Masturbation से Sperm Count पर क्या असर होता है? | क्या है Masturbation और Sperm Count के बीच में संबंध की सच्चाई?

Masturbation : अगर आप भी हस्तमैथुन (Masturbation)  करते है। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल कभी न कभी तो जरुर आया होगा कि क्या Masturbation से Sperm Count पर क्या असर होता है? तो आपको अन्य किसी व्यक्ति से पूछने की जरूरत नही है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसी सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

 

क्या है Masturbation और Sperm Count के बीच में संबंध की सच्चाई?

Masturbation

हम लोग इस बात को पूरी तरह से खारिज नही कर सकते है कि हस्तमैथुन (Masturbation) से आपके Sperm Count पर कोई असर नहीं होता है। अगर आप एक एडल्ट व्यक्ति है और आप ऐसा रूटीन बेस पर करते है तो ऐसी स्थिति में आपको कोई खास फर्क Sperm Count के नंबर पर नही दिखाई देगा।

 

ये भी पढ़े : इन 5 चीजों में होता है दूध से भी कई ज्यादा कैल्शियम, जो आपको बनाते है हैल्थी

 

वही अगर आप एडल्ट है लेकिन आपने हस्तमैथुन (Masturbation) करना काफी कम उम्र में शुरू कर दिया था तो ऐसी स्थिति में आपके Sperm Count नंबर पर जरूर फर्क पड़ता हैं।

 

Teenager में Masturbation का Sperm Count में क्या असर देखने को मिलता है?

 

अगर आपकी अभी Teenage में आए ही है तो ऐसी स्थिति में अगर आप जरूरत से अधिक हस्तमैथुन (Masturbation) करते है तो इससे आपके Sperm Count का नंबर कम हो जाता है।

 

ये भी पढ़े : पानी पीकर पूरे शरीर को 100% गोरा करने का असरदार तरीका

 

Normal Sperm Count कितना होता है?

 

आप अगर एक fertile पुरुष बनना चाहते है तो आपके Sperm Count का नंबर कम से कम 20 मिलियन प्रति मिली लीटर स्पर्म होना चाहिए। वही आप अगर मुश्किल से भी बाप बनना चाहते है तो आपके अंदर कम से कम 15 मिलियन प्रति मिली लीटर स्पर्म होना जरूरी है।

 

ये भी पढ़े : सफ़ेद बालों को काला करने में प्याज़ से बेस्ट और कोई औषधि नहीं, जाने कैसे करना है इस्तेमाल 

 

आपके शरीर में एक दिन में कितना स्पर्म बनता है?

 

एक पुरुष के शरीर में एक दिन में कम से कम 5 ग्राम स्पर्म का प्रोडक्शन हो ही जाता है।

 

Leave a Comment