sukanya yojana calculator : सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत खाता योजना है। जो बेटियो के माता पिता अपने बेटी के भविष्य को सिक्योर करने के लिए खुलवाते है। इस अकाउंट में जमा किए हुए पैसे पर आपको काफी अच्छा ब्याज प्राप्त होता है। इस योजना के बैंक में खाता बेटी के नाम पर उनके माता पिता द्वारा ही खुलवाया जाता है। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना में बचत करने का तरीका क्या है?
Read Also: आयुष्मान कार्ड में नाम है या नहीं कैसे पता करें
sukanya yojana calculator : इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको आपकी बेटी के 15 वर्ष होने के तक प्रति वर्ष कुछ पैसा अकाउंट में जोड़ना होता है। कम से कम आपको साल में 250 रुपए योजना को चालू रखने के लिए करना ही होगा। इस योजना के तहत आपको बचत किए हुए पैसे पर इस समय 7.1% का ब्याज प्राप्त होता है। यह ब्याज रेट हर 4 महीने में एक बार निश्चित की जाती है। इस तौर पर आप इन सालो में पैसा बचा कर अपनी बेटी के उच्च शिक्षा और उनके शादी के लिए पैसा बचा सकते है।
Read Also: Health Card Status Kaise Check Kare | हेल्थ कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
sukanya yojana calculator : आप अगर प्रति वर्ष 250 रुपए 14 वर्ष तक जमा करते है तो आप इन 14 साल में इस अकाउंट में करीब 3700 रुपए जमा करेंगे। जो मैच्योरिटी के समय आपको इस पैसे पर 7474 रुपए का ब्याज प्राप्त होगा। इस तौर पर आपको 18 वर्ष में आपको 3737 रुपए प्राप्त होगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रूल यह है कि बेटी के 18 वर्ष होने पर आपकी बेटी इस बचत योजना के तहत मिलने वाले पैसे का करीब आधा ही पैसा इस योजना के तहत निकाल सकती है।
Read Also:
मातृ वंदना योजना में कितना पैसा मिलता है? | Matru Vandana Yojana Me Kitna Paisa Milta Hai?
एसबीआई हेल्थ इंश्योरेंस में क्या क्या कवर किया जाता है? – What is Covered in SBI Health Insurance?