Keel Muhase Ki Best Cream : आज के पोल्युएशन से ग्रसित वातावरण में आपके चेहरे पर कील और मुंहासे की समस्या होना काफी आम हो गया है। कील और मुंहासे आने के कई कारण होते है जिसमे आपका खान पान, नशा और अन्य चीजे भी शामिल होती हैं अगर आप भी चेहरे पर कील मुहांसे जैसी समस्या से परेशान है तो आपको इस आर्टिकल। को अंत तक पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे क्रीम के बारे में बताने का प्रयास करेंगे जो आपके कील मुहांसे की समस्या को जड़ से खत्म कर पाने में सक्षम माने जाते हैं। अगर आप भी उन क्रीम (keel muhase ki best cream) के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।
कील मुंहासे की क्रीम को खरीदने से पहले क्या क्या चीजे ध्यान रखे?
अगर आप अपने कील मुहांसे की समस्या से परेशान है और एक अच्छा क्रीम खरीदने का सोच रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में विस्तार से बताया हुआ है,
- आप कोई भी क्रीम खरीदे उसकी density कम होनी चाहिए। जिससे अगर आप उसे अपने त्वचा पर लगाएं तो आपको भारीपन महसूस न हो।
- कील मुहांसे की क्रीम (best cream for acne) को खरीदते वक्त यह भी देख ले कि यह किसी स्किन टाइप को तो प्रेफर नहीं करती हैं अगर ऐसा है तो उस क्रीम को खरीदने से बचे।
- कील मुहांसे की समस्या से राहत दिलाने वाले क्रीम को खरीदते वक्त आपको यह भी देखना चाहिए कि वो उसके अलावा और क्या क्या फायदे आपको प्रदान कर रही है।
अगर आप इन सब झमेले में नही पढ़ना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 7 ऐसे क्रीम के बारे मे बताएंगे जो इन सभी सवालों पर खड़ी उतरती है और आपके कील मुहांसे की समस्या को भी खत्म कर पाने में सक्षम मानी जाती है।
7 + Keel muhase ki best cream – कील मुहसों के लिये सबसे अच्छी क्रीम
- L’oreal Paris Perfect Skin 20+ Cream
Loreal Paris Perfect Skin 20+ Cream मुख्य तौर पर उनकी त्वचा पर मुंहासे और कील की समस्या को दूर कर पाने में फायदेमंद मानी जाती है जिनकी उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होती है। इस Loreal Paris Perfect Skin 20+ Cream को में मर्द और औरत दोनो ही इस्तेमाल कर सकते है। यह क्रीम आपको कील और मुंहासे की समस्या के साथ साथ सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाती है। यह Loreal Paris Perfect Skin 20+ Cream में विटामिन सी और विटामिन ई की मात्रा काफी प्रचुर होती है जिससे आपकी त्वचा nourish महसूस करती है।
आप इस Loreal Paris Perfect Skin 20+ Cream को दिन में किसी भी वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम को इस्तेमाल करने के लिए आपको समय देखने की कोई भी जरूरत नही हैं जब भी आपको लगे आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना है आप कर सकते है।
पिम्पल के लिये सबसे अच्छी क्रीम
- Mamaearth Anti Pollution Cream
Mamaearth ब्रांड अपने क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए ही जाना जाता है। Mamaearth का Anti Pollution Cream को आपके चेहरे पर मौजूद कील मुंहासे की समस्या को खत्म कर पाने में सक्षम माना जाता है। Mamaearth Anti Pollution Cream को बनाने में हल्दी, डेसी फूल का अर्क और साथ ही साथ गाजर कि जड़ का अर्क भी मौजूद होता है जो इसको 100 परसेंट नेचुरल बनाता है। अगर आप इस Mamaearth Anti Pollution Cream को रोजाना इस्तेमाल करते है तो आपके त्वचा पर मौजूद कील और मुंहासे (best cream for pimples) खत्म हो जाते है।
Mamaearth Anti Pollution Cream आपको बाहर के प्रदूषण से भी बचाती है और साथ ही साथ आपको सूरज के हानिकारक किरणों से भी बचाने में भी फायदेमंद होती है। आप इस Mamaearth Anti Pollution Cream को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते है।
एकने के लिये बेस्ट क्रीम
- Lotus Herbals Phyto Rx Anti Acne Cream
Lotus Herbals भी अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट को बाजार में लाने के लिए मशहूर मानी जाती है। Lotus Herbals Phyto Rx Anti Acne Cream के अंदर अजवायन के फूल के अर्क, लॉन्ग और चाय के पेड़ के अर्क जैसे प्राकर्तिक चीजें मिली हुई रहती है जो आपके त्वचा पर मौजूद कील और मुंहासे की समस्या (keel muhase ki best cream) को चंद दिनों के अंदर खत्म करने में माहिर मानी जाती है।
Lotus Herbals Cream ना केवल कील और मुंहासे की समस्या से आपको राहत दिलाता है बल्कि कील और मुंहासे के दाग को जड़ से खत्म करने में उपयोगी माना जाता है। Lotus Herbals Phyto Rx Anti Acne Cream आपके त्वचा पर मौजूद पोर्स को भी साफ करने में सहायक माना जाता हैं। आप इस Lotus Herbals Phyto Rx Anti Acne Cream को दिन में कभी भी एक बार लगा सकते है।
- Derma Co Skin Revitalizer Cream
ऐसा माना जाता है कि यह Derma Co Skin Revitalizer Cream को बनाने में एसीबी फ्रूट मिलाया जाता हैं। जिसके अंदर प्राकृतिक रूप से अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड का मिश्रण मौजूद होता है।
Derma Co Skin Revitalizer Cream को बनाने में चाय की पत्ती का अर्क और व्हिटोनिल भी मिलाया जाता है जो आपकी त्वचा की गहराई तक जा कर आपके त्वाचा में मौजूद कील मुहांसों को हटाता है और आपके चेहरे को साफ और चमकदार बनाए रखता है।
इस Derma Co Skin Revitalizer Cream को आप दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम ना केवल कील और मुंहासे की समस्या को कम करता हैं अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल निरंतर करते है तो आपके कील और मुंहासे के दाग भी खत्म हो जाते है।
- Dot & K Skin Clarifying Face Serum
आप यह सोचते होंगे कि हमने इस Serum को इस लिस्ट में क्यों ही रखा है तो इसका जवाब यह है कि यह बेस्ट प्रोडक्ट है जो आपको कील और मुंहासे की समस्या से राहत पहुंचाता है। Dot & K Skin Clarifying Face Serum को ना सिर्फ भारतीय बाजार में काफी अच्छी कील और मुंहासे की समस्या से राहत दिलाना वाला प्रोडक्ट माना जाता है बल्कि आपके पूरे विश्व भर में इसे यह मान्यता प्राप्त हैं।
इस Dot & K Skin Clarifying Face Serum मेंटी-ट्री ऑयल, क्लेरि और सैलिसिलिक एसिड का उपयोग किया जाता है, यह आपके चेहरे पर मुहाँसे को निकलने से रोकता है साथ ही इस Dot & K Skin Clarifying Face Serum में ज़िट्स का भी उपयोग किया जाता है, जो आपके त्वचा पर मौजूद कील मुहांसे के निशान को चेहरे से हटा सकता है। इस serum को इस्तेमाल करने से कील और मुहांसे (keel muhase ki best cream)होने के कारण होने वाले जलन और सूजन से भी आपको राहत मिलती है।
- Green Cure Acne Silk Face Cream
इस क्रीम को बनाने में रेड क्लोवर का इस्तेमाल किया जाता है। यह Green Cure Acne Silk Face Cream आपके त्वचा के रॉम छिद्रों को सही करने मे मदद करता है। इसके अलावा इस Green Cure Acne Silk Face Cream मे मेग्नोलिया की छाल का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी त्वचा की लोच को समान करता है।
Green Cure Acne Silk Face Cream के इस्तेमाल करने से कील मुहांसों के कारण होने वाली चेहरे की सूजन को कम किया जा सकता हैं। साथ ही अगर आप इस क्रीम को रोजाना इस्तेमाल करते है तो यह आपके चेहरे पर ग्लो लाने का भी काम करती है और कील और मुंहासे (best cream to remove pimple marks fast) के दाग को भी जड़ से खत्म कर पाने में उपयोगी मानी जाती हैं।
- Honest Choice Pigmentation Removal Cream
इस Honest Choice Pigmentation Removal Cream को बनाने में लीकोरिस की जड़ का अर्क, नींबू, मल्बेरी का अर्क और डेसी के फूल जैसी प्राकर्तिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस Honest Choice Pigmentation Removal Cream को पुरुष और महिला दोनो ही इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दे कि इस Honest Choice Pigmentation Removal Cream को इस्तेमाल करने से न केवल कील और मुंहासे के दाग हटते है साथ ही साथ आपकी त्वचा काफी ज्यादा ग्लो करने लगती है।
आप इस Honest Choice Pigmentation Removal Cream को दिन में किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ यह आपके त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से भी बचाती है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कील और मुंहासे से राहत दिलाने वाली कुछ क्रीम (keel muhase ki best cream) के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर अपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और परिवार वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।