Indigo Powder Se Baal Kale Karne Ka Natural Tarika | इंडिगो पावडर से बाल काले करने का सही तरीका

Indigo powder : क्या आपके बाल भी सफेद होने लगे है और अब आप कोई ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट ढूंढ रहे है जो आपके बालों को दुबारा काला कर सके तो आज हम आपको एक ऐसे पाउडर के बारे में बताने जा रहे है जो 100 प्रतिशत नेचुरल है और आपके बालों को भी किसी भी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचाएगा साथ ही साथ आपके बालों का काला रंग वापिस लाने में आपकी सहायता करेगा तो चलिए इस आर्टिकल के द्वारा जानने की कोशिश करते है indigo Powder के बारे में, तो चलिए शुरू करते है।

इंडिगो पावडर क्या है – What is indigo powder

Indigo powder एक पाउडर का चूरा होता है जो नील के पौधे के पतियों को पीस कर बनता है। यह पाउडर दिखने में तो बिल्कुल मेंहदी जैसा ही दिखता है पर काम उससे ज्यादा बेहतर होते है। Indigo Powder आपके बालों को वापिस से काला रंग प्रदान करता है जो दिखने में भी बिल्कुल नेचुरल ही लगते है। यह पाउडर ना सिर्फ आपके बालों को वापिस काला बनाता है बल्कि आपके बालों को घने बनाने में भी आपकी सहायता करता है।

इंडिगो पावडर का इस्तिमाल कैसे करें – How to Use Indigo Powder

आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको यह बताएंगे कि आप indigo Powder ko किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं:

step 1. सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा गरम पानी कर ले जो थोड़ा गुनगुना ही हो।

step 2. उसी गुनगुने पानी में थोड़ा सा इंडिगो पाउडर मिक्स कर ले।

step 3. इंडिगो पाउडर मिक्स करने के बाद उसको थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दे।

step 4. जिसके बाद उसे अच्छे से मिक्स कर ले और एक पेस्ट जैसे फॉर्म में तब्दील कर दे।

step 5. उसके बाद उस पेस्ट को अपने बालो पर लगा ले।

step 6. बालो पर लगाने के बाद उसे 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे।

step 7. सुख जाने के बाद नहा ले। इस तरह से आप indigo Powder का इस्तेमाल कर सकते हैं।

झड़ते और सफ़ेद बालों के लिये अपनाये ये होममेड हेयर ऑयल

इंडिगो पावडर के फायदे – Benifits Of Indigo Powder

Indigo Powder

Indigo Powder के फायदे की बात करे तो वो नीचे लिखे हुए है, आप पढ़ सकते है:

  • इंडिगो पावडर एक मिक्स पाउडर के तौर पर काम करता है जो आपके बालों को काले रंग में तब्दील कर देता है।
  • इंडिगो पावडर आपके बालों को घने बनाने में भी काफी फायदेमंद है।
  • इंडिगो पावडर आपके बालों को मजबूती भी प्रदान करते है।
  • इंडिगो पावडर आपके बालों के टूटने की प्रक्रिया को भी धीमा करता है।
  • इंडिगो पावडर आपके बालों में अगर किसी भी प्रकार के डैंड्रफ होंगे तो उसको भी कम करने में काफ़ी फायेदमंद होता है।

इंडिगो पाउडर से बाल कैसे काले करें? How to Darken Hair With Indigo Powder?

Indigo Powder से बाल काले करने के लिए आपको एक छोटी कटोरी में पाउडर को गुनगुने पानी में मिक्स कर लेना होगा। जिसके बाद उसको बालो में कंघी की सहायता से पूरे बालो में लगा देना चाहिए। जिसके बाद आपको 2 घंटे के लिए उसे सूखने के लिए रख देना होगा और फिर आपको नहा लेना होगा इस प्रकार आप indigo Powder की सहायता से बाल काले कर सकते हो।

नहीं बढ़ रहें है बाल तो लगाइये ये हेयर पैक

सबसे अच्छा इंडिगो पाउडर कौन सा है?

इंडिगो पावडर फॉर ग्रे हेयर सबसे अच्छा इंडिगो पावडर है, यह आपके बालों को काले, घने और मजबूत बनाने में काफी फायदेमंद होता हैं। Indigo Powder फॉर ग्रे हेयर आपके लिए सबसे अच्छा होता है जो आपको सफेद बालों को काला बनाने में सहायता करता है।

क्या इंडिगो पाउडर बालों के लिए सुरक्षित है?

Indigo Powder

जी हां, indigo Powder आपके बालों के लिए सुरक्षित है, क्योंकि indigo Powder एक नेचुरल पाउडर होता है जो नीम के पौधे के पत्ते से पीस कर बनता है और इस पाउडर में किसी भी प्रकार का कोई आर्टिफिशियल पाउडर नही होता है, जिस वज़ह से इसका कोई नुकसान नही होता है इसलिए आप इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंडिगो पाउडर कितनी देर तक लगाना चाहिए?

Indigo powder का सही रिजल्ट देखने के लिए आपको इंडिगो पाउडर को सबसे पहले पाउडर को गुनगुने पानी में रख देना होगा उसके बाद पाउडर को अच्छे से मिक्स करना होगा उसके बाद आपको उस मिक्स को बालो पर लगा लेना होगा जिसके बाद इंडिगो पाउडर को आपको 2 घंटे लगा कर छोड़ देना चाहिए, तब जाकर आप इंडिगो पाउडर सही ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे।

सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है?

इंडिगो पावडर की कीमत – Indigo Powder Price

Indigo Powder के दाम की बात करे तो 200 ग्राम के indigo Powder का दाम 269 रुपए है। इंडिगो पाउडर आपको अमेजन से मिल जाएगा।

निष्कर्ष:

हमने इस आर्टिकल में आपको indigo Powder के बारे में बताने का प्रयास किया है जिसमे हमने आपको इंडिगी पावडर के फायदे, लगाने का तरीका यह संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है हम आपको उत्तर देने का जल्द ही प्रयास करेंगे धन्यवाद!

Leave a Comment