Multani Mitti Face Pack: मुल्तानी मिट्टी के  फेस पैक से बनेगी सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक

Multani Mitti Face Pack : मुल्‍तानी मिट्टी एक तरह की औषधीय मिट्टी होती है। इस मिट्टी का इस्‍तेमाल पुराने जमाने के लोग काफी ज्‍यादा किया करते थे। आज के जमाने में जब कई तरह की फेस पैक क्रीम आ गई है जिसकी वजह से लोग मुल्‍तानी मिट्टी के फायदो को भूल गये है। मुल्‍तानी मिट्टी आपके फेस के लिए किसी वरदान से कम नही है। ये शरीर में होने वाले चर्मरोगो को समाप्‍त करने के अलावा त्‍वचा को मुलायम रखने में काफी प्रभावशाली होती है। अगर आप नियमित तौर पर मुल्‍तानी मिट्टी को अपनी स्किन पर लगाते हो तो आपकी स्किन की पूरी देखभाल हो जाती है। अगर आप भी मुल्‍तानी मिट्टी के ये फायदे जानकरी इसको यूज करने के बारे में सोच रहे हो। तो इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि आप इस मिट्टी फेस पैक कैसे बना सकते है।   

ऐसे बनाये मुल्‍तानी मिट्टी का फेस पैक 

मुल्तानी मिट्टी और दही को मिलाकर बना सकते है फेस पैक

20240207 092540

  • अगर आप दही के साथ मिलाकर इस मिट्टी को अपने फेस को लगाते है तो आपकी स्किन में ग्‍लो बना रहता है। 
  • आपको एक कटोरी मुल्‍तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में दही डालकर अपना फेस पैक तैयार करना है। 
  • यह फेस पैक चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाया जा सकता है। इसके बाद आपको अपने चेहरे पर फर्क खुद महसूस होने लगेगा।  

Read Also: Bally Fat Reduce :बैली फैट घटाना है तो एलोवेरा जूस में मिलाकर पिये ये 3 चीजें,  कुछ ही दिनो में दिखने लगेगा असर 

मुल्‍तानी मिट्टी और टमाटर को मिलाकर बना सकते है फेस पैक 

  • ये तो आपको पता ही होगा कि टमाटर का रस डेड स्किन को हटाने में काफी लाभदायक होता है।  
  •  टमाटर में होने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे को चमक देने का काम करता है।
  • अगर आप मुल्‍तानी मिट्टी में टमाटर को मिलाकर अपने फेस पर लगाते हो तो आपकी स्किन काफी ज्‍यादा चमक जाती है।
  • ये फेस पैक आपके स्किन से दाग धब्‍बे भी हटा देता है। 

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को मिलाकर बना सकते है फेस पैक

  • अगर आप मुल्‍तानी मिट्टी में हल्‍दी को मिलाकर उसका फेस पैक बनाते है तो इससे आपके चेहरे के मुहांसे काफी कम हो जाता है।।
  • यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और काले धब्बे, सूंतन, धब्बे और पिग्मेंटेशन को कम करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करता है।
  • यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और रोमछिद्रों को खोलता है, जिससे त्वचा चमकदार और मुलायम बनती है।

Read Also: Vitamin C Toner घर पर बनाने के आसान उपाय 5 स्टेप्स फ़ॉलो करके चुटकीयों में तैयार करें अपना टोनर

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस को मिलाकर बना सकते है फेसपैक 

  • अगर आप अपने चेहरे से एक्‍ने और पिंपल्‍स को दूर करना चाहते हो तो आप इस फेस पैक को लगा सकते हो। 
  •  यह फेस पैक आपके चेहरे को बेदाग बनाने का काम करता है.
  •  इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस  मिलाना पड़ता है।  

Leave a Comment