घर पर करें पार्लर जैसा 10 गुना इफेक्टिव सन टैनिंग का उपचार | Tan Removal Home Remedies in Hindi

Tan Removal Home Remedies : जैसे कि आपको पता है कि गर्मी का मौसम आ गया है। गर्मी के मौसम में सूरज की किरणे अपना अलग ही रूप दिखाती है। आप भी अगर सन टैनिंग की समस्या से ग्रस्त है तो आज हम आप कुछ ऐसे घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे जो आपको Tan Removal में सहायता करेगी। आप भी अगर tan removal home remedies के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टोफल को अंत तक पढ़े।

Tan Removal Home Remedies in Hindi

Tan Removal Home Remedies in Hindi
Tan Removal Home Remedies in Hindi
  • दही और टमाटर

यह दही और टमाटर आपके स्किन पर से sun training को दूर करने में काफी कारगर साबित होता है। यह दही और टमाटर sun training को दूर करता है और नए सेल्स को बनाने में मदद करता है। आपको दही और टमाटर के मिक्सचर को बनाने में उनका एक पेस्ट बनाना होगा। जिसके बाद उसे अपने स्किन पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ देना होगा। इस तरह से आप दही और टमाटर का इस्तेमाल करके सन टैनिंग को दूर कर सकते है।

ये भी पढ़े : इन 5 चीजों में होता है दूध से भी कई ज्यादा कैल्शियम, जो आपको बनाते है हैल्थी

  • नींबू का रस

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नींबू से आपको विटामिन सी प्राप्त होता है। विटामिन सी आपके शरीर के लिए एक एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। आपको अगर सन टैनिंग को दूर (tan removal home remedies) करना है तो आपके लिए नींबू का रस काफी मददगार साबित होता है।

नींबू का रस आपके स्किन पर से एसिड को दूर करता है जो आपके चेहरे पर निखार लेकर आता है। आप चेहरे पर नींबू के रस को रूई की मदद से लगा सकते है। जब आप नींबू के रस का इस्तेमाल निरंतर रूप से करते रहेंगे तो आपकी स्किन पर खुद ही सन टैनिंग की समस्या खत्म हो (tan removal home remedies) जाएगी।

ये भी पढ़े : फटे होठों को ठीक करने के अलावा इन 6 तरह से भी किया जा सकता है Petroleum Jelly का इस्तेमाल

  • हल्दी और बेसन का इस्तेमाल

20230416 205411

आपको इस बात की जानकारी होगी कि हल्दी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरियल गुण मौजूद है। जब भी आप हल्दी और बेसन को अपने स्किन पर लगाते है तो उससे आपकी स्किन एक्सफोलरेट करती है। यही स्किन एक्सफोलरेट सन टैनिंग की समस्या को दूर (tan removal home remedies) करता है। आप हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करने स्किन टैनिंग की समस्या को कम कर सकते है।

ये भी पढ़े : Egg Face Pack : अंडे से चेहरा गोरा कैसे करें? जाने  3 आसान तरीके

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment