Best Cream For Cracked Heels: आज के समय में फटी एडियो की समस्या काफी लोगो में देखी जा सकती है। फटी ऐडियो के होने के कई कारण हो सकते है अगर आप भी फटी एडियो की समस्या से परेशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फटी एडियो के क्रीम के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है। सबसे अच्छी फुट क्रीम कोनसी है (best foot cream for cracked heels in india) इन सबके बारे मे जानेंगे। संपूर्ण जानकारी के लिये इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
Best Cream For Cracked Heels – फटी एडियों के लिये क्रीम
Himalaya Wellness Foot Care Cream
आप अपनी फटी हुई एडियो को छुपाने के लिए और उसे जड़ से ठीक करने के लिए इस Himalaya Wellness Foot Care Cream का इस्तेमाल कर सकते है। इस Himalaya Wellness Foot Care Cream में हल्दी मिला हुआ है जो अपने रिपेयर और हीलिंग गुणों के लिए ही जाना जाता है। इस क्रीम को निरंतर यूज करने से आपकी फटी एडियो के द्वारा इन्फेक्शन के चांसेस काफी कम हो जायेंगे। साथ ही साथ आपके फटी ऐडियो की समस्या भी ठीक हो जाएगी। इस Himalaya Wellness Foot Care Cream के द्वारा आपको फटी हुई एडियो सॉफ्ट होने लगती है और वो मॉश्चराइज भी होती रहती है।
ये भी पढ़े :👇
एक ही रात में फटी एड़ियों से छुटकारा पाएं
Trycone Crack Heel Repair Foot Cream
किसी परिस्थिति में धूल मिट्टी के कारण भी आपके पैर की एड़ियां फटने लगती है। इस समस्या से राहत आपको यह Trycone Crack Heel Repair Foot Cream ही दिलाएगा। इस Trycone Crack Heel Repair Foot Cream में गुलाब की पत्ती, गुलाब का तेल, कोकुम बटर जैसी चीजे मिली हुई है। इन सब के मिलन से बनी हुई यह क्रीम आपके फटी हुई एडियो के लिए (foot cream for cracked heels)
काफी फायदेमंद साबित होते है। इस Trycone Crack Heel Repair Foot Cream के लगातार इस्तेमाल से आपके पैर के एडिया सुंदर भी दिखने लगते है और सॉफ्ट भी हो जाते है।
फटी एड़ियों को हमेशा के लिए कैसे ठीक करें?
Ayurvedic Foot Cream
Krack Heel Repair Ayurvedic Foot Care
इस Krack Heel Repair Ayurvedic Foot Care की बात करे तो ऐसा माना जाता है कि यह क्रीम 7 जड़ी बूटियों से मिलकर बना है। यह क्रीम आपके पैरों की एडियो को सॉफ्ट करने और आपके एडियो को वापिस से मॉश्चराइज पहुंचाने के लिए ही जानी जाती है। अगर आप अपने फटी हुई एडियो के कारण दर्द महसूस कर रहे है तो यह क्रीम आपको उस समस्या से भी राहत देगी। इस Krack Heel Repair Ayurvedic Foot Care को अगर आप 5 दिन लगातार लगा लेते है तो आपको फर्क साफ दिखने लगता है।
एड़ी फटने पर क्या लगाना चाहिए
Azani Foot Care Cream for Men and Women
Azani को अपने प्रीमियम सर्विस देने के लिए जाना जाता हैं। Azani Foot Care Cream for Men and Women आपके रफ, ड्राई और क्रैक हील को रिपेयर कुछ दिन के अंदर ही कर सकता है। रफ, ड्राई और क्रैक हील की समस्या को यह क्रीम चंद दिनों में ठीक कर सकता है। यह क्रीम आंवला, नीम, हल्दी, शिया बटर और बी वैक्स से मिलकर बना है। यह Azani Foot Care Cream for Men and Women पैरो के मॉश्चराइज प्रदान करने के अलावा आपके डैमेज्ड सेल और ड्राई स्किन को भी रिपेयर करता है। Azani Foot Care Cream for Men and Women आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है अगर आपकी समस्या काफी अधिक बढ़ गई है।
ये भी पढ़े 👇
ड्राई स्किन के लिये फेस वाश कोनसा है
Best cracked heel repair cream in India
Glamveda Hand and Foot Crack Cream
यह Glamveda Hand and Foot Crack Cream भी एक आयुर्वेदिक क्रीम ही हैं। इस क्रीम में लिप्टस ऑयल भी मौजूद है जो आपकी फटी हुई एडियो को अंदर से भी रिपेयर करने में सक्षम होता है। इस Glamveda Hand and Foot Crack Cream मेंबादाम, लेमन, एलोवेरा, गुलाब जैसे कई और चीजों का मिश्रण है जो आपकी पैरो की त्वचा को मुलायम और हील पहुंचाने के लिए ही जाने जाते है। आप इस Glamveda Hand and Foot Crack Cream का इस्तेमाल न सिर्फ एडियो के लिए कर सकते है बल्कि आप इस क्रीम का इस्तेमाल अपने कोहनी पर भी कर सकते हैं वो आम तौर पर अधिकतर लोगो की काली ही होती है।
Cutimax Cream
यह Cutimax क्रीम वाइट पैराफीन और लिक्विड पैराफीन से मिलकर बनता हैं। जो आपके पैरों की त्वचा को मुलायम रखने में सहायक सिद्ध होता है। अगर आप इस क्रीम को कुछ 10 से 15 दिन लगा लेंगे तो यह आपकी फटी हुई एडियो के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है।
Boroline
यह Boroline हम लोगो के बीच में सबसे ज्यादा पॉपुलर और पुराना स्किन हीलिंग क्रीम हैं। यह क्रीम काफी समय से लोगो को फटी एडियो की समस्या से निजात दिला रहा है। Boroline की बात करे तो इसमें zinc oxide मौजूद होती है जो आपकी त्वचा पर मौजूद किसी भी प्रकार के घाव को जड़ से खत्म करने के लिए ही जानी जाती है। Boroline में मौजूद boric acid इस क्रीम में एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है और इस Boroline में मौजूद Beeswax आपकी त्वचा को मॉश्चराइज रखने में सहायक होती है।
निष्कर्ष :
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Best Cream For Cracked Heels के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हैं। वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
FAQ:
एड़ी फटने पर कौन सी क्रीम लगाई जाती है?
एड़ी फटने पर फुट क्रैक हील्स की क्रीम हमने ऊपर आर्टिकल मे बताई है आप इनमे से कोई चूस कर सकते हैं।
फटी एड़ी से छुटकारा कैसे पाएं?
एड़ी फटने पर फुट क्रैक हील्स की क्रीम लगाकर छुटकारा पा सकते हैं।