Teeth Whitening Powder in Hindi : सुंदर इस्माइल हर कोई चाहता है क्योंकि एक खूबसूरत स्माइल किसी की भी सुंदरता और पर्सनालिटी में चार चांद लगा देती है। लेकिन सुंदर इस्माइल के लिए सबसे जरूरी है सफेद चमकते हुए दांत। बचपन में तो सबके दांत सफेद ही होते हैं लेकिन बढ़ती उम्र और कईं खराब आदतों की वजह से हमारे दांतो का रंग पीला, भूरा और कभी कभी काला भी पड़ जाता है।
बढ़ती उम्र के कारण दांत पीले होने का कारण है क्योंकि हमारे दांत की सबसे बाहर वाली परत जिसे हम एनामेल (enamel) कहते हैं और जो सफेद रंग की होती है वह पतली हो जाती है और उसके नीचे की परत जिसे हम डेंटिन (daintin) कहते हैं और जिस का रंग पीला होता है वह ऊपर आकर दिखने लगती है।
नॉर्मल यह 40 – 45 साल की उम्र में होना शुरू हो जाता है लेकिन कहीं लोगों के 25 साल की उम्र में ही दांत पीले होने लगते हैं। इसके सबसे सामान्य कारण है दांतो को रोजाना अच्छी तरह साफ ना करना, सिगरेट पीना, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला खाना, सुपारी चबाना यह सब चीजें दांतों के इनेमल को पिला कर देती है।
इसके अलावा बहुत चीनी खाना कोलाज पीना कोलाज मैं शुगर या चीनी की मात्रा ज्यादा होती है। कोलाज़ में जो रंग डाला जाता है वह दांतो को पीला कर देता है और आपके दांतों के इनेमल को भी धीरे-धीरे गला देता है। शराब और वाइन रोज रोज पीने से दांतों का इनेमल काला यां पीला हो जाता है।
कइ दवाइयां भी ऐसे ही हैं जिन्हें खाने से दांत पीले होने लगते हैं। जैसे एंटीबायोटिक टेटरासाइक्लिन, ब्लड प्रेशर के लिए खाई जाने वाली दवाइयां और अस्थमा एग्जिमा और एलर्जी की दवाइयां ज्यादा दिन खाने से दांत पीले पड़ने लगते हैं। यदि आपके दांत छोटी उम्र में ही पीले पड़ने लगे तो क्या करना चाहिए यह सवाल का जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
आज के युग में अपने दांत को सफेद रखना भी काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि आज कल हम जितने केमिकल्स और अलग अलग प्रकार की चीजों का सेवन करते है उसकी वजह से दांतो मे चांदी जैसी चमक रखना मुश्किल हो गया है। इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले है कि आप किस प्रकार से अपने दांत को सफेद रख सकते हो। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।
Teeth Whitening Powder – टीथ वाइटनिंग पावडर
जैसा कि आपने इस आर्टिकल के इंट्रो में पढ़ा होगा कि आपके दांत सफेद होना आज के समय में बेहद ही मुश्किल है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर उन सभी teeth whitening powder के बारे में बताने का प्रयास करेंगे जिसके द्वारा आप अपने दांतो मे पहली जैसी चमक ला सकते हो। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है। अगर आप दांत सफेद करने वाला पाउडर के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल के निचले सेक्शन को अच्छे से पढ़ना होगा।
Charcoal Powder For – Teeth दांतों के लिये चारकॉल पावडर
Charcoal Powder आपके दांतों के लिए बेहद ही फायेदमंद साबित होता है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि चारकोल एक ऐसा प्रदार्थ है जिसके इस्तेमाल से दांतो में से गंदगी बाहर निकल जाती है। Charcoal आपके दांतो पर adsorption का प्रक्रिया चलता है जिससे आपके दांतो मे बसा हुआ मेल और गंदगी बाहर निकल जाती है।
Charcoal Teeth Whitening Powder – चारकॉल टीथ वाइटनिंग पावडर
Charcoal की इस प्रॉपर्टी को ओब्ज़र्व कर के काफी सारी कम्पनियों ने कई सारे पाउडर बनाए है। teeth whitening Powder को colgate, natural care, जैसी ब्रांड अपना teeth whitening Powder बनाती है। अब वो आपके ऊपर है कि आप किस ब्रांड का teeth whitening powder इस्तेमाल करना चाहते है।
Ayurvedic Teeth Whitening Powder – आयुर्वेदिक टीथ पावडर
Ayurvedic teeth whitening Powder को इस्तेमाल करके भी आपके दांत सफेद हो सकते है। और आपके दांतो मे से गंदगी बाहर निकल सकती है। इसलिए अगर आप charcoal teeth whitening Powder को इस्तेमाल नही करना चाहते तो आप ayurvedic teeth whitening Powder को इस्तेमाल करके भी अपने दांतो को चांदी जैसा सफेद और स्वच्छ रख सकते हो।
अगर आप अपनी दांतो मे होने वाले सेंसटिविटी से राहत प्राप्त करनी है तो भी आप इस ayurvedic teeth whitening Powder का इस्तेमाल कर सकते है।
Baking Powder Teeth Whitening – बेकिंग पावडर टीथ वाइटनिंग
Baking powder Teeth whitening को अगर आप नियमित रूप से काफी सावधानी से इस्तेमाल करोगे तो आपके दांत चंद ही दिनों में सफेद हो जाएंगे। तो चलिए अब जानने की कोशिश करते है कि बेकिंग पाउडर में ऐसा क्या होता है जिसके माध्यम से आप अपने दांतो को सफेद रख सकते है तो चलिए आपको बताते है
काफी सारे रिसर्च से पता चला है कि जब बेकिंग पाउडर पानी के साथ सम्पर्क में आता है तो वो आपके दांतो मे लगे हुए गंदे निशान को ठीक ढंग से साफ कर देता है और आपके दांतो को मजबूती भी प्रदान करता है। इसलिए अगर आपको अपने दांतो को मजबूती के साथ साथ सफेद भी रखने है तो आप Baking Powder Teeth whitening यूज कर सकते है।
Activated Charcoal Teeth Whitening Powder – एक्टिव चारकॉल टीथ वाइटनिंग पावडर
आर्टिकल के ऊपरी सेक्शन में हमने यह बताने का प्रयास किया है कि चारकोल का इस्तेमाल करके भी आप अपने दांतो को सफेद कर सकते है तो आप लोग सोचते होंगे कि जब charcoal है तो यह activated Charcoal का इस्तेमाल क्यों करे?
तो आपको बता दे कि charcoal का इस्तेमाल करने के बाद आपके दांत पहली की तरह चमक मारते है लेकिन ऐसा होने में थोड़ा समय लगता है इसलिए काफी सारे रिसर्च के द्वारा charcoal की प्रॉपर्टी को अपग्रेड करके आप activated Charcoal का इस्तेमाल करके आप अपने दांतो को चंद ही दिनों में सफेद कर सकते है।
सेहत बनाने के 100% असरदार तरीके
बिना एक्सरसाइज किये वजन कम करने के उपाय
Teeth Whitening Powder Review – टीथ वाइटनिंग पावडर रिव्यु
Teeth whitening Powder review की बात करे तो मार्केट में काफी सारे teeth whitening Powder मौजूद है लेकिन अब की बात करे कुछ ही कंपनिया है जो आपके दांतो को सफेद करने में सक्षम है अन्यथा ऐसे भी बहुत सारे teeth whitening Powder का जिसका इस्तेमाल और जिसका मैन्युफैक्चर केवल कर दिया गया है लेकिन उनकी प्रोपर्टी अच्छी नहीं है। इसलिए आपको अच्छी ही ब्रांड के teeth whitening Powder का इस्तेमाल करना चाहिए।
दांतों को स्वस्थ रखने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?
यदि आपके दांत छोटी उम्र में ही पीले पड़ने लगे तो आपको क्या करना चाहिए आइये जानते है…
सबसे पहले तो दांतों को सुबह और रात को सोने से पहले थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर ब्रश करना चाहिए। टूथब्रश हमेशा सॉफ्ट या नरम होना चाहिए। हार्ड टूथब्रश से घिसने से दांतों के इनेमल को क्षति पहुंचती है। रात को ब्रश करने के बाद दांतो को फ्लोस करने से दांतों के बीच में फंसा हुआ खाना निकल जाता है इससे दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते है।
दांतों को नुकसान पहुंचाने वाली और किला करने वाली चीजें हैं उन्हें खाना पीना बंद कर देना चाहिए। यदि दांत पीले हो ही गए हैं तो आप टीथ व्हाइटनिंग पाउडर का इस्तेमाल से दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं।
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए घरेलू उपाय
दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए घरेलू उपाय बताने से पहले हम आपको बता दें कि यह उपाय आपको लगातार कई दिन करने होंगे जो टीवी में एडवर्टाइजमेंट आती है कि रातों-रात चमकदार दांत पाए वह सब झूठ है। आइये अब दातों पीलापन दूर करने के घरेलू उपाय के बारेमे जानते है।
Oil Pulling :
एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल लेकर उसे 10:15 मिनट तक पुरे मुंह में अच्छी तरह घुमाए फिर इसे थूक दे। ऐसा सुबह शाम करने से मुंह में रहने वाले कीटाणु मर जाते हैं, दातों पर जमी गंदगी जिसे हम प्लाक (plaque) कहते हैं वह धीरे-धीरे निकल जाती है दातों का कलर भी साफ हो जाता है।
Baking Soda:
बेकिंग सोडा आपके मुंह को अल्कलाइन कर देता है। जिससे मुंह में रहने वाले कीटाणु मर जाते हैं इसमें माइक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज यानी दाग धब्बे निकालने की क्षमता भी होती है। इसीलिए कइ टीथ व्हाइटनिंग पाउडर या दातों को सफेद करने वाले टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा डाला जाता है आप भी चुटकी भर लेकर अपने टूथपेस्ट के साथ मिलाकर रोजाना दांत साफ कर सकते हैं।
फिर से हम आपको बताना चाहेंगे कि यह घरेलू उपाय से 1 दिन में दांत मोती जैसे चमकने वाले नहीं है लेकिन धीरे-धीरे दांतो का रंग साफ होने लगेगा। यह घरेलू उपाय लम्बे समय तक करने से अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है।
निष्कर्ष:
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास किया है कि Teeth whitening Powder का इस्तेमाल आप किस प्रकार से अपने दांतो को सफेद करने के लिए कर सकते है। साथ ही साथ कुछ घरेलु उपाय भी बताये है जिसको अपनाकर आप दांतों का पिलापन दूर कर सकते है। इस पोस्ट मे हमने दांतो को सवस्थ रखने के टिप्स भी बताये है जिनके फॉलो करके आप अपने दांतो को हैल्थी रख सकते हो। आपको यह आर्टिकल केसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो दोस्तों तक ज़रूर शेयर करियेगा और आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही उत्तर देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद!