Safed Baal Rokne Ka Tarika: आज के समय में बाल सफेद होना काफी आम हो गया है ना सिर्फ बुजुर्गो में बल्कि बात करे तो आज के युवाओं के भी बाल काफी कम उम्र में सफेद होने लगते है जिसका कारण हमारा बदलती हुई दिनचर्या, और साथ ही साथ अपने जिंदगी में हम लोग काफी ज्यादा केमिकल्स प्रोडक्ट की तरफ भाग रहे है यह भी सफ़ेद बालों का एक कारण हो सकता है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करते है ऐसे क्या कारण है जिस वज़ह से कम उम्र मे ही बाल सफ़ेद हो जाते है और सफ़ेद बालों का राम बाण ईलाज क्या है (safed balo ka ilaj) साथ ही साथ यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि हम किस प्रकार अपने बालो को कम ही उम्र में सफेद होने से बचा सकते है, अगर आप भी यह सब जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।
बाल सफ़ेद क्यों होते है – Baal Safed Kyun Hote hai
अगर आपके जीवन में काफी ज्यादा तनाव है तो वो भी आपके सफेद बाल होने का कारण बन सकता है।
अगर आप नशे करते है जैसे स्मोकिंग और ड्रिंकिंग तो यह भी एक वजह बन सकती है आपके बाल सफेद होने का।
अगर आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होती है वो भी एक कारण बन सकता है आपके सफेद (safed baal) बाल होने का।
सफेद बाल का इलाज – Safed Balo Ka Ilaj
बाल हमेशा के लिए तो काले नही रह सकते लेकिन हम घरेलू नुस्खे आजमा कर अपने बालो को लंबे समय तक काले रख सकते है यह सफ़ेद बाल (safed baal rokne ka tarika) रोकने के नुस्खे आजमाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते है
आप अपने सर की मालिश नारियल तेल के साथ साथ आवले के साथ कर सकते है जो आपको पूरी रात लगा कर छोड़ देना है और फिर सुबह मामाअर्थ अनियन शैम्पू से बाल धो लेने है । इससे आपके बाल ब्राइट के साथ ग्लो करते है। इससे आने वाले समय मे बाल सफ़ेद होने से बच(safed baal rokne ka tarika) सकते है
आप करी पत्ते और नारियल तेल के साथ भी सर की मालिश कर सकते है यह भी आपके सफ़ेद बालों का ईलाज (safed balo ka ilj) बन सकता है।
आप मेंहदी के पत्ते को कुछ दिन धूप में सुखा कर और फिर उसे नारियल तेल के साथ गरम कर ले उसके बाद अपने सर पर लगाए जिससे आप को भी मेंहदी और तेल मिक्स कर रहे है वो आपके बालों के स्कैपल तक पहुंचे और फिर कुछ समय ऐसे ही छोड़ कर कम से कम 1 से 2 घंटे तक रखे फिर शैंपू कर ले।
इंडिगो पावडर से बाल काले कैसे करें?
बालों के लिए मेथी दाना के जबरदस्त फायदे
बालों को प्राकृतिक रूप से काला कैसे करें | Balo Ko Naturally Kala Karne Ka Tarika
बालो को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी प्रकार के नशे को छोड़ना होगा।
दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना होगा उससे आप हाइड्रेटेड फील करते हो और आपके बाल को भी पोषण मिलता रहता है।
आप अपनी डाइट में हर प्रकार के न्यूट्रिएंट्स ऐड कर सकते हो जिससे आपके बालों को जो विटामिंस और मिनरल्स चाहिए वो उन्हे मिलता रहे।
आंवले से बाल काले कैसे करें – Amla Se Safed Baal Rokne Ka Tarika
आवले से बाल काले होते है ऐसा सिर्फ कहा नही जाता ऐसा होता भी है, बात करे तो जब आप आवले को तोड़ कर उसका पाउडर बना लेते हो और फिर उसके बाद उससे नारियल तेल के साथ मिक्स करके अपने बालो पर लगाते हो तो आपको पहले उस मिक्स किए गए तेल और आवले के पाउडर को सर पर 10 से 15 मिनट मालिश करनी होगी, जिसके बाद आप उसे लगा कर छोड़ दे और फिर सुबह उठ कर शैंपू कर ले।
इससे आपके बाल काले हो सकते है लेकिन आपको यह नियामित रुप से करना होगा।अमला बालों को (safed baal rokne ka tarika) सफ़ेद होने से बचाता है।
प्याज के रस से बाल काले कैसे करें – Pyaj Ke Ras Se Balo KO Kala Karne Ka Tarika
आप अपने बाल काले करने के लिए प्याज के रस का भी इस्तेमाल कर सकते है उसके लिए आपको प्याज के रस को रूई में भिगो के अपने बालो पर लगाना होगा जिससे आपके बाल सफेद होने से बचेंगे। आपको बता दे प्याज का रस ना सिर्फ बालो को सफेद से काला बनाने में (safed balo ka ilaj) सक्षम है बल्कि वो आपके बालों के वॉल्यूम और डेंसिटी को भी बढ़ाता है।
मेहंदी से बाल काले कैसे करें – Mehdi Se Safed Baal Rokne Ka Tarika
आप मेहंदी की सहायता से भी अपने बाल काले कर सकते है और बालों को (safed balo ka ilaj) सफ़ेद होने से बचा भी सकते है उसके लिए आपको मेंहदी के पत्ते को कुछ दिन धूप में सुखा कर और फिर उसे नारियल तेल के साथ गरम कर ले उसके बाद अपने सर पर लाए जिससे आप को भी मेंहदी और तेल मिक्स कर रहे है वो आपके बालों के स्कैपल तक पहुंचे और फिर कुछ समय ऐसे ही छोड़ कर शैंपू कर ले।
Curry Leaves Se Safed Baal Rokne Ka Tarika
आप करी पत्ते और नारियल तेल को मिक्स करके भी आपने बालो को काला कर सकते है जिसके लिए आपको करी पत्ते को तेल में थोड़ा गर्म कर लेना होगा जिसके बाद आप उसे अपने सर पर हाथ से मालिश करके लगा सकते और फिर कुछ देर छोड़ देने के बाद शैंपू करके अपना सर धो सकते हैं। करी लीव्स का उपयोग करके सफ़ेद बाल (safed balo ka ilaj) होने से रोक सकते हैl
Mamaearth Castor Oil के फायदे, उपयोग और नुकसान
4 दिन में बालों को लम्बा और घना बनाने के असरदार उपाय
Safed Balo Ka Ilaj – सफ़ेद बालों का इलाज
बालो को काला करने के लिए आप कुछ भी खा सकते है लेकिन आप मुख्य तौर पर वो डाइट लेने की कोशिश करिए जिसमे विटामिन बी 12 प्रेजेंट रहता है उसके लिए आप साग खा सकते है, संतरे खा सकते है। बाकि आप किसी भी प्रकार के अपना डाइट ले सकता है ऐसा कुछ मनाही नहीं है खाने पीने की।
बालों को काला करने के लिए कौन सा तेल लगाएं – Balo Ko Kala Karne Ka Hair Oil
बालो को काले करने (safed baal rokne ka tarika) के लिए ऐसा कोई तेल तो नही है पर आप हमारी माने तो आपको नारियल तेल और सरसो का तेल ही बालों पर लगाना चाहिए। वो आपके बालों को मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स पहुचाती है जो आपके बालो के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
ये ऑयल सफ़ेद बाल होने से (safed balo ka ilaj) रोकने मे मदद कर सकते है लेकिन इन हेयर ऑयल के ऊपर बताई गई औषधियों को डाल कर इस्तेमाल करें तब इसका रिजल्ट अच्छा देखने को मिल सकता है।
किस विटामिन की कमी से बाल सफेद होते है ?
विटामिन बी 12 की कमी से आपके बाल सफेद होते है, आप चाहे तो इस विटामिन के सप्लेमनेट्स खा सकते हैं, नही तो आप विटामिन बी 12 को संतरे या फिर साग खा कर भी प्राप्त कर सकते हो।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपके सफेद बाल होने का कारण, सफ़ेद बाल रोकने का तरीका (safed baal rokne ka tarika) उससे बचने के उपाय, कुछ घर के नुस्खे भी बताए है। उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट पसंद आये तो दुसरो तक भी शेयर ज़रूर करें और sakhihealth को सब्सक्राइब करना ना भूले।अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : (FAQ)
सफेद बालों को रोकने के लिए कौन सा तेल लगाएं?
सफ़ेद बाल रोकने के लिये नारियल का तेल सबसे अच्छा होता है लेकिन उसमे महेंदी यां आमला का पावडर मिलकर उपयोग करें तो बाल सफ़ेद होने का खतरा कम होता है।
क्या खाने से बाल सफ़ेद नहीं होंगे?
जिसमे विटामिन b12 अधिक मात्रा मे हो और मिनरल्स हो जैसे मास, अंडा, सोयाबीन, दाले, चिकन, आवला।
नाभि मे क्या लगाने से बाल काले होते है?
नाभि में देसी घी डालने से बाल काले होते हैं।