Diclofenac Sodium Tablet Uses In Hindi | डिक्लोफेनाक टेबलेट के फायदे, उपयोग व नुकसान

Diclofenac Sodium Tablet Uses In Hindi: आजकी पोस्ट में हम डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट का रिव्यू करने जा रहे हैं इस आर्टिकल में हम जानेंगे डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट (diclofenac sodium tablet in hindi) क्या है,  इस टेबलेट की उपयोगिता क्या है, इस टैबलेट के साइड इफेक्ट, डोज़, कब ले, कैसे लें, डाईक्लोफेनाक की कीमत इन सभी टॉपिक को हम आज की पोस्ट में कवर करने की कोशिश करेंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। संपूर्ण पोस्ट पढ़ने से आपको इस दवाई की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

Diclofenac Sodium Tablet uses in hindi

Table of Contents

What Is Diclofenac Sodium Tablets – डाईक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट क्या है?

Diclofenac एक Non Opioid Analgesic वर्ग की दवा है अर्थात Diclofenac Sodium टेबलेट्स एक प्रबल पीड़ा हारी, ज्वरनाशक वह सूजन को कम करने वाली दवा के रूप में कार्य करती है।

Diclofenac Sodium Tablets क्या काम करती है?

Diclofenac Sodium का generic name होता है वह Diclofenac ही होता है। Diclofenac Sodium tablet का जो ब्रांड नेम होता है मार्केट में बहुत सारे नामों से जाना जाता है। चलिए फिर हम डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट के ब्रांड के बारे में जानते हैं।

  1. Voltac 50 mg
  2. Diclotin Plus
  3. Cip Zox
  4. Dr. Dklo Plus
  5. Voveran D

मार्केट में आपको इसके बहुत सारे ब्रांड नेम मिल जाएंगे क्योंकि बहुत सारी कंपनियां अपने नाम से इसको बनाती है तो यहां पर यह कुछ ब्रांड नेम थे इसका जो जेनेरिक नेम है वह डिक्लोफेनाक है।

डिक्लोफेनाक मेडिसिन जो है उसके दो कंपोजीशन हैं:

1) डिक्लोफेनाक सोडियम (Diclofenac sodium)

2) पेरासिटामोल (Paracetamol)

डिक्लोफेनाक सोडियम और उसके साथ पेरासिटामोल यह भी साथ में आता है।

ये भी पढ़े -👇

Diclofenac Sodium Tablet Uses In Hindi : डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट का प्रयोग

Diclofenac Sodium Tablet uses in Hindi

आमतौर पर यह मेडिसिन पेन किलर का काम करती है। इसका काम सूजन को कम करना यानी अगर एक्सीडेंट होने के कारण सूजन आ जाती है तो सूजन को कम करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है, डाइक्लोफिनेक सोडियम टेबलेट (diclofenac sodium tablet uses in hindi) शरीर में होने वाले दर्द को दूर करती है।

चाहे वह घुटनों में दर्द हो, मांसपेशियों में दर्द हो तब यह दवा दर्द निवारक का काम करती है अगर आपके Bones  यानि हड्डियों में दर्द हो तब भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

आपके शरीर में कई भी दर्द हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन abdominal pain यानी कि पेट दर्द डाइजेस्टिव सिस्टम के कहीं भी इंटरनल ऑर्गन में कहीं भी आपको दर्द हो रहा हो तो कृपया करके इस मेडिसिन का इस्तेमाल ना करें यदि आपको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

Diclofenac sodium’s forms: डिक्लोफेनाक सोडियम की खुराक:

यह दवाई निम्नलिखित खुराक रूपों में उपलब्ध है:

डाइक्लोफिनेक टेबलेट के रूप में भी आती है, कैप्सूल के फॉर्म में भी आती है यह। दवाई इंजेक्शन के फॉर्म में भी आती है और सिरप के फॉर्म में भी आती है जो बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह जेल के रूप में भी आती है इसलिए इस दवाई को जेल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

How does Diclofenac Sodium Tablet work? – डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट काम कैसे करती है?

डिक्लोफेनाक diclofenac sodium tablet uses in hindi जो होता है वह पोस्टेज लैंडिंग होता है यानी हमारी बॉडी के अंदर पोस्टेज लैंडिंग सीक्रिड हो रहा होता है जब कहीं चोट लग जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर एक्सीडेंट हो जाता है तब पोस्टेज लैंडिंग सीक्रिड होने लग जाता है और इसकी वजह से दर्द का सामना करना पड़ता है तब डिक्लोफेनाक टेबलेट पोस्टेज लैंडिंग इन्हेंबिट करता है इसके बाद शरीर में होने वाले दर्द को दूर करता है।

डाइक्लोफिनेक सोडियम टेबलेट के फायदे – Diclofenac Sodium Tablets  Benefits in Hindi

अगर आप के ज्वाइंट और मसल्स में इंजरी हुआ है आपको दर्द हो रहा है तब टेबलेट के इस्तेमाल से उस दर्द से निजात पा सकते हैं। हमारे ब्रेन में जो मैसेंजर होता है वही केमिकल मैसेंजर बताता है की हमारे शरीर का कोई अंग मैं सूजन या दर्द होता है तब यह केमिकल मैसेंजर इसे ब्लॉक कर देता है।

डाइक्लोफिनेक सोडियम टेबलेट के फायदे की सूची हमने नीचे दी है:

रूमेटाइड अर्थराइटिस

Rheumatoid arthritis

ओस्टियोआर्थराइटिस

Osteoarthritis

एंकायलुजिंग स्पॉन्डिलाइटिस

Ankylosing Spondylitis

डिसमैनरिया

Dysmenorrhea

माइग्रेन

Migraine

ब्रूसिटीस 

Brusitis

टेंडइनाइटिस 

Tendinitis 

ये भी पढ़े – 👇👇👇

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितना का उपयोग कैसे करें?

प्रेगनेंसी मे नारियल पानी पिने के फायदे 

महिलाओं मे अंडा न बनने के कारण और उपाय 

Diclofenac sodium Tablets Side Effects – डाइक्लोफिनेक सोडियम टेबलेट के नुकसान

diclofenac sodium tablet uses in hindi : इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पेट खराब होने की समस्या हो सकती है, हार्टबर्न हो सकता है यानी कि हार्ट में जलन महसूस होने लगती है, डायरिया हो सकता है, कब्ज होने की समस्या भी हो सकती है, इसमें दवाई को लेने के बाद आपको आपके शरीर में सुस्ती हो सकती है, यह मेडिसन के उपयोग करने के बाद चक्कर भी आ सकते हैं, यह मेडिसन के इस्तेमाल से गैस की समस्या भी होती है।

Diclofenac Sodium Tablet Uses In Hindi :

Diclofenac Sodium Tablets किसे नहीं लेनी चाइये?

  • इस मेडिसन को भूखे पेट कभी नहीं लेना चाहिए।
  • हार्ट के मरीजों को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • अस्थमा के मरीजों को दी डाइक्लोफिनेक सोडियम (diclofenac sodium teblet uses in hindi)  के उपयोग से बचना चाहिए।
  • जिसे एलर्जी की शिकायत रहती है उसे भी इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • पेट में घाव हो तब भी यह मेडिसन यूज़ नहीं करनी चाहिए।
  • गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डॉक्टर की सलाह से ही इस दवा का उपयोग करना चाहिए।
  • जिन्हें लिवर किडनी की समस्या है उन्हें भी अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही इस दवा का उपयोग करना चाहिए।

Doses Of Diclofenac In Hindi  – डाइक्लोफिनेक  की खुराक

For Adult – एडल्ट के लिए डाइक्लोफिनेक सोडियम डोज:

एडल्ट के लिए 50 mg की एक एक टेबलेट दिन में तीन बार ले सकते हैंडाइक्लोफिनेक सोडियम टेबलेट लेने का सही तरीका – Diclofenac Sodium Tablet Uses in Hindi Diclofenac  50 mg का खुराक देने के बाद भी पेशेंट का दर्द ठीक नहीं होता तब Diclofenac 100 mg की टेबलेट देते है जिन्हें दिन में एक बार ही लेना होता है।

डिक्लोफेनाक का उपयोग करने से पहले एक बात का ध्यान रखना होगा कि डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट (diclofenac sodium tablet uses in hindi ) हमारे पेट में इरिगेशन पैदा करता है इसलिए इस दवा को आप ज्यादा से ज्यादा पानी यानी कम से कम एक गिलास पानी के साथ एक टेबलेट लेनी चाहिए अगर  फिर लेने के बाद इरीगेशन होता है तो एक गिलास दूध भी ले सकते हैं। इसीलिए सही रहेगा अगर आप  डिक्लोफेनाक सोडियम ड्रग को दूध के साथ ले।

क्या डाईक्लोफेनाक टेबल की खुराक अधिक लेना सुरक्षित है? 

डाइक्लोफिनेक टेबलेट (diclofenac sodium tablet uses in hindi ) की खुराक अधिक लेना सुरक्षित नहीं है। हमने जो आपको इसके नुकसान बताएं हो और अधिक मात्रा में बढ़ सकते हैं आपको अधिक मात्रा में इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस दवा का अधिक सेवन करने से मतली, चक्कर आना गैस होना, उल्टी पेट फूलना, मुंह सूख जाना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

डिक्लोफेनाक सोडियम एंड पेरासिटामोल टैबलेट इन हिंदी :

डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल कि जब हम बात करो तो पेरासिटामोल आमतौर पर बुखार के लिए यूज किया जाता है और डिक्लोफेनाक दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Note :👇
डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट प्लेनेट लेने के लिए हमारी वेबसाइट आपको चला नहीं देती हमने यह आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए ही लिखा है हमें संपूर्ण जानकारी नहीं है इसलिए यह मेडिसिन लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

How to store Diclofenac Sodium? – डिक्लोफेनाक सोडियम को कैसे स्टोर करें?

  • डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट को सूरज की रोशनी से दूर रखना चाहिए।
  • दवाई को खराब होने से बचाने के लिए से बाथरूम और फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।
  • डिक्लोफेनाक सोडियम मेडिसिन (diclofenac sodium tablet uses in hindi ) अलग अलग ब्रांड की होती है इसलिए इसे स्टोर करने का तरीका भी अलग हो सकता है।
  • इसीलिए खरीदने से पहले इस मेडिसन पर लिखी हुई जानकारियों को अच्छे से पढ़े या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी लें।
  • सुरक्षा के लिए इसे बच्चों से दूर रखनी चाहिए।
  • डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट को टॉयलेट और नाली में फेंकने से पहले चिकित्सा की सलाह लें।

 

निष्कर्ष :

उम्मीदें क्या आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी आज की पोस्ट में diclofenac Sodium tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है diclofenac tablet की उपयोगिता लेने का तरीका उसके फायदे नुकसान सब हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। ऐसे ही स्वास्थ्य संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए Sakhi health को सब्सक्राइब करना ना भूले और बैल आइकन बटन को दबाएं ताकि आने वाली हर एक पोस्ट अब तक सबसे पहले पहुंचे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट क्या है?

डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट दर्द निवारक दवा है।

डिक्लोफेनाक इंजेक्शन का उपयोग क्या है?

डिक्लोफेनाक इंजेक्शन का उपयोग शरीर में होने वाले दर्द जैसे कि मांसपेशियों का दर्द कितनों का दर्द आदि के लिए इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है।

डिक्लोफेनाक सोडियम एंड पेरासिटामोल टेबलेट क्या काम आती है?

डिक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट शरीर में हो रहे दर्द को दूर करते हैं और पेरासिटामोल बुखार के लिए उपयोग की जाती है।


डिक्लोफेनाक कौन सी दवा है?

डिक्लोफेनाक एक गैर – स्टेरोयड संबंधी एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग है।

Leave a Comment