अपनी फोटो से दिवाली बधाई पोस्टर कैसे बनाये | Apni Photo Se Diwali Wishes Poster Kaise Banaye

Apni Photo Se Diwali Wishes Poster Kaise Banaye | Happy Diwali Greeting Card Kaise Banaye | Happy Diwali Wishes 2023 | Happy Diwali Images 2023 | Diwali Poster | Happy Diwali Banner | Happy Diwali 2023

नमस्कार दोस्तों, दिवाली के लिए आप ऐसी विश इमेज यां ग्रीटिंग कार्ड अपने मोबाइल से ही किस तरह बना सकते हैं, जिसमें आप की फोटो लगी हो? आपका नाम भी लिखा हो, चाहे दिवाली हो, होली हो या रक्षाबंधन हो, कोई भी त्यौहार हो आप ऐसा कार्ड बनवाकर अपने दोस्तों को फैमिली में किसी को भी शेयर कर सकते हैं और खूब वाह वाहवाही लूट सकते है। बहुत ही आसान तरीका है जो मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाली हूं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरा का पूरा प्रोसेसर समझ आ सके।

Apni Photo Se Diwali Wishes Poster Kaise Banaye

Apni Photo Se Diwali Wishes Poster Kaise Banaye
Apni Photo Se Diwali Wishes Poster Kaise Banaye

 

इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक ऐप्लिकेशन की, जिसका नाम है पिक्स लैब। इस ऐप्लिकेशन को दोस्तों आप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है।

अब इस एप को ओपन करें। यहाँ से आप इस टैक्स को डिलीट कर लेना।

उसके बाद ये जो राइट साइड में आप थ्री डॉट देख रहे हैं उसको आप क्लिक करेंगे तो सबसे पहला आपको ऑप्शन मिलेगा यूज़ इमेज फ्रॉम गैलरी तो इस पर आपको क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की गैलरी के सारे के सारे पिक्चर आपको दिखेंगे। इसमें सेज इस इमेज को आप एडिट करना चाहते हैं उसे यहाँ से आप सेलेक्ट कर लेंगे।

आपको जो पसंद हो आप सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यहाँ से हम ओके कर लेंगे तो ये पूरा का पूरा इमेज ऐप्लिकेशन में सेट हो जाएगा।

अब दोस्तों यहाँ पर हमे अपना फोटो लगाना है, अपना पिक्चर लगाना है तो इसके लिए राइट साइड में लेफ्ट साइड में हमें प्लस का आइकन दिखाई देगा इस पर हम क्लिक करना है।

तो इस पर क्लिक करने के बाद हमें ऑप्शन मिलेगा फ्रॉम गैलरी इसमें आप क्लिक करेंगे तो फिर से आपकी मोबाइल की गैलरी के सारे पिक्चर आपको यहाँ से देखेंगे।

अब आपको जो कोई भी आपका फोटो इसमें लगाना है उस फोटो को आपको सेलेक्ट कर लेना है।

आप अपने इमेज को एडिट करना चाहते हैं तो यहाँ से कर सकते हैं। आपको काफी सारे ऑप्शन यहाँ पर मिल जाएंगे।

इसके बाद दोस्तों एक बात का यहाँ पर आपको ध्यान रखना है कि अपनी फोटो का जो बैकग्राउंड है वो आपको रिमूव करना पड़ेगा।

तो इसके लिये आपको erase color का ऑप्शन मिलेगा इस्पे क्लिक करें, अब इनेबल बटन को ऑन करें अब eraser से background को remove करें।

इस तरह से बैकग्राउंड रिमूव करके आप यहाँ पर अपनी पिक्चर फोटो लगा लीजिए।

आप दोस्तों अपनी इमेज को लगाने के बाद हम ये जो ऊपर ऑप्शन हमें मिल रहा है उसमें जाकर इस इमेज को लॉक कर लेंगे ताकि ये अपनी पोजिशन चेंज ना करें।

तो ऐसे अपनी पिक्चर लगाने के बाद दोस्तों अब हमें यहाँ पर अपना नाम लिखना है तो उसके लिए हम ये जो ऊपर प्लस का आइकन हमें दिख रहा होता है, इस पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर टैक्स पर क्लिक करें

टैक्स पर जाने के बाद हम इसे एडिट करेंगे और यहाँ पर अपना नाम लिख लेंगे। जो भी आप अपना नाम लिखना चाहते यहाँ से आप अपना वो नाम लिख लीजियेगा तो इस तरह से हम अपना नाम लिख लें।

कलर चेंज करेंगे तो कलर जो कोई भी आपको पसंद हो आप कलर सेलेक्ट कर लीजिये।

अब फोंट जो कोई भी आपको पसंद हो यहाँ से आप वो पॉइंट सेलेक्ट कर लें।

उसके बाद दोस्तों। इस फ़ोन को हम अभी एडिट करेंगे। बैकग्राउंड लगाना चाहें तो आप यहाँ से इसे बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। इसे बड़ा या छोटा भी कर सकते हैं। दोस्त तो जैसा आपको पसंद हो, आप इसका बैकग्राउंड भी बदल लीजिए।

इसके बाद स्ट्रोक में जाकर थोड़ा स्ट्रोक हम यहाँ से ऐड कर लेंगे।

इसके बाद आप शैडो ऐड करना चाहे तो शैडो भी कर सकते है। दोस्तों। ये भी काफी अच्छा लगेगा। इसमें दोस्तों आप अपनी पसंद की का यानी की आपको जैसा पसंद हो। आप नाम को एडिट कर सकते हैं।

यह बहुत ही बढ़िया लगेगा यहाँ से तो इस तरह से आप अपना नाम सेट कर लीजिये और यहाँ से इसे भी हम लॉक कर लेंगे। तो दोस्तों अब हमारा पूरा का पूरा इमेज यहाँ पर सेट हो गया है।

और सबसे पहले हम इसे ऊपर ये जो ऑप्शन दिख रहा है इसमें जाकर सी एम एस प्रोजेक्ट अगर आपको काम अधूरा यहाँ पर छोड़ना है यानी की बाद में आप एडिट करना चाहते हैं, इसे तो सेव प्रोजेक्ट कर सकते हैं ताकि यह प्रोजेक्ट आप बाद में भी एडिट करके इसमें कुछ चेंज करना चाहे तो कर सकते हैं।

और अगर ऐसा ही आप इमेज को डाउनलोड करना चाहते है, सेव करना चाहते हैं तो से वेज इमेज करेंगे तो यहाँ से ये इमेज आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

तो इस तरह से दोस्तों आप चाहें तो किसी भी त्योहार के लिए अपना ग्रीटिंग कार्ड अपने फोटो के साथ नाम के साथ बना सकते हैं।

Read Also:

Diwali Puja 2023 : पीरियड में दिवाली पूजा कैसे करें | Period Me Diwali Puja Kaise Kare

Leave a Comment