Ponds bb Cream Uses : पोंड्स हमेशा से ही आपके स्किन केयर को अफोर्डेबल बनाने के लिए प्रयत्न करता है। इसी कारण की वजह से Ponds आज भारत में वन ऑफ द मोस्ट सेलिंग स्किन केयर ब्रांड हैं। Ponds समय समय पर नए नए क्रीम को बाजार में लाता रहता हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ponds BB Cream के बारे विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। अगर आप भी Ponds बीबी क्रीम (ponds bb cream uses) के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
बीबी क्रीम क्या है – What Is BB Cream
हम में से कई लोग इसको सोचने पर मजबूर होंगे कि यह BB Cream क्या है? तो हम आपको बता दे कि BB Cream beauty balm है। बीबी क्रीम आपके रोजाना स्किन केयर रूटीन को एक अलग लेवल पर पहुंचा देता है जिससे आपको मेकअप करने की बिलकुल भी जरुरत नही होती है।
ये भी पढ़े : PONDS FACE WASH उपयोग करने का तरीका
पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी बीबी क्रीम – ponds white beauty bb cream
Ponds white beauty bb cream मौजूदा समय में ponds ब्रांड की वन ऑफ द मोस्ट सेलिंग प्रोडक्ट में से एक है। Ponds white beauty bb cream को आप रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी ट्वाच पर एक अलग प्रकार की रंगत और निखार देखने को मिलता है। Ponds white beauty bb cream आपके त्वचा के निखार को अच्छा करने के साथ साथ आपके त्वचा के हेल्थ के लिए भी काफी कारगर साबित होता है।
पोंड्स बीबी प्लस क्रीम – ponds bb plus cream
Ponds brand ने bb cream में भी एडवांस क्रीम को बाजार में निकाला हुआ है अगर आप बीबी क्रीम के फायदे और जल्दी और अधिक मात्रा में प्राप्त करना चाहती है तो आप Ponds bb plus cream की और भी अपना रुख कर सकते है। अब यह आपके ऊपर है कि आप Ponds White beauty bb cream का इस्तेमाल करना चाहते है या फिर Ponds bb plus cream जो advanced फॉर्मूला से बन कर तैयार होता है।
ये भी पढ़े : Mamaearth Castor Oil के फायदे, उपयोग और नुकसान
भारतीय त्वचा के लिए पॉन्ड्स बीबी क्रीम शेड्स – ponds bb cream shades for indian skin
पोंड्स क्रीम (ponds bb cream uses) मुख्य तौर पर दो शेड्स में बाजार में उपलब्ध है, अब यह आपके ऊपर है कि आप कौन सा शेड खरीदना चाहते है, ponds BB Cream दो शेड्स में क्रीम को निकलता है एक है ओरिजनल और एक है मीडियम। हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आपके त्वचा लाइट से मीडियम टोन की तरफ है तो आपको ऑर्जिनल शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए वही अगर आपकी त्वचा मीडियम से डार्क टोन की तरफ है तो आपको मीडियम शेड्स का इस्तेमाल (ponds bb cream uses) करना चाहिए।
तैलीय त्वचा के लिए पॉन्ड्स बीबी क्रीम – ponds bb cream for oily skin
अगर आपकी त्वचा oily है तो हमारे सुझाव से आपको पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream uses) का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि जब आप Ponds bb cream का निरंतर रूप से इस्तेमाल करते है तो यह क्रीम आपके त्वचा को मॉइश्चराइज तो करता है लेकिन जब आप लंबे समय तक इस bb cream का इस्तेमाल करते है तो यह क्रीम आपके त्वचा पर भारी लगने लगती है जिसके चलते यह आपके त्वाचा के लिए लंबे समय तक हेल्थी नही रहता है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको बीबी क्रीम नही cc cream का इस्तेमाल करना चाहिए वो आपके त्वाचा को matty finish प्रदान करता है।
ये भी पढ़े : हिमालय क्रीम के फायदे
पॉन्ड्स बीबी क्रीम के फायदे – ponds bb cream uses
अगर आप पोंड्स बीबी क्रीम का इस्तेमाल (ponds bb cream uses) करना चाहते है लेकिन आपको जानकारी नहीं है कि आप ponds बीबी क्रीम का इस्तेमाल किस प्रकार से कर सकते है तो आपको इस आर्टिकल के सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए,
- आपको सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धोना होगा।
- फेसवॉश से धोने के बाद आपको अपनें चेहरे की त्वाचा पर मॉइश्चराइजर या सीरम लगाना होगा।
- उसके बाद आपको ponds BB Cream को अपने हाथो की उंगली की सहायता से अपने चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगाना होगा।
- जिसके बाद कुछ समय उस ponds bb cream को चेहरे पर सेटल होने दे।
- अगर आपको पॉन्ड्स bb cream को लगाने के बाद घर पर रहना है तो आपको आगे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है वही अगर आपको पॉन्ड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream uses) को लगाने के बाद बाहर धूप में जाना हुआ तो आपको सनक्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए
ये भी पढ़े : बायोटिक पपया फेस वाश के फायदे
क्या पॉन्ड बीबी क्रीम त्वचा के लिए हानिकारक है? – Is Pond BB Cream harmful for Skin?
जी नही, पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream uses) आपके त्वचा पर किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट्स नही दिखाती है। Ponds BB Cream लगाने के बाद न ही आपको स्किन इरिटेशन, रेडनेस और acne breakout की समस्या होती है।
क्या हम रोजाना पॉन्ड्स बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं? – Can we use Ponds BB Cream Everyday?
जी हां, आप Ponds bb cream का इस्तेमाल रोजाना कर सकते है अब यह आपके ऊपर है कि आप Ponds bb cream का किस प्रकार से इस्तेमाल करते है। अगर आप निरंतर रूप से पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream uses) का इस्तेमाल करते है तो आपके स्किन टेक्सचर का रंग काफी हल्का हो जाता है। अगर आप Ponds bb cream का निरंतर इस्तेमाल करते है तो आपको इसके ऊपर से किसी भी प्रकार के makeover की भी जरूरत नहीं होती है।
पॉन्ड क्रीम के नुकसान क्या हैं?- What are the Side Effects of Pond Cream?
Ponds Cream के ऐसे कोई साइड इफेक्ट नहीं है आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप इस पोंड्स क्रीम (ponds bb cream uses) का अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर रहे है तो आपको लिमिट को कम करने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप इस Ponds Cream को किसी प्रकार के स्किन एलर्जी के ऊपर लगाते है तो वो एलर्जी बढ़ सकती है।
क्या पॉन्ड्स बीबी क्रीम केमिकल फ्री है? – Is Ponds BB Cream chemical free?
Ponds BB Cream में काफी सारे केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। Ponds BB Cream की बात करे तो यह alcohol free और Paraben फ्री हैं। उसके अलावा इसमें काफी सारे स्किन केयर केमिकल्स और अन्य कई सारे त्वचा की क्रीम का इस्तेमाल किया गया है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पोंड्स बीबी क्रीम (ponds bb cream uses) और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपनें दोस्तों और सहपाठी के साथ शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं।