All Vitamin Chart In Hindi | विटामिन चार्ट हिंदी में 

Vitamin Chart In Hindi : विटामिन हम सबके शरीर के लिए कितना जरूरी है इस बात से तो सब परिचित होते ही है। Vitamin की बात करे तो विटामिन एक micronutrient है तो हमारी शरीर को काफी कम मात्रा में चाहिए होता है। जिसके कारण बहुत से लोग विटामिंस का सेवन  करना नजरंदाज भी कर देते है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव होता है। अगर आप भी विटामिन और उनसे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Vitamin Chart In Hindi
Vitamin Chart In Hindi

विटामिन को कैसे बांटा जाता है?

ऐसे बात करे विटामिन की तो विटामिन 13 से भी अधिक प्रकार के होते है, लेकिन मुख्य तौर पर विटामिन को हम दो कैटेगरी में बांटते है, जिसे हम इस नाम से जानते है, जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है,

 

ये भी पढ़े : ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी विटामिन्स 

 

  • Water Soluble Vitamins

 

यह वो विटामिन होते जिसको हमारा शरीर नही बनाता है। यह विटामिन हमे अपनी डाइट से प्राप्त होते है। आपको डेली बेसिस पर इस विटामिन की जरूरत होती है। आपका शरीर इस विटामिन को स्टोर नही करता है। जिस वजह से इसे वाटर सॉल्युबल विटामिन के नाम से भी जाना जाता है।

 

विटामिन बी1 , विटामिन बी2 , विटामिन बी3 , विटामिन बी5 , विटामिन बी6 , विटामिन बी7 , विटामिन बी9 , विटामिन बी12 , विटामिन सी यह सभी विटामिन Water Soluble Vitamins के ही प्रकार होते है।

 

ये भी पढ़े : विटामिन ए की कमी से होने वाले रोग 

 

  • Fat Soluble Vitamins

यह वो विटामिन होते जिसको हमारा शरीर खुद से बनाता है। यह आपको किसी डाइट से प्राप्त नही होते है। आपको इन प्रकार के विटामिन की जरूर रोजाना नही होती है। यह Fat Soluble Vitamins आपके शरीर में स्टोर हो जाते है। जिस वजह से इस समूह के विटामिन को Fat Soluble Vitamins के नाम से जाना जाता है।

 

विटामिन ए , विटामिन डी , विटामिन इ , विटामिन के यह सभी विटामिन Fat Soluble Vitamins के प्रकार माने जाते है।

 

ये भी पढ़े : क्या विटामिन डी कोरोना की गंभीरता को कम कर करता है 

विटामिन के प्रकार

जैसे हमने आपको बताया कि vitamin 13 प्रकार के होते है अगर आप उनके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से देखना होगा,

 

All Vitamin Chart In Hindi | विटामिन चार्ट हिंदी में 

Vitamin Chart In Hindi

Vitamin Chart In Hindi

Vitamin के प्रकार Scientific name मुख्य फंक्शन 
vitamin Aरेटिनॉलआखो के लिए फायदेमंद 

रतौंधी में लाभकारी 

त्वचा सम्बंधित रोगो में लाभकारी

vitamin B1थायमिनदिमागी विकाश में लाभकारी 

हर्दय स्वाथ्य बढ़ाये

vitamin B2 राइबोफ्लेविनत्वचा रोग में उपयोगी 

रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाये

vitamin B3 नियासिनहर्दय रोग

मधुमय

कोलेस्ट्रॉल

शारीरिक कमजोरी दूर करे

vitamin B5पैंटोथेनिक एसिडबालो से जुडी समस्या

त्वचा रोग

संक्रमण आदि में लाभकारी 

vitamin B6 परोडोक्सामिनखून की बीमारी 

मधुमय 

बवासीर 

थकान

vitamin B7 बायोटिनझड़ते बालो की समस्या दूर करे बालो को घना करे 
vitamin B9फोलिक एसिड लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण में सहायक

त्वचा रोगो में सहायक 

vitamin B12साइनोकोबलमीनधूम्रपान 

अल्सर

लिवर रोग के लक्षण कम करने में सहायक 

vitamin C एस्कॉर्बिक एसिड त्वचा उपचार 

कैंसर 

सूजन में 

मधुमय 

सर्दी जुखाम 

बवासीर जैसे रोगो में लाभकारी 

vitamin D एर्गोकलसिफेरोल, कोलेलेकलीफेरोलहड्डियों एवं दांतो के लिए काफी लाभकारी 
vitamin E टोकोफेरोलत्वचा को नमी प्रदान करे 

सेल्स निर्माण में सहायक

बालो के लिए लाभकारी

vitamin K फीलोक्विनोनMenstrual cycle से जुड़ी समस्या में लाभकारी 

 

Vitamins क्यों जरूरी है?

अगर आप विटामिन का नियमित रूप से सेवन करते है। इससे आपका स्वास्थ्य, आपके बाल, आपको आंखे, आपकी हड़िया भी मजबूत हो जाती है। अगर आपको अपने बॉडी को प्रॉपर फंक्शन में काम करने देना है तो आपको विटामिन की जरूरत है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment