Mulethi Drink For PCOS: के हमारे आयुर्वेद में कई फायदे बताए गए है। आज भी भारत में मुलेटी को कई तरह के रोग से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्या आपको जानकारी है कि मुलेठी महिलाओ में होने वाली पीसीओएस (pcos) की समस्या को मैनेज करने में भी काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर आप जानना चाहते है कि Mulethi पीसीओएस की समस्या को किस प्रकार से मैनेज करता है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते है (How to control PCOS with Mulethi)।
पीसीओएस क्या है? – What Is PCOS
इस पीसीओएस (pcos) की बात करे तो इसे पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। उसमे आपका ovary हार्मोन लेबल के ऊपर नीचे होने की वजह से सख्त हो जाता है। ऐसे तो इस पीसीओएस के लिए आपको किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच की जरूरत नही होती है। अगर आप अपने लाइफस्टाइल को सुधार ले तो यह समय के साथ खुद ठीक होता है। लेकिन ऐसा माना गया है कि अगर आप मुलेठी का ड्रिंक (mulethi drink) पीते है तो उससे आपकी पीसीओएस की समस्या खत्म हो जाती है।
ये भी पढ़े : सर्दियों में मशरूम सूप पीने से मिलते हैं शरीर को गजब के फायदे
मुलेठी से आपको क्या प्राप्त होता है?
अगर मुलेठी की बात करे तो आपको मुलेठी से ऊर्जा, टोटल लिपिड, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, शुगर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन और विटामिन बी 6 प्राप्त होता है।
अगर आप Mulethi से बना हुआ ड्रिंक (Mulethi Drink For PCOS) पीते है तो आओ यह सारे न्यूट्रिएंट प्राप्त होते है जो आपके शरीर में किसी भी प्रकार के तत्व के लेवल के ऊपर नीचे होनी की समस्या को जड़ से खत्म कर देते है। जिससे महिलाओ की पीसीओएस की समस्या भी ठीक होने लगती है।
ये भी पढ़े : सबसे शक्तिशाली हेयर ग्रोथ टॉनिक घर पर कैसे बनाएं
Mulethi Drink For PCOS in Hindi
अगर आप मुलेठी के अन्य फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आर्टिकल के इस सेक्शन को अंत तक पढ़िए।
- मुलेठी नींद में सहायक
अगर आपको नींद की समस्या होती है और आपको एक अच्छी नींद प्राप्त करनी है तो आप मुलेठी का इस्तेमाल कर सकते है। Mulethi में ग्लाइसीर्रिजिन नाम का तत्व मौजूद होता है जो आपको एक अच्छी नींद प्रदान करता है।
- मुलेठी मुंह के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
आज के समय में कई सारे बैक्टीरिया मुंह के द्वारा भी आपके इंटरनल ऑर्गन तक पहुंच जाते है। जिस वजह से आज हमे अपने मुंह के स्वास्थ्य को भी बेहतर रखना होगा। आप जब मुलेठी का इस्तेमाल करते है तो उससे आपको ग्लाइसीर्रिजिन ग्लेब्रिडिन, लाइसोक्लेकोन ए, लाइसोरिसिडिन और लाइकोरिसोफ्लेवन ए जैसे बायोएक्टिव तत्व प्राप्त होते है। जो आपके मुंह के स्वास्थ्य को प्रभावित करते है।
ये भी पढ़े : विटामिन चार्ट हिंदी में
- मुलेठी फर्टिलिटी को बढ़ाता है
अगर आप एक पुरुष है और आपको अपने फर्टिलिटी पावर कम होती हुई दिख रही है तो आप मुलेठी का सेवन निरंतर रूप से कर सकते है। मुलेठी पुरुषों में मौजूद टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाता है जो अंत में आपके फर्टिलिटी पावर को बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है।
- मुलेठी इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
जैसे हमने आपको बताया कि आपको मुलेठी से ऊर्जा, टोटल लिपिड, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, शुगर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन और विटामिन बी 6 जैसे न्यूट्रिएंट प्राप्त होते है। जो आपके शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में सक्षम माने जाते है।
ये भी पढ़े : संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं
इस तरह से Mulethi का सेवन करके महिला पीसीओएस Mulethi Drink For PCOS) की समस्या को खत्म कर सकती है वही पुरुषो की बात करे तो वो अपनी फर्टिलिटी पावर को बढ़ा सकते है।