स्किन टाइट करने के उपाय | Skin Tightening Home Remedies In Hindi

Skin Tightening: हम सब की उम्र दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हम सभी लोग धीरे धीरे बूढ़े होते जा रहे है। अगर आपकी भी आयु 30 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो आपने हाल ही में गौर किया होगा कि आपकी स्किन अब पहले जैसी टाइट नही रही है। आपकी स्किन लूज होती जा रही है। अगर आप भी ऐसी स्थिति से जूझ रहे है तो आज हम आप Skin Tightening Home Remedies के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Skin Tightening

Read More: फेस पैक पिंपल के लिए

Skin Tightening की जररूत ही क्यों होती है?

अगर आप यह जानना चाहते है कि आपकी स्किन हमेशा टाइट क्या नही रहती है तो आज हम आपको कुछ वजह बताएंगे जिसके कारण आपकी स्किन लूज होने लगती गई, जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

बढ़ती उम्र के साथ आपके स्किन के अंदर मौजूद कनेक्टिव टिश्यू दूर दूर होने लगते है जिसके कारण आपकी स्किन दूर दूर होने लगती हैं।

अगर आप दिन में धूप के कॉन्टैक्ट में काफी अधिक समय तक रहते है तो ऐसी स्थिति में भी स्किन लूज होने लगती है।

आप अगर काफी अधिक मात्रा में स्मोकिंग करते है इसका असर सबसे पहले आपके स्किन पर ही दिखाई देता है। स्मोकिंग करने से आपकी skin डल और लूज दिखाई देने लगती है।

Read More: फेस पर ग्लो कैसे लाए

Skin Tightening Home Remedies In Hindi

word image 19894 2

अगर आप Skin Tightening करने के घरेलू उपाय के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना होगा, तो चलिए शुरू करते है।

नारियल का तेल

जब आप निरंतर रूप से नारियल के तेल का इस्तेमाल करने लगते है यह आपके स्किन में कोलेजन की मात्रा को काफी हद तक बढ़ा देता हैं। ऐसा माना जाता है स्किन लूज होंने का करना यह भी है कि आपके टिश्यू लेबल पर कोलेजन और इलास्टिन टूट जाता है। इसी तरह नारियल का तेल आपको लूज स्किन को वापिस से टाइट करने में काफी सहायक होता है।

रोजमेरी ऑयल

ऐसा माना जाता है कि रोजमेरी ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा काफी अधिक होती है। जिसके कारण यह आपके स्किन के बढ़ते हुए उम्र के इफेक्ट को कम कर देता है। यह रोजमेरी ऑयल आपके स्किन को हाइड्रेट भी करता है साथ ही साथ आपके स्किन की इलास्टिसिटी को भी बेहतर करता है। जिससे Skin Tightening में मदद मिलती हैं।

Read More: बेस्ट विटामिन्स ग्लोइंग स्किन के लिए

बादाम का तेल

यह बादाम का तेल भी आपके स्किन को लूज होंने से बचाता है। ऐसा माना जाता हैं कि बादाम के तेल में इमोलिएंट और स्केलेरोसेंट जैसे इफेक्ट देखने को मिलते है जो आपके स्किन को वापिस रिपेयर और रिजूविनेट करने में सहायक होता है।

एवोकाडो ऑयल

यह एवोकाडो ऑयल आपके फेस त्वचा को टाइट (Skin Tightening) करने में काफी सहायक होता है। एवोकाडो ऑयल को कोलेजन बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। एवोकाडो ऑयल में मौजूद फैटी एसिड एंटी एजिंग प्रभाव दिखाता है। रुचिरा ऑयल आपके Skin Tightening में भी काफी सक्षम माना जाता है।

Read More:

1 दिन में ही गायब हो जाएंगे व्हाइटहैड्स, अपनाएं ये घरेलू उपाय

संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं

जलने के निशान हठाने के घरेलू उपाय

Leave a Comment