Long Hair Growth Tips : सर्दियों में दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल

Long Hair Growth Tips : आज के समय के गलत खानपान का असर हमारे शरीर के साथ साथ बालो पर भी दिखने लगता हैं। और इस वजह से कई बार बालो का ग्रोथ रुक जाता हैं।

काफी लोगो के बालो के झड़ने की समस्या भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में आप घरेलू उपाय करके नेचुरल तरीके से अपने बालो को लंबा कर सकते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताये हुए कुछ घरेलू उपाय के बारे में हमने इस लेख में जानकारी दी हैं।

बालो को लंबा करने के कारगर उपाय – Long Hair Growth Tips

Long Hair Growth Tips
Long Hair Growth Tips

बालो को लंबा करने के कुछ घरेलू और कारगर उपाय हमने नीचे बताये हैं।

एलोवेरा जेल और बादाम तेल

बालो को लंबा बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और बादाम तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोडा सा एलोवेरा जेल और एक चम्मच जितना बादाम तेल लेना हैं।

अब इन दोनों को अपने बालो पर अच्छे से लगाकर 1 घंटे तक ऐसे ही छोड़ देना हैं। इसके बाद बालो को धो लेना हैं। यह उपाय आप सप्ताह में 2 दिन कर सकते हैं। इससे आपके बालो को लंबा होने में मदद मिलेगी।

Read Also: Winter Ke LIye Yogasan: सर्दी के मौसम में बिस्तर पर बैठे-बैठे ही करे यह योगासन, चेहरे को मिलेगा जबरदस्त निखार

अंडा और दूध

बालो को लंबा बनाने के लिए एक अंडे का सफेद वाला हिस्सा लेना हैं। और उसको आधे कप दूध में डालकर अच्छे से मिश्रित कर लेना हैं।

अब इस मिश्रण को बालो के स्कैल्प पर लगाये। इसके बाद 1 घंटे में बालो को बीना केमिकल वाले शेम्पू से धो ले। यह उपाय भी सप्ताह में 2 बार करे। आपके बालो का ग्रोथ होने लगेगा।

करी पत्ता और नारियल तेल

नारियल तेल और करी पत्ता बालो को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए थोडा सा नारियल तेल और उसमे 5-7 करी पत्ता डालकर इस मिश्रण को अच्छे से उबाल ले।

अब ठंडा होने पर तेल को छान ले। अब इस तेल को अपने बालो के स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करे। इस उपाय से आपके बाल कुछ ही दिनों में लंबे और चमकदार हो जाएगे।

Read Also: तुरंत निखार-चेहरे के काले दाग धब्बे, झाइयां, कालापन निशान गारंटी के साथ खत्म, एक ही बार में पाए गोरा चेहरा

दही और मेथी दाना

बालो को लंबा करने के लिए एक चम्मच जितना मेथी पाउडर लीजिए। और आधे कप दही में मिश्रित करे। अब इस मिश्रण को अपने बालो के स्कैल्प पर लगाये। अब आधे या एक घंटे बाद बालो को धो लीजिए। यह उपाय करने से आपके बाल लंबे और चमकदार होगे।

तो यह चार घरेलू उपाय थे। इसमें से कोई भी एक उपाय आप बालो को लंबा करने में कर सकते हैं। यह सभी उपाय आपके बलों को लंबा करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Leave a Comment