी स्टोर करके नहीं रख सकती इसलिए यह हमें डेली बेसिस पर लेना होता है। हमारे शरीर को रोजाना 148 न्यूट्रिशन की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं कि यह हमें कहां से मिलते हैं।

यह न्यूट्रीशन हमें फल, सब्जियां और पौष्टिक आहार से  मिलते हैं। एक रिसर्च के अनुसार फल और सब्जियों को पेड़ से अलग करने के बाद 72 घंटे में उसकी न्यूट्रिशन वैल्यू कम होना शुरू हो जाती है। इसलिए यह सिर्फ पेट भरने के लिए रह जाते हैं, ऊपर से मार्केट में मिलावट का सामान सब्जियों में केमिकल युक्त खाद्य पदार्थों से  हेल्थ खराब होती है

Patanjali Nutrela Daily  Active

AMH Test क्या होता है और एंटी-मुलेरियन हार्मोन (amh) कितना होना चाहिये?

साबूदाना के फायदे, गुण और नुकसान (Tapioca or Sago) Sabudana Benefits

Patanjali Nutrela Daily  Active benefits – पतंजलि नरेला डेली  एक्टिव बेनिफिट

अगर आपके शरीर में थकान सी बनी रहती है, आप जल्दी थक जाते हैं। अगर आपको एनर्जी की कमी है, आपको कमजोरी जैसा महसूस होता है तो कोई भी आप काम करते हैं तो जल्दी थक जाते हैं तो पतंजलि नुट्रेला डेली एनर्जी कैप्सूल (patanjali nutrela daily active  capsule uses in hindi) आपकी इस सभी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

इससे आप अपनी रोज की विटामिन बी की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं, क्योंकि विटामिन B12 की कमी होने पर शरीर में ब्लड सेल्स नहीं बन पाते हैं जिससे आपको हर समय थकान महसूस होती है। यह आपके शरीर में विटामिन B12 की कमी को पूरा करने का काम करता है जिससे आपका शरीर काफी स्वस्थ बने रहता है।

मेटल हेल्थ के लिए पतंजलि निकलेगा डेली एक्टिव कैप्सूल के फायदे

patanjali nutrela daily active आपके मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी अच्छी है। याददाश्त को मजबूत बनाने और तनाव को कम करने में भी यह काफी बेहतर तरीके से काम करती है।

इम्यून सिस्टम को बढ़ाती है पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव  कैप्सूल:

इसके अलावा patanjali nutrela daily active आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है, जिससे आप कईं  छोटी बड़ी बीमारियों से आसानी से बचे रहते हैं। न्यूट्रेला दिल्ली एक्टिव के सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत बनती है और स्वस्थ रहने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है।

न्यूट्रेला डेली एक्टिव आपको ऊर्जावान रखने में है कारगर :

Nutrela daily active के प्रयोग से आपकी थकान दूर होती है यह आपको दिनभर ऊर्जावान रखने का काम करती है इतनी प्राकृतिक जड़ी बूटियां शामिल है जिससे आपको एनर्जी मिलती है।

दिल की बीमारियों से बचाता है

आए दिन हार्ट अटैक से होने वाले  मृत्यु दर ने बढ़ोतरी देखने को मिलती है इसलिए हमें अपने दिल का ख्याल रखना बेहद जरूरी है न्यूट्रेला डेली एक्टिव आपके को स्वस्थ रखने का काम करता है इतने ओमेगा 3 फैटी एसिड फोलिक एसिड विटामिन बी विटामिन ए विटामिन b1 विटामिन B2 विटामिन B3 विटामिन B6 विटामिन B9 जैसे सभी विटामिन पाए जाते हैं जो आपके हार्ट  हेल्थ को स्वस्थ रखने का काम करते हैं।

आंखों के लिए है फायदेमंद

Nutrela Daily Active

Nutrela daily active आपकी आंखों को भी स्वस्थ रखने का काम करती है। इसमें कहीं विटामिंस मिनरल्स मौजूद है जिसे आप आंखों की बीमारियों से बच सकते हैं। न्यूट्रेला डेली एक्टिव में जिंक, मैग्निशियम, कैलशियम, आईरन जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपकी आंखों को स्वस्थ रखने का काम करते हैं।

Patanjali Nutrela Daily Active Ke Fayde पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव के फायदे

💊 यह दवाई मल्टीविटामिन का काम करती है मल्टी विटामिन पाए जाते हैं।

💊यह आपके आंतों के लिए भी काफी अच्छी होती है

💊यह आपकी नसों के लिए भी काफी अच्छा काम करते हैं

💊यह आपके डाइजेशन के लिए भी उपयोगी है

💊नर्वस सिस्टम को हेल्दी बनाने में का काफी अच्छा फायदा आपको देखने को मिलता है

💊इसके उपयोग से आपकी स्किन बाल और हाथ  और आंखों के लिए काफी फायदेमंद है।

💊यह रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने मे भी काम करते हैं

💊यह आपके मसल्स को मजबूत बनाती है

पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल के नुकसान – Patanjali Nutrela Dailey Active Capsule Side Effects

वैसे तो पतंजलि नुट्रेला डेली एनर्जी कैप्सूल (Patanjali nutrela daily energy capsule in hindi) के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है, क्योंकि आयुर्वेदिक मेडिसिन है। फिर भी अगर आपको शरीर में खुजली जैसा महसूस होता है, पेट खराब हो जाता है, चेहरे पर रेडनेस आजाती हैं तो  इसको लेना बंद कर सकते हैं और चाहे तो डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

पतंजलि दिव्य पेय के फायदे, उपयोग व नुकसान

प्रेगनेंसी डाइट चार्ट मंथ बाय मंथ इन हिंदी

आपकी किडनी खराब हो रही है तो पता कैसे लगाये?

Dosage of Patanjali Nutrela Daily Active Capsule in Hindi – पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल की खुराक

यह तो आप पर डिपेंड करता है कि आपको कितनी समस्या है उसके बाद ही आप ये दवा (Patanjali nutrela daily active capsule in hindi) का प्रयोग कर सकते है। दैनिक एक कैप्सूल का प्रयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करना चाहिए।

इस कैप्सूल का सेवन आप 1 से 3 महीने तक ले सकते हैं। अब रिजल्ट कब तक मिलेगा इसके लिए आपको कम से कम 1 महीने बाद इसका रिजल्ट देखने को मिलता है।

How to Use Patanjali Nutrela Daily Active Capsule in Hindi – पतंजलि न्यूट्रेला दिल्ली एक्टिव कैप्सूल का प्रयोग कैसे करें

इस कैप्सूल का आप दिन में एक बार प्रयोग कर सकते हैं इस कैप्सूल को आप गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं

सावधानियां:

  • अगर आप ये कैप्सूल का इस्तेमाल करते हो तो आपको जंग फुट नहीं खाना है।
  • न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल (Patanjali nutrela daily active capsule in hindi) का उपयोग करते वक्त अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इस दवाई का उपयोग करते वक्त मीठा मैदे से बनी हुई चीजें नहीं खानी चाहिए।
  • अगर आपका वजन ज्यादा है तो इसे कम करें। patanjali nutrela daily active वजन कम करने के लिए भी कारगर है।
  • डायबिटीज की बीमारी है तो इसको भी कंट्रोल करने की कोशिश करें।
  • अपनी दिनचर्या में सुधार करें समय से खाना खाए, समय पर सोयें और सुबह जल्दी उठे।
  • रोज सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करें।

निष्कर्ष:

आज की पोस्ट में हमने जाना कि पतंजलि न्यूट्रेला डेली  एक्टिव कैप्सूल का उपयोग कैसे करना चाहिए,  इसके फायदे, नुकसान, लेने का तरीका इन सब के बारे में हमने आज की पोस्ट में विस्तार से जानने की कोशिश की है फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को दूसरे तक भी सोसियल मीडिया पे जरूर शेयर करिएगा और sakhihealth सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद!

 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

No schema found.

पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल क्या है?

patanjali nutrela daily active आपके शरीर को पोषण देने का काम करता है। यह मेडिसिन आपके शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने का काम करती है।

न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल क्या बच्चे ले सकते हैं?

बच्चे की उम्र अगर 14 साल से ज्यादा है तभी patanjali nutrela daily active का उपयोग करें या फिर डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें। छोटे बच्चों के लिए यह मेडिसिन नहीं है।

पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल कब लेनी चाहिए?

patanjali nutrela daily active कैप्सूल खाना खाने के बाद सुबह मे 1 कैप्सूल लेना होता है यां फिर शाम को खाना खाने के बाद भी ले सकते है लेकिन यह कैप्सूल आपको दिन में एक ही बार लेना है।

क्या प्रेगनेंसी में न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल का प्रयोग करना चाहिए?

जी, नहीं प्रेगनेंसी में patanjali nutrela daily active कैप्सूल का उपयोग नहीं करना चाहिए।

3 thoughts on “Patanjali Nutrela Daily Active Capsule Uses in Hindi | पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव के फायदे, उपयोग, नुकसान और सावधानियां”

  1. 1. Ye ek medicine hai ya plant base khurak hai?
    2. Isko lete samay, khane main kya le sakte hai?
    3. Khane ki matra kam ya jyada karni hai ya phir kitni bhi le sakte hai?
    4. iske sath mithe main kuch bhi kha sakte hai?
    5. Vajan kam karne ke sath sath koi kisi prakar ki kamjori to nahi aati hai?
    6. teen mahine ke bad band karne par dubara kitne dino main shuru kar sakte hai?
    7. Main Herbalife ka shake, Afresh and pernoalize protien le raha hoon, aur vo proper phone par ya physical mujhe guide karte hai, ye suvidha main aapke yaha se bhi le sakta hoon?

    Reply
    • Ye ek medicine hai jisme kain vitamins paye jate hai iska name Daily active hai kyun ki ye hamare shareer ko anaegy deta hai

      Is product ka istima heart, eyes mental health strong krne ke liye kiya jata hai.

      Ye koi weigh loss product nahi hai.
      Ye post aap ant tak padhe. Apko idea ajayega aur apko ye post pasand aye to dusro tk bhi share kare, sakhihealth ko subscribe kare.
      धन्यवाद!

      Reply
  2. Kya Nutrela Daily Energy weight gain karti hai. I am already overweight, vaidji has prescribed me this medicine for tingling, numbness, fatigue in lower limbs. Please suggest.

    Reply

Leave a Comment