5 Best Makeup Brands in India in Hindi | 5 सबसे अच्छे मेकअप ब्रांड कोनसे है?

5 Best Makeup Brands in India in Hindi: आज से 10 से 15 साल पहले ऐसा समय था भारत में क्रीम के नाम पर बस ब्यूटी क्रीम मिलती थी। अन्य मेक अप के समान को प्राप्त करने के लिए आपको किसी अन्य देश से उन प्रोडक्ट को इंपोर्ट करना होता था। लेकिन आज का खेल पूरा उल्टा है आज भारत में Makeup Brands की भरमार है आप नाम लीजिए और आपके सामने वो मेक अप ब्रांड मौजूद होगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 5 बेस्ट मेकअप ब्रांड्स इन इंडिया (5 Best Makeup Brands in India) के बारे में बताएंगे। 

5 Best Makeup Brands in India

Best Makeup Brands

  • मैक (MAC)

सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर के बेस्ट मेक अप ब्रांड की बात करे तो मैक ( MAC) नंबर 1 पर ही आता है। मैक ( MAC) के प्रोडक्ट आज काफी प्रीमियम और लग्जरी का प्रतिक माने जाते है। आप भी अगर मैक ( MAC) ब्रांड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके मेक अप करती है तो आपके मेकअप और अन्य किसी ब्रांड से किए गए मेक अप में अच्छा खासा फर्क देखने हो मिलता है।

ये भी पढ़े : रूखी त्वचा के लिये बेस्ट फेस वाश 

  • लॉरियल (L’oreal)

L’oreal आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की बेस्ट सेलिंग मेक अप ब्रांड के टाइटल के साथ जाना जाता है। लॉरियल ( L’oreal) आपके हेयर स्टाइल, फेस मेक अप और स्किन केयर सभी चीजों के लिए अपने प्रोडक्ट बनाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Maybelline, Urban Decay जैसी कंपनी भी लॉरियल ( L’oreal) के अंदर ही आती है।

ये भी पढ़े : सफेद बालों को 7 दिन में काला करने का चमत्कारी घरेलू उपाय करोड़ों में एक नुस्खा

  • रेवलॉन (Revlon)

Revlon की बात करे तो ऐसे तो यह एक अमेरिकन मल्टीनेशनल मेकअप प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है। Revlon अपने वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। Revlon आपको अच्छे प्राइस में मेक अप के हर एक वैरायटी के प्रोडक्ट प्रदान करता है। आज भारत में भी रेवलॉन (Revlon) ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है।

  • लक्मे (Lakme)

Lakme हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे जिएंटस का ही एक पार्ट है। Lakme ने भी हाल के सालो में लो प्राइस मार्केट को काफी हद तक कैप्चर कर किया है। लक्मे ( Lakme) के ब्रांड एंबेसडर की बात करे तो उन्होंने kareena kapoor, Shraddha Kapoor और Ananya Pandey जैसे पॉपुलर फेस को अपने साथ जोड़ कर लक्मे को काफी ऊपर लेबल तक पहुंचा दिया है। आज हर घर में कोई न कोई महिला लक्मे ब्रांड का इस्तेमाल जरूर कर रही है।

ये भी पढ़े : 1 दिन में ही गायब हो जाएंगे व्हाइटहैड्स, अपनाएं ये  घरेलू उपाय

  • शुगर (Sugar)

आप अगर थोड़ा सा अपने बजट को बढ़ा काफ़ी अच्छा प्रोडक्ट प्राप्त करना चाहते है तो Sugar आपका टॉप ब्रांड बन सकता है। Sugar ने हाल ही एक 1 से 2 सालो में बाज़ार का काफी अच्छा परसेंट कैरी कर लिया है। 

Leave a Comment