Top 7 Oily Skin Ke liye Sabse Achhi Night Cream | ऑयली स्किन के लिये सबसे अच्छी नाईट क्रीम कोनसी होती है 

Oily Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream : अगर आपकी त्वचा ऑयली प्रकार की है और आप अपने लिए सबसे अच्छे नाइट क्रीम को लेने के बारे में सोच रहे है तो आज का यह आर्टिकल इसी विषय पर है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Top 7 Oily Skin के सबसे अच्छे Night Cream के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। अगर आप पिंपल्स, और अपने त्वचा पर मौजूद अधिक oil रहने से परेशान है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।

Oily Skin ke liye sabse achhi night cream

ऑयली स्किन के लिये बेस्ट नाइट क्रीम कोनसी है ? Oily Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream 

आप अपनी ऑयली स्किन के लिए Night Cream चुन रहे है तो आपको कई चीजों को आधार बना कर Oily Skin के लिए Night Cream खरीदनी होगी।

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप कोई भी Night Cream खरीदे तो वो आपकी त्वचा में भारीपन फील न कराए। साथ ही साथ वो आपके त्वचा में आसानी से मिल सके।

आपको ऐसे बेस्ट नाइट क्रीम लेने होंगे जो आपकी त्वचा पर मौजूद अधिक ऑयल को स्किन से हटाने में सफल हो सके।

Night cream के तौर पर आपको ऐसे क्रीम को चुनना चाहिए जो किसी भी प्रकार के एलेजरिक रिएक्शन न कर सके।

आपको ऐसे Night Cream का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमे फ्थालेट, पैराबेंस, एसएलएस, बीपीए, डीईए और पीएबीए जैसे केमिकल्स का इस्तेमाल न किया गया हो।

Night cream आपको वो इस्तेमाल करना चाहिए जो Dermatologist से रिकमेंड किया गया हो।

बेस्ट नाइट क्रीम इन इंडिया – Oily Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream 

CeraVe Skin Renewing Night Cream

अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आप Night Cream का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके लिए यह CeraVe Skin Renewing Night Cream एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। CeraVe Skin Renewing Night Cream की बात करे यह केवल एक Night Cream ही नही आपके त्वचा को प्रोटेक्शन भी प्रदान करती है।

CeraVe Skin Renewing Night Cream को बनाने में एसेंशियल सेरामाइड्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे आम तौर पर त्वाचा में रंगत और ग्लो लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। CeraVe Skin Renewing Night Cream आपकी त्वचा को 24 घंटे तक न्यूरिश रखता है।

ये भी पढ़े :👇

बेस्ट नाईट क्रीम फॉर ग्लोइंग स्किन – Oily Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream 

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream

Himalaya ने अपने इस Night Cream को बनाने में नींबू, क्रैब एप्पल, गेंहू, सफेद लिली और टमाटर जैसे चीजों का इस्तेमाल किया है। Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream में सिर्फ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते ऐसा माना जाता है कि यह Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream आपकी त्वचा को प्रोटेक्शन प्रदान करती है।

हिमालय नाइट क्रीम दोनो प्रकार के त्वचा के लिए काम करता है। यह क्रीम आपके त्वचा को नोरीश रखने के साथ साथ आपकी त्वचा को मुलायम और रंगत निखारने में सहायक होता है। हिमालय नाइट क्रीम आपके त्वचा के लिए उस समय भी फायेदमंद साबित होता है जब आपके त्वचा में सूजन होती है।

सबसे अच्छी एंटी एजिंग नाइट क्रीम कौन सी है? Anti  aging Oily Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream 

Wow Anti Aging Night Cream 

Wow Anti Aging Night Cream की बात करे तो यह क्रीम एलोवेरा, शिया बटर, जैतून का तेल और ग्लिसरीन जैसे चीजों के इस्तेमाल से मिल कर बना है। Wow Anti Aging Night Cream में विटामिन सी और विटामिन ई जैसे तत्व भी मौजूद है जो आपकी त्वचा में रंगत लाने में सहायक होते है। अगर आपकी त्वचा काफी ज्यादा ऑयली है तो आपको इसी Wow Anti Aging Night Cream का इस्तेमाल करना चाहिए। 

अगर आपकी त्वचा पर काफी अधिक मात्रा में झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में  यह Wow Anti Aging Night Cream सहायक साबित होता है। इस night cream की बात करे तो इसमें सल्फेट, पैराबेंस, पीईजी (पॉलीथिलीन ग्लाइकोल्स) और प्रोपलीन ग्लाइकोल जैसे केमिकल्स इस्तेमाल नही होते है जिससे यह आपकी त्वचा में किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं करता है।

चेहरे के लिए सबसे बेस्ट और अच्छी नाईट क्रीम कौन सी है?

Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream

Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream केवल एक Night Cream भर ही नही है यह आपके त्वचा की रंगत को निखारने और त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक होती है। कई एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि अगर आप इस Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream का इस्तेमाल रोजाना करते है तो यह त्वचा पर मौजूद टिश्यू को वापिस से रिपेयर करने में सहायक साबित होती है।

Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream आपकी त्वचा को 24 घंटे से अधिक Nourish रखने में सहायक मानी जाती है। Lakme Absolute Perfect Radiance Night Cream आपकी त्वचा को नर्म और मुलायम बनाए रखने में भी सहायक साबित होती है।

गोरा होने की नाईट क्रीम – Oily Skin Ke Liye Sabse Achhi Night Cream 

Lotus Herbals White Glow Night Cream 

Lotus ने अपने इस Lotus Herbals White Glow Night Cream को अंगूर, शहतूत, सैक्सिफ्रागा पेड़ का अर्क और दूध को इस्तेमाल करके बनाया है। Lotus Herbals White Glow Night Cream  को सबसे असरदार Night Cream माना गया है जिससे यह आपकी त्वचा को न केवल नोरिश रखता है बल्कि रंगत को निखारने और त्वचा को ग्लो रखने में भी सहायक साबित होता है।

Lotus Herbals White Glow Night Cream ऐसा दावा भी करती है कि यह आपकी त्वचा पर मौजूद दागों को जड़ से कम कर देता है और आपकी त्वचा पर मौजूद सबसे अंदर के टिश्यू तक न्यूरिशमेंट प्रदान करता है। Lotus Herbals White Glow Night Cream काफी हल्की होती है जिसके चलते यह आपकी त्वचा पर चिपचिपा भी महसूस नही होती है।

Garnier Skin Naturals Light Complete Night Cream 

Garnier यह दावा करती है कि यह Garnier Skin Naturals Light Complete Night Cream ना सिर्फ Night Cream के तौर पर आपके त्वचा को nourish करती है बल्कि आपकी त्वचा को जड़ से रिपेयर करने का भी प्रयास करती है।

Garnier Skin Naturals Light Complete Night Cream की बात करे तो यह योगर्ट बिफिडस और नींबू से मिलकर बना है। Garnier Skin Naturals Light Complete Night Cream को बनाने में विटामिन सी भी मौजूद होती है जो आपकी त्वचा को ग्लो और मुलायम रखने में साबित होती है।

यह Garnier Skin Naturals Light Complete Night Cream आपकी त्वचा पर मौजूद मरे हुए टिश्यू को त्वचा से बाहर निकालती है। Garnier यह भी दावा करती है कि यह Garnier Skin Naturals Light Complete Night Cream Dermatologist recommend करती है।

सबसे अच्छी एंटी एजिंग नाइट क्रीम कौन सी है? – anti aging night cream for oily skin 

Olay Night Cream ReGenerist Deep Hydration Night Cream

Olay कंपनी यह दावा करती है कि यह Olay Night Cream मुख्य तौर पर महिलाओ की त्वचा को ध्यान में रख कर बनाया गया है। Olay Night Cream ReGenerist Deep Hydration Night Cream आपकी त्वचा को nourish और moisturize रखने में साबित होता है।

Olay Night Cream से बढ़ती उम्र में होने वाली परेशानी जैसी झुर्रियां और फाइन लाइंस की समस्या कम हो जाती है। Olay Night Cream ReGenerist Deep Hydration Night Cream आपकी त्वचा को बनाने में सहायक मानी जाती है।

निष्कर्ष :

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Top 7 Oily Skin Ke liye Sabse Achhi Night Cream के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है वही अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

FAQ:

 

नाइट क्रीम कौन सी यूज़ करना चाहिए?

होम मैड नाईट क्रीम सबसे अच्छी होती है लेकिन आपके पास उतना टाइम नहीं है तों आप ऊपर बताई गईं क्रीम का इस्तिमाल कर सकते है।

सबसे अच्छी नाइट क्रीम कौन सी है?

लोटस नाईट क्रीम सबसे अच्छी नाईट क्रीम है।

नाइट क्रीम कैसे लगाते हैं?

नाईट क्रीम रात को सोने से पहले चेहरा पानी से साफ कर के लगाये।

नाइट क्रीम कितने बजे लगाना चाहिए?

नाईट क्रीम सोने से पहले रात को 11 बजे के आसपास लगाये।

ऑयली स्किन वालों को नाइट क्रीम लगाना चाहिए क्या?

जी, बिलकुल ऑयली स्किन के लिये नाईट क्रीम बाजार मे अच्छी ब्रांड की अवेलेबल आप उनमे से चुन सकते है।

Leave a Comment