संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं | No.1 Orange Face Pack for Skin Whitening in Hindi

Orange Face Pack for Skin Whitening: हमसे अधिकांश लोगो ने पता नही क्या क्या अपने चेहरे और अपने त्वचा की रंगत को निखारने के लिए इस्तेमाल किया होगा। लेकिन उसके बावजूद भी वो अपनी त्वचा को अपना मनचाहा निखार प्रदान करने में असफल रहे है। अगर आप भी चाहते है कि आपकी त्वचा भी निखरे और ग्लो करे तो अब आपको अधिक परेशान होने की कोई खास जरूरत नही हैं। 

Orange Face Pack for Skin Whitening
Orange Face Pack for Skin Whitening

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे (orange face pack for skin whitening) आपके त्वाचा पर निखार लेकर आता है उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे। अगर आप भी जानना चाहते है कि संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे किस प्रकार से आपके त्वाचा की रंगत को निखरता है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

 

Santre ke Chilke में क्या मौजूद होता है?

अगर आप भी संतरे के छिलके के फेस पैक को लगा कर अपने त्वाचा की रंगत को साफ करना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि संतरे के छिलके में ऐसा क्या मौजूद होता है जो आपकी त्वचा की रंगत को निखार सकते है। संतरे के छिलके में विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन बी के तत्व मौजूद होते है। यही सब तत्व संतरे के छिलके को (orange face pack for skin whitening) काफी पोष्टिक बनाते है।

ये भी पढ़े : पिम्पल के हल्दी फेस पैक कैसे बनाये 

 

संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं – Santre ke Chilke Ka Face Pack Kaise Banta Hai 

 

संतरे के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले संतरे के छिलके को छील लेना चाहिए। आप संतरे के छिलके के साथ पपीता को भी मिक्सी में ग्राइंड कर सकते है। इस प्रकार से आप संतरे के छिलके का फेस पैक (orange face pack for skin whitening) बना सकते है

 

Santre ke Chilke Ka Face Pack का इस्तेमाल कैसे करे?

Orange Face Pack for Skin Whitening
Orange Face Pack for Skin Whitening

अगर आप जानना चाहते है कि संतरे के छिलके के फेस पैक (orange face pack for skin whitening) का आप इस्तेमाल कैसे करेंगे। तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा,

 

  • सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोना होगा।

 

  • जिसके बाद आपको तैयार किए हुए संतरे के छिलके का फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाना होगा।

 

  • संतरे के छिलके को अपने चेहरे पर लगाने के बाद आपको कुछ देर के लिए संतरे के छिलके से बना हुआ फेस पैक (orange face pack for skin whitening) को ऐसे ही लगे ही रहने देना चाहिए।

 

  • अंत में आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए। अगर आप ऐसा ही हफ्ते में लगातार तीन बार भी करते है तो आपको त्वाचा ग्लो करने लगती है और आपके चेहरे पर रंगत आने लगती है।

 

ये भी पढ़े : ड्राई स्किन के लिए कौन सा स्क्रब अच्छा होता है 

 

संतरे के छिलके का फेस पैक के फायदे – Santre Ke Chilke Ka Face Pack Ke Fayde

 

संतरे के छिलके से बना फेसपैक के कई फायदे है जिसमे से कुछ नीचे लिखे हुए है,

 

  • संतरे में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार के माइक्रोबियल ग्रोथ, वायरल ग्रोथ होने से बचाता है।

 

  • संतरे के छिलके से बना फेसपैक आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।

 

  • संतरे के छिलके से बना फेसपैक आपको झुर्रियो की समस्या से निजात दिलाता है।

 

  • संतरे के छिलके में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते है जो आपकी त्वचा का रंग साफ करने में फायदे मंद है।

 

क्या संतारे के छिलके  ब्लैकहेड्स को हटाता है? 

ऐसा कोई स्टडी अब तक हुई नही है जो यह सिद्ध कर सके कि संतारे के छिलके ब्लैकहेड्स को हटा सकता है। लेकिन अगर आप निरंतर रूप से संतरे के छिलके का इस्तेमाल करते है तो उससे आपकी त्वचा में निखार जरूर देखने को मिलता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े :

5 मिनट मे डार्क सर्कल को दुर करने का जबरजस्त उपाय लगाते ही दिखेगा असर

[No.1] सबसे अच्छा गोरा होने वाला फेस वाश 

 

Leave a Comment