आज के गर्मी और सूरज की गर्मी से बचने का एक तरीका sunscreen का इस्तेमाल करना भी है। चेहरे पर सनस्क्रीन लगने के बाद आप सूरज के हार्मफुल रेस से अपने त्वाचा को बचा पाते है। इसके अलावा भी चेहरे पर सनस्क्रीन न लगाने के भी कई नुकसान है। जिसके बारे में हम इस आर्टिकल के दौरान बात करेंगे।
चेहरे पर सनस्क्रीन न लगाने से होते है नुकसान
- पिगमेंटेशन
झाइयों की समस्या आज काफी आम हो गई है। लेकिन अगर आप इसका शुरुवाती समय में ही इलाज नहीं करते है तो यह के गंभीर और विकट रूप ले लेती है। अगर आप sunscreen का भी इस्तेमाल नही करते है तो यह आपके चेहरे पर एक समय से काफी पहले भी दिखाई देने लगता है।
Read Also: ड्रैगन फ्रूट खाने का सही तरीका क्या है?
- स्किन फ्लैकीनेस
जब आप सूरज के कॉन्टैक्ट में लंबे समय तक रहते है लेकिन उसके बावजूद आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नही करते है तो आपकी त्वाचा ड्राई हो जाती है। जब आपकी स्किन ड्राई हो जाती है तो उससे आपकी त्वाचा पर काफी सारी स्किन प्रोब्लम भी होने लग जाती हैं। इन समस्या से बचने के लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
Read Also: दोनों किडनी के बिना आप कितने समय तक जीवित रह सकते हैं?
- एजिंग
एजिंग आज नही तो कल सबके चेहरे पर दिखेगा। लेकिन जब आप धूप में निकलते है और sunscreen का इस्तेमाल नही करते है तो इससे आपकी स्किन उम्र से पहले ही रिंकल्स और स्किन डैमेज की समस्या दिखाने लगता है। यह आपके चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।
- टैनिंग
यह सबसे आम समस्या है जो किसी को भी हो जाता है जो सूरज के सामने बिना sunscreen के जाते है। लंबे समय से टैनिंग होने के कारण आपकी त्वचा की रंगत खत्म हो जाती है। आपकी त्वाचा पर वो पहले जैसा ग्लो नही दिखाई देता है।
Read Also:
गर्मियों में चमकती त्वचा पाने के लिए कुछ उपयोगी टिप्स
Maybelline fit me foundation सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट
5 Best Makeup Brands in India in Hindi | 5 सबसे अच्छे मेकअप ब्रांड कोनसे है?