Viral Fever में Antibiotic दवाइयां क्यों नही लेनी चाहिए

Viral Fever : हमसे अधिकांश लोगो को जब खांसी, जुखाम की समस्या होती है तो ऐसी स्थिति में antibiotic ले लेते है। यह antibiotic दवाइयां लेना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे कि आपको Viral Fever में Antibiotic दवाइयां क्यों नही लेनी चाहिए? अगर आप भी इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।
Viral Fever
Viral Fever

बैक्टीरियल इन्फेक्शन और वायरल इन्फेक्शन में फ़र्क क्या है? 

अगर आप बैक्टिरियल और वायरल इन्फेक्शन में फर्क जानना चाहते है तो आपको हम एक टेबल के माध्यम से दोनो के अंतर के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

Read also: केवल 5 बूंदें दिखाएंगी जबरदस्त कमाल स्किन केयर में करें घी का इस्तेमाल 3 बड़ी समस्याओं से मिलेगी निजात

बैक्टेरियल इन्फेक्शनवायरल इन्फेक्शन
साइज में छोटे होते है लेकिन वायरस से बढ़े होते है।सबसे छोटे माइक्रो ऑर्गेनिज्म्स होते है। 
यूरीन ट्रैक इन्फेक्शन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इन्फेक्शन करता है।इन्फ्लूएंजा का इन्फेक्शन, HIV, हर्पीस, चिकन पॉक्स का इन्फेक्शन का कारण बनता है।
बैक्टीरिया कभी कभी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छे भी होते है। जैसे दही में मौजूद बैक्टीरिया वायरल इन्फेक्शन अपने शरीर में घुस कर कॉपी बनाता है।
बैक्टीरिया इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल कर सकते है।वायरल इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक्स की जरूरत नही होती है।
बैक्टिरियल इन्फेक्शन के कारण आपको टायफाइड की समस्या हो सकती है। वायरल इन्फेक्शन 2 से 3 दिन में ठीक हो सकता हैं।
आप इस अवस्था में दवाई का खा सकते है।वायरल इन्फेक्शन को ठीक होने के लिए आपके शरीर में पानी की कमी नही करनी चाहिए और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखना चाहिए।

क्या वायरल फीवर में एंटीबायोटिक दवाई  ले सकते हैं?

Viral Fever
Viral Fever

Read Also: डीआईपी डाइट (DIP) लेने के फायदे और सही तरीका क्या है?

जी नहीं, आपको Viral Fever में एंटीबायोटिक दवाई नही लेनी चाहिए। आपको एंटीबायोटिक दवाएं केवल बैक्टिरियल इन्फेक्शन के समय ही लेना चाहिए। एंटीबायोटिक दवाएं वायरल इन्फेक्शन में किसी भी तरह से काम नही करती है। अगर आपको वायरल इन्फेक्शन खुद से ठीक नही हो रहा है तो आपको पहले ब्लड टेस्ट कराने चाहिए। जैसी ही आपकी रिपोर्ट आती है आपको उसके अनुरूप आगे का इलाज करना चाहिए। आम तौर पर हम लोगो को फ्लू होता है जो वायरल इन्फेक्शन ही होता है। ऐसी स्थिति में आपको एंटीबायोटिक की दवाई नही खानी चाहिए।

वायरल फीवर में एंटीबायोटिक दवाई क्यों नही लेनी चाहिए?

आपको अगर Viral Fever है तो आपको सीधे एंटी बायोटिक दवाई नही लेनी चाहिए। आपको 1 से 2 का का इंतजार करना चाहिए। अगर आप उस बीच हो जाते है तो बढ़िया हैं। अन्यथा आपको अपने कुछ ब्लड टेस्ट कराने चाहिए। जो आपके वायरल फीवर होने का कारण बताएगा। उसके अनुसार आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। वही बात करे कि हमे क्यों एंटीबायोटिक नही लेनी चाहिए तो इसका जवाब यह है कि जब आप वायरल फीवर या इन्फेक्शन में एंटी बायोटिक लेते है तो उसका आपके शरीर में कोई भी असर नहीं होता है।

Read Also:

पिंपल्स के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है

काली गर्दन, काले हाथ पैर और काले चेहरे के लिए वरदान है फिटकरी

शादी वाला ग्लो लाने के लिये ट्राई करें ये उबटन फेस मास्क

Leave a Comment