Health Card Status Kaise Check Kare | हेल्थ कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? 

Health Card Status Kaise Check Kare : यह हैल्थ कार्ड को Abha Card भी माना जाता है। यह Abha Card ऑनलाइन आपके सभी हेल्थ से रिलेटेड डाटा को स्टोर करके रखता है। जिससे जब भी आप किसी डॉक्टर को दिखाने जायेंगे तो आपको अलग से बड़े बड़े रिपोर्ट्स या अन्य जानकारी को अपने ले जाने की कोई खास जररूत नही होती है। यह आपके इलाज के प्रोसेस को भी डिजिटली लाने में मदद करता है। अगर आपने भी कुछ समय पहले हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है लेकिन अभी तक आपने अपना स्टेटस चेक नही किया है (health card Status kaise check kare) तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

 

हेल्थ कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? – Health Card Status Kaise Check Kare

Health Card Status Kaise Check Kare
Health Card Status Kaise Check Kare

Read Also: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करे 2023 |

  • आपको Health ID NDHM की वेबसाइट पर जाना होगा।

 

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेनू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

  • आपको उसके बाद Health I’d और Date of Year को दर्ज करना होगा।

 

  • उसके बाद आपको अपना आधार नम्बर या मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।

 

  • इस तरह से आप हेल्थ कार्ड स्टेटस (health card Status kaise check kare) को देख सकते है।

 

Read Also:  लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट जारी, यहाँ से करें डाउनलोड नहीं तो रिजेक्ट हो सकता है आवेदन फॉर्म

हेल्थ कार्ड बनाने में कितना समय लगता है ?

 

health card Status kaise check kare : आप अगर डॉक्यूमेंट्स को ठीक ढंग से अपलोड करे तो आप अपना हेल्थ कार्ड 5 से 10 मिनट के अंदर बना सकते है। हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपको अधिक देर का इंतजार भी नही करना होगा। आप ऑनलाइन ही Health ID NDHM की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है और अपने प्रोसेस को पूरा कर अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते है।

Read Also: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड

हेल्थ कार्ड कितने दिनों तक मान्य रहता है?

एक बार जब आपका हेल्थ कार्ड बन जाता है तो यह हेल्थ कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड माना जाता है। यह हेल्थ कार्ड हमेशा ही काम करेगा और आपको इस कार्ड को बनाने के लिए किसी भीं तरह का कोई खर्च करने की भी कोई जरूरत नही है।

Read Also:

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस नवीनीकरण कैसे करें – Star Health Insurance Renewal in Hindi [New Update in 2023]

Video Editing Work From Home Job : महिलाएं घर बैठे वीडियो एडिटिंग करके कमाए 25 से 30 हजार रुपए महीने 

फ्लिपकार्ट 30000 रूपये वेतन वाली जॉब वो भी घर बैठे, महिलाओं के लिये है सुनहरा मौका – Flipkart Work From Home Job

 

Leave a Comment