सरसो के तेल में ये चीज मिलाकर लगाई ली तों ज़िन्दगी में कभी महेंदी यां डाई लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी

दोस्तों, बालों का वक्त से पहले सफेद हो जाना ये एक ऐसी प्रॉब्लम है जिससे आज कल हर दूसरा तीसरा इंसान परेशान है। जीवन बच्चों के भी बाल आजकल सफेद होने लगे हैं। अगर इस तरह की प्रॉब्लम आप फेस कर रहे हैं तो आज पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाली हूँ जिसको अगर आप रेगुलरली इस्तेमाल करना शुरू कर दें तो इससे आपके बाल सफेद होना रुक जाएंगे और जो बाल आपके पहले से सफेद हो चूके हैं वो भी किसी हद तक वापस काले होने शुरू हो जाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के इस इंट्रेस्टिंग पोस्ट को शुरू करते हैं।

काम उम्र में सफ़ेद हुए बालों को काला करने का तेल

safed balo ke liye hair kaise banaye

अगर आपकी उम्र जो है वो 40 या 45 साल से ऊपर है और आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो उस केस में तो दोस्तों आपके जो बाल सफेद हो चूके हैं वो वापस से काले नहीं हो सकते हैं। लेकिन अगर आपकी उम्र 30 साल से कम है, ये 35 साल से कम है तो उस केस में आपके जो बाल सफेद होते हैं। अगर इस नुस्खे को आप इस्तेमाल करेंगे तो काफी हद तक कि आप के जो सफेद हुए बाल है ये वापस से काले भी हो सकते हैं। लेकिन चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो, चाहे आपकी उम्र 40 है या 45 है या 50 है। इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से आप एक चीज़ जरूर कर सकते हैं और वो ये कि आपके बाल के सफेद होने की जो स्पीड है उसको आप स्लोडाउन जरूर कर सकते हैं।

बालों को काला करने के लिये तेल किस चीज का बनाये

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको क्या करना है? आपको सबसे पहले चीज़ लेनी है सरसों का तेल और ये सरसों का तेल जो आपको लेना है, ये पैकेट वाला नहीं लेना है। ब्रैंडेड नहीं लेना है ये सरसों का तेल आपको लेना है डाइरेक्टली वहाँ से जहाँ पर ये तेल निकलता है, हर एक शहर में कुछ ऐसी दुकानें होती है।

सरसों का तेल : पीली सरसों का तेल लीजिये। दो तरह के होते हैं तेल सरसों के, एक पीली सरसों का, एक काली सरसों का तो आपको पीली सरसों का तेल लेना है और अपने सामने निकलवाना है इसलिए ताकि इस बात को आप तेय कर सके की जो तेल आप ले रहे हैं वो रॉ है, अनफिल्टर्ड है और इसमें कोई केमिकल्स वगैरह इस्तेमाल नहीं हुआ है।

अगर आपके पास से सरसों का तेल अवेलेबल नहीं है, बहुत सारी जगह पे नहीं मिलता है तो उस केस में आप नारियल का तेल भी ले सकते हैं लेकिन नारियल का तेल भी जाँच करेंगे। जो आप ले रहे हैं वो ऑर्गैनिक है। उसमें कुछ मिलावट या कोई केमिकल प्रोसेसिंग नहीं हुई है।

भृंगराज : रंगराज दोस्तों एक ऐसी जड़ी बूटी है जो कि आयुर्वेद में बहुत ही ज्यादा जानी मानी है। आपके बालों की सेहत के लिए इन्फैक्ट भ्रंगराज को इस्तेमाल करने से आपका दिमाग भी तेज होता है। तो भृंगराज को इसमें अगर आप डालेंगे तो उससे आपकी बालों की हेल्थ इम्प्रूव होगी और आपके बाल भी काले बने रहेंगे।

जटामासी : इसके अलावा आपको चाहिए जटामासी भी एक जड़ी बूटी है जो की आयुर्वेदिक है और इसको दिखने में बेसिकली इसका जो नाम है जटामासी वो इसलिए है की जटा का मतलब होता हैं बाल और मासी का मतलब होता है मानस की तरह यानी इंसान की तरह तो ये जो जड़ी बूटी है यह दिखने में कुछ कुछ इंसान के बालों की तरह होती है, चोटी की तरह होती है इसलिए इसको जटामासी बोलते हैं। जटामासी भी एक बहुत ही इफेक्टिव चीज़ है जो कि आपके बालों को मजबूत बनाती है और उनको काला बनाए रखती है।

आंवला : सूखे हुए आमले आंवला आप जैसे की जानते ही हैं आपके बालों के लिए बहुत ही इफेक्टिव होता है इन्फैक्ट बचपन से आपने देखा होगा आमला के तेलों के बहुत सारे ऐड आपको देखने को मिलते हैं डाबर, आंवला, तेल और शांति, आंवला तेल और इस तरह की चीजें तो इससे भी आपको ये थोड़ा सा तो अंदाजा हो गई है कि आमला आपके बालों के लिए अच्छी चीज़ है। मामला को रेग्युलर इस्तेमाल करने से भी आपके बाल काले बने रहते हैं। चाहे आपने आमला को खाये चाहे मुरब्बा की शक्ल में या इसको आप लगाए। दोनों ही फॉर्म में यह आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

मेथी के बीज : इसके अलावा आपको चाहिए मेथी के बीज यानी मेथी दाना। ये भी बहुत ही अच्छी चीज़ है आपके बालों की ग्रोथ के लिए और आपके बालों के रंग को मेनटेन रखने के लिए। तो ये सारी चीजें आपको ले लेनी है।

safed balo ke liye hair kaise banaye

  • अब इसको बनाना कैसे है वो आप समझ लीजिए। आपको क्या करना है? आपको 200 मिली सरसों का तेल लेना है और इसको एक कांच के जार के अंदर आपको भर लेना है।
  • आपको सिर्फ कांच का ही जार इस्तेमाल करना है तो कांच के जार में आपको 200 एमएल सरसों का ये तेल डालना है
  • इसके बाद आपको लेना हैं 20 ग्राम बार अंगराज 20 ग्राम आपको लेना है
  • जटामासी 25 ग्राम आप को लेने है और सूखे हुए आंवले और 25 ग्राम आपको लेनी है।
  • मेथीदाना आपको क्या करना है आपको भ्रंगराज को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ लेना है।
  • और इसी तरह से जटामासी को भी आपको बारीक बारीक तोड़ लेना है और इन दोनों चीजों को अच्छी तरीके से इससे तेल के अंदर डाल के आप को भिगो देना है।
  • आंवला है आप सुखा हुआ ले लीजिये और उसको खरल में हलके हाथ से कूट लीजिये। बहुत ज्यादा बारीक आपको नहीं करना है, सिर्फ उसको कूट लेना है।
  • कूटने के बाद ये आंवला भी आप इसमें डाल दीजिये और इसी तरीके से आप जो मेथीदाना आपने लिया है, उसको भी हल्के हल्के कोट लीजिये, बहुत बारीक नहीं करना है, मोटा रखना है और उसको कूट के भी आप इस तेल के अंदर डाल दीजिये।
  • ये सब चीजें आपके तेल के अंदर अच्छी तरीके से डूब जानी चाहिए। इसके बाद आप इस जार के ढक्कन को अच्छी तरीके से बंद कर दीजिए और इस जार को आप धूप के अंदर रख दीजिए।
  • लगभग 1012 दिन कंटिन्यू आप इसको धूप दिखाइये और उसके बाद इस तेल को आप ले लीजिये और एक लोहे की कढ़ाई में इसको आप डाल दीजिये। ध्यान रखिये कि जो कढ़ाई आप ले रहे हैं वो लोहे की ही होनी चाहिए।

सफ़ेद बालों के लिये आपका जादुई तेल तैयार हो गया है सब आप इसका इस्तिमाल कर सकते है।

Leave a Comment