LDH Test In Hindi | LDH Test क्या होता है | LDH Test In Covid | एलडीएच टेस्ट क्यों करवाया जाता है | ldh test means | ldh test cost | ldh test
What Is LDH Test – एलडीएच टेस्ट क्या होता है?
LDH Test एक प्रकार का ब्लड टेस्ट है जो हमारी बॉडी में ldh के लेवल को मापा जाता है। एलडीएच एक प्रकार का एंजाइम यां कैटलिस्ट होता है जो हमारी बॉडी में अलग-अलग टीशूज में पाया जाता है। इनमें हमारे रेड ब्लड सेल्स, स्केलेटल, मांसपेशियां, किडनी, ब्रेन और फेफड़े इन सब में ldh पाया जाता है। हमारी बॉडी में ldh बढ़ने का मतलब यह भी हो सकता है कि हमारे बॉडी की किसी टिशूज में किसी तरह का डैमेज है, यां फिर हमें कोई बीमारी है। ldh हमारे पूरे शरीर में कई तरह की आर्गन और टीशूज में मौजूद होता है।
उदाहरण के तौर पर अगर हमारे हार्ट में कोई नुकसान होता है तो तो वहां से एलडीएच रिलीज होने लगता है और जब हम ldh test करवाते हैं तब उसका जो लेवल है वह बढ़ा हुआ मिलता है।
LDH का बढ़ना खतरनाक साबित होता है। एलडीएच एक ऐसा एंजाइम है जो सारे शरीर के सेल्स में होता है। यह एक तरह से एनर्जी प्रोडक्शन में काम आता है और जब सेल्स टूटता है तब ldh का लेवल बढ़ता है।
LDH Test यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि बीमारी कीतनी ज्यादा खतरनाक रूप ले चुकी है। दवाइयों का कोई असर होता है की नही। जैसे एलडीएच बढ़ा हुआ है और दवाई लेने के बाद एलडीएच की वैल्यू कम हो रही है, इसका अर्थ है कि दवाई असर कर रही है लेकिन अगर वैल्यू कम नहीं हो रही है, एलडीएच बढ़ता हुआ ही जा रहा है तब दवाई का रिस्पांस नहीं आ रहा है, तब ट्रीटमेंट करने के लिए कहा जाता है।
ये भी पढ़े :👇
केला खाने के फायदे, उपयोग व नुकसान
Covid के केस में भी यही असिस्ट करने के लिए कहा जाता है अगर covid के दर्दी में ldh बढ़ा हुआ है मतलब बीमारी ज्यादा है और अगर नॉर्मल है 200 से कम है मतलब पेशेंट ठीक है। इसमें ज्यादा इन्फलीमेशन हुआ है की नय और फेफड़े मे ज़्यादा डैमेज नही हुआ है ये पता चलता है ldh test के बाद।
एलडीएच की वैल्यू कम होने का कोई सिग्निफिकेंस नही है सिर्फ बढे होने का ही सिग्निफिकेंस है।
अगर किसी का ldh leval 200 से ज्यादा यानी 400, 600 यां 1000 है तो एलडीएच बढ़ा हुआ रहता है। एलडीएच कम होने से कोई खतरा नहीं रहता लेकिन बढे हुए एलडीएच का सिग्निफिकेंस रहता है।
ये भी पढ़े 👇
LDH Test बढ़ा हुआ मिलता है तब यह हमें यह बताता है की बॉडी के जो टिशूज है उसमे कहीं ना कहीं कोई डैमेज हुआ है लेकिन इससे यह पता नहीं लग पाता है कि शरीर के किस अंग में नुकसान हुआ है। किडनी में हुआ है, फेफड़ों में हुआ है यां कोशिकाओं में हुआ है। कहां पर आपका यह डैमेज है इससे यह पता नहीं चलता है।
लेकिन अगर आपको जानना है कि शरीर के कौन से टीशूज में डैमेज हुआ है इसके लिए आपको LDH Test (Lectate Dehydrogens) करवानी होती है। जिससे पता चलता है कि डैमेज है वह हमारे कौन से टिशू में हुआ है। जिसकी वजह से हमारा जो एलडीएच लेवल है वह बढ रहा है।
LDH Test क्यों करवाया जाता है?
यदि आपकी मांसपेशियों में चोट आई है, मांसपेशियों में किसी तरीके से अंदर से इंजरी वगैरह हुई है तब यह टेस्ट करवाया जाता है।
यदि आपकी हड्डियों में किसी तरह से फेक्चर हुआ है, हड्डियों में सूजन है यां इंजरी हुई है तब यह टेस्ट करवाया जाता है।
यदि आपके शरीर में खून की बहुत ज्यादा कमी है अंदर से मसल्स में इंजरी हुई है तब LDH Test करवाते हैं।
किडनी में कोई बीमारी है यां किडनी में सूजन है तभ भी ldh test करवाया जाता है।
यदि हार्ट अटैक की प्रॉब्लम है, हार्ट में अंदर से कोई इंजरी हुई है तब भी यह टेस्ट करवाते हैं।
इसके अलावा यदि आपको इंफेक्शन हुआ है, शारीरिक इंफेक्शन है या अंदरूनी इंफेक्शन हो तभ भी यह टेस्ट करवाया जाता है।
यदि किसी व्यक्ति को कैंसर की प्रॉब्लम है और टिशु डैमेज होता है उस कंडीशन में भी यह टेस्ट करवाते हैं।
यह टेस्ट करवाने का मुख्य कारण होता है शरीर में ऑक्सीजन की कमी यदि शरीर में ऑक्सीजन की कमी है तब भी यह टेस्ट करवाया जाता है।
LDH Test In Covid – कोविड में ldh test कैसे उपयोगी है?
वास्तव में, कोविड में ldh test की आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में डॉक्टर परीक्षण के लिए सुझाव दे रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं यह टेस्ट शरीर के किस अंग मे नुकसान हुआ है ये जानने मदद कर सकता है।
दूसरी ओर, यह उन रोगियों में तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम में भी मदद कर सकता है जो SARS-COV-2 से प्रभावित हुए हैं। दूसरे शब्दों में, इसे निष्क्रिय रूप से उन परीक्षणों में से एक माना जा सकता है जो आपको घातक श्वसन रोग की उपस्थिति को निर्धारित करने में मदद कर सकते हैं और यही कारण है कि कोविड में ये LDH Test जरूरी है।
LDH Isoenzyme type- एलडीएच के प्रकार
LDH Test पांच प्रकार के होते हैं।
LDH -isoenzyme
LDH -1
LDH -2
LDH -3
LDH -4
LDH -5
LDH 1, 2 – हार्ट, यां किडनी मे कुछ डैमेज होता है तब ldh 1 और ldh 2 हमारे ब्लड में रिलीज होने लगता है।
LDH 3 – जब हमारे ब्रेन के टिशूज में डैमेज होता है तब ldh 3 ब्लड में रिलीज होने लगता है।
LDH 4 – लंग्स या स्प्लीन अगर डैमेज होता है तो तब वहां से हमारे ब्लड स्ट्रीम में रिलीज होने लगता है।
LDH 5 – वह हमें बताता है कि हमारी स्केलेटल, मसल्स और लीवर मे जब कोई डैमेज होता है तो यह हमारे ब्लड स्टीम में रिलीज होने लगता है और उसका लेवल बढ़ जाता है।
LDH - 1 | 17 से 27 % |
LDH - 2 | 28 से 38 % |
LDH - 3 | 17 से 28 % |
LDH - 4 | 5 से 15 % |
LDH - 5 | 5 से 15 % |
Corona Me Upyog Kiye Jane Wala Protein Powder Kaise Banaye
LDH Test Serum In Hindi
ldh serum test मे खून की जरूरत होती है और खून से सीरम निकाला जाता है। इसमें केवल मरीज की नसें से सुई द्वारा ब्लड सैंपल लिया जाता है। प्रीस्कूल लेब में परफॉर्म किया जाता है। इस प्रक्रिया में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और रिपोर्ट तैयार हो जाता है।
कोनसी मेडिसिन लेने से LDH बढ़ता है?
एनेस्थेटिक्स, एस्पिरिन, नशीले पदार्थ और कुछ अन्य दवाएं आपके एलडीएच (ldh) को बढ़ा सकती हैं।
कोनसी मेडिसिन लेने LDH कम होता है?
एस्कॉर्बिक एसिड (विटामिन सी) वाली दवाएं आपके एलडीएच (LDH) स्तर को कम कर सकती हैं।
LDH Test normal range in Hindi
हमारे शरीर में ldh test की नार्मल रेंज 140 u/ to 240 u/l होती है
एलडीएच का अर्थ (ldh Test Means)
एलडीएच का अर्थ होता है लैक्टेट डिहाइड्रोजिनेज (Lactate Dehydrogenase – LDH) इसे लैक्टिक एसिड डिहाइड्रोजनेज के रूप में भी जाना जाता है।
LDH Test Cost – LDH Test की कीमत कितनी होती है?
LDH Test की कीमत ₹330 से ₹550 होती है यह बहुत सस्ती जांच होती हैं।
निष्कर्ष :
उम्मीद है कि आज की पोस्ट में आपको ldh test की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। एलडीएच टेस्ट क्या है, क्यों करवाया जाता है, ldh test करवाने में कितना खर्च होता है, नॉर्मल एलडीएच टेस्ट कितनी होनी चाहिए यह सब आपको आज की पोस्ट में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश हमने की है। फिर भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई LDH Test की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह का आर्टिकल पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन के बटन को दबाएं और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। ताकि आने वाली हर एक पोस्ट आपको सबसे पहले पढ़ने को मिले और आप इसका फायदा हंसी कर पाए।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
LDH Test कितने प्रकार के होते है?
LDH Test 2 प्रकार के होते है :
LDH Serum Test
Lvh Fluid Test
LDH का फूलफॉर्म क्या होता है?
लैक्टेट डिहाइड्रोजनेज टेस्ट(Lactate dehydrogenase test)
LDH कितना होना चाहिये?
LDH 122 to 222 U/L होना चाहिये।
Ldh test कराने से पहले कुछ खा सकते है की नही?
कुछ ब्लड टेस्ट (Blood Test) जैसे कि फीकल ऑकल्ट ब्लड टेस्ट (fecal occult blood test) को कराने से पहले उपवास रखने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन हां कुछ निश्चित फूड को खाने से बचना चाहिए। रेड मीट, ब्रोकली और कुछ दवाओं का सेवन आपकी रिपोर्ट को प्रभावित कर सकता है। इसलिए ब्लड टेस्ट कराने से पहले डॉक्टर की से ज़रूर पूछे की ये टेस्ट खाली पेट करवानी होती है नही।