मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम | Masse Hatane Ki Homeopathic Cream Aur Masse Ka ilaj

Masse Hatane Ki Homeopathic Cream : अधिकतर लोगो के शरीर में मस्से उनके जन्म के साथ ही दिखाई देने लगते है। जो उनके जीवन काल में उनकी उम्र के साथ बड़े होते जाते है। आप भी अगर अपने मस्से से परेशान है और उसको हटाने के बारे सोच रहे है तो आज हम आपको इससे संबंधित विषय के बारे में बताएंगे। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम (Masse Hatane Ki Homeopathic Cream) और दवा के बारे में बताएंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम – Masse Hatane Ki Homeopathic Cream

Masse Hatane Ki Homeopathic Cream

होम्योपैथिक मेडिसिन के अंदर ऐसी कोई क्रीम नही है जो आपके मस्से को हटा सके। हां, ऐसे कुछ मेडिसिंस जरूर है जो आपके पुराने मस्से को जड़ से खत्म कर सकते है। आप भी अगर उन दवाई या इलाज (masse ka ilaj)  के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए टेबल को देखना होगा।

ये भी पढ़े : hips dips से छुटकारा पाने के लिये एक्सरसाइज 

मस्से का होम्योपैथिक इलाज (Masse Ka Homeopathic Ilaj )

मस्से का प्रकारइलाज
मुंह में मस्सा caust, thuja, acid nitric
नाक मॆं मस्साthuja, caust
आँख की पलको में मस्साAcid Nitric
आँख में मस्साSulphur 
जीभ में मस्साaurum mur
अंगुली में मस्साberb, calc, caust, lac can, nat mur, acid nit, sulfur, thuja, sepia
हाथ में मस्साcalc, lac can, lyco, acid nit, rhus tox, thuja,, sulfur
लिंग मुख में मस्साacid nit, acid phos, thuja
दाढी में मस्साlyco

ये भी पढ़े : चेहरे पर झाइयां यानि Melasma क्यों होता है? जाइयों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं? 

मस्से का होम्योपैथिक दवाएं (Masse Ki Homeopathic Dawai)

दवाई मस्से का प्रकार
Calcarea Carbचेहरे पर, गर्दन और शरीर के ऊपरी एरिया में मौजूद मस्से
Causticumपुराना मस्सा, नाक, भौं, मुँह, नाक के किनारे और अंगूठे का मस्सा
Lycoफ़टा-फटा मस्सा
Natrum Murपुराना, मस्सा, कट जाने का दर्द, हाथ, अंगूठे में मौजूद अनगिनत मस्से
Natrum sulphगाँठ नुमा मस्से, मलद्वार में, पेट के बीच मस्से
Nitric Acidपैरो के तल में मौजूद मस्से 

ये भी पढ़े : सफेद बालों को काला करने का राज छिपा है आपके ही घर में

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment