स्किन पर रोजाना रात में 2 बूंद घी लगाये, फ्लेकी स्किन को कहें बाय बाय 

Ghee Benefits For Skin: समय के साथ साथ त्वचा की देखभाल करना भी हमारे लिए जरूरी माना जाता हैं। खासकरके सर्दी के मौसम में त्वचा  की अधिक देखभाल करने की जरूरत पड़ती हैं। सर्दी के मौसम में अगर त्वचा की देखभाल सही से ना की जाए तो त्वचा ड्राई हो जाती हैं। और फिर त्वचा फ्लेकी होने लगती हैं।

ऐसी ही फ्लेकी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप आपके घर में रखे धी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल का पूरा तरीका और फायदे के बारे में हमने आगे जानकारी हैं।

फ्लेकी स्किन पर घी कैसे लगाये

Ghee Benefits For Skin
Ghee Benefits For Skin

अगर आपकी भी स्किन हो गई है फ्लेकी तो आप नीचे बताये गए तरीके से घी को स्किन पर अप्लाई करे।

  • रात में घी लगाने के लिए आपको 2 चम्मच घी लेना हैं।
  • इसके बाद को थोडा गुनगुना कर ले और ठंडा करने के लिए रख ले।
  • अब घी ठंडा होने के बाद उसमे थोडा एलोवेरा जेल मिला दे।
  • अब इन दोनों को अच्छे मिक्स करके। अपनी स्किन पर अप्लाई करे।
  • आप चाहे तो थोड़ी देर तक हलके हाथो से मसाज भी कर सकते हैं। इससे घी आपकी अंदरूनी त्वचा में जायेगा।
  • अब सुबह उठकर त्वचा को अच्छे से धो लीजिए।
  • यह उपाय आपको एक सप्ताह तक रोजाना रात को करना हैं। आपके इस उपाय से आपको फ्लेकी स्किन से छुटकारा मिलेगा।

Read Also: Best Oil For Dry Skin : सर्दियो में ड्राई स्किन से परेशान है तो ये 5 ऑइल ज़रूर ट्राई करें

स्किन पर घी लगाने के फायदे

स्किन पर घी लगाने कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताये हैं।

  • स्किन पर घी लगाने से आपकी त्वचा को पोषण मिलता हैं। इस वजह से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां और चमकदार रहती हैं।
  • स्किन पर नेचरल तरीके से ग्लो लाने में घी मददरूप साबित होता हैं।
  • स्किन पर घी लगाने से त्वचा का ब्लड फ्लो अच्छा बनता हैं। इससे त्वचा में रंगत आती हैं।

स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे

स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताये हैं।

  • एलोवेरा जेल में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं।
  • एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन को इन्फेक्शन होने से बचाते हैं।
  • एलोवेरा जेल में विटामिन C,B और A पाया जाता हैं। जो आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं।

अगर आप भी फ्लेकी स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो उपरोक्त उपाय जरुर करे। 

Read Also: 

White Hair Problem Solution : सरसों के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगा लो, बाल कभी नहीं होंगे सफ़ेद

Fast Hair Growth Tips : डॉक्टर भी है हैरान 1 दिन में यह चीज लगाकर पतले बालों की चोटी को घना बनाने का आसान तरीका

Winter Ke LIye Yogasan: सर्दी के मौसम में बिस्तर पर बैठे-बैठे ही करे यह योगासन, चेहरे को मिलेगा जबरदस्त निखार

Leave a Comment