फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें घर पर कैसे करें | How do Fruit Facial at home in hindi

How do Fruit Facial at home in hindi : अगर आप भी सजने संवरने के शौकीन है और अपने स्किन की केयर के लिए भी समय समय पर कार्य करते रहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी और फायेदमंद साबित हो सकता है जिसके बाद घर पर ही फेशियल करने में सक्षम हो पाएंगे जिससे आपका समय और पैसा दोनो बचेगा। अगर आप विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।

Fruit Facial at home in hindi

How to Do Fruit Facial At Home in Hindi  – फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें

अगर आप यह जानना चाहते है कि आप फ्रूट फेशियल कैसे कर सकते है, तो आपको आर्टिकल का यह सेक्शन पढ़ना चाहिए। 

फ्रूट फेशियल (how do fruit facial at home in hindi) भी घर पर आसानी से किया जा सकता है। बस, इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना जरूरी है।

  • सफाई

सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसके लिए साबुन की जगह ठंडे कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है। इसके लिए आप दूध में रूई डुबोकर चेहरा साफ कर सकते हैं। दूध से चेहरा साफ करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। शोध के अनुसार कच्चा दूध एक बेहतरीन स्किन क्लींजर का काम करता है, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार हो सकता है।

स्किन एक्सफोलिएशन के लिए एक चम्मच ओटमील और संतरे के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं, फिर इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल या पानी मिलाएं। एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इसे कुछ मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

एक अध्ययन के अनुसार, ओट्स में त्वचा से अत्यधिक तेल और बैक्टीरिया को दूर करने के गुण होते हैं। साथ ही यह मृत कोशिकाओं को भी हटा सकता है, ये सभी गुण मुंहासों को होने से रोक सकते हैं। वहीं संतरे के फायदों के बारे में हम पहले ही लेख में बता चुके हैं।

  • लाइटिंग

शहद से त्वचा की हल्की मालिश करें, फिर 10 मिनट बाद धो लें। आपको बता दें कि शहद त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद कर सकता है। यह त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो मुंहासों और फुंसियों के इलाज में मदद कर सकते हैं।

  • टिश्यू को खोलना

एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और उसकी भाप को चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म न हो और भाप लेते समय अपने ऊपर एक तौलिया रखें। इससे त्वचा के टिश्यू खुल जाएंगे। इसके बाद ब्लैकहैड रिमूवल पिन की मदद से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटा दें।

आपको बता दें कि भाप लेने से त्वचा के टिश्यू खुल जाते हैं। साथ ही, यह त्वचा को गहराई से साफ कर सकता है। इसके अलावा, भाप त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को बाहर निकालने में भी मदद कर सकती है।

  • फेस पैक

क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन और लाइटिंग जैसी प्रक्रियाएं करने के बाद अपनी पसंद का कोई भी फल लें और उसे फ्रूट फेशियल की तरह इस्तेमाल करें। इसके बाद चेहरा धो लें। दरअसल, फलों से बना फेस मास्क त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ जरूरी पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा करने में मदद कर सकता है।

  •  पोषण और मॉइस्चराइजर

फ्रूट फेशियल के बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें। इसके लिए एक खीरा लें और उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें। फिर एक मुलायम तौलिये से पोंछ लें। आपको बता दें कि खीरा त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ त्वचा की चमक भी बढ़ा सकता है।

शीट मास्क लगाने के फायदे

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे

ग्लोइंग स्किन के लिये मिल्क पावडर

फ्रूट फेशियल से क्या होता है?

istockphoto 153150012 170667a

फ्रूट फेशियल (how do fruit facial at home in hindi) चेहरे पर एक अलग ही ताजगी का एहसास देता है। गर्मियों में तेज धूप और पसीने की वजह से चेहरा बेजान और मुरझाया सा दिखने लगता है। तो ऐसे में फ्रेश दिखने और इसे मेंटेन करने के लिए फ्रूट फेशियल काफी फायदेमंद होता है। विटामिन-सी से भरपूर फ्रूट फेशियल से त्वचा में जान आती है, जिससे चेहरा अलग दिखता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फ्रूट फेशियल सबसे अच्छा हो सकता है?

ग्लोइंग स्किन के लिए पपीता का फ्रूट फेशियल सबसे अच्छा होता है क्योंकि उस फ्रूट फेशियल(how do fruit facial at home in hindi) में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते है जो आपके स्किन को ग्लो करने के साथ साथ न्यूट्रीनेट भी प्रदान करते है।

फ्रूट फेशियल के फायदे – (How do Fruit Facial at Home in Hindi)

फ्रूट फेशियल के कई फायदे होते है, जिसमे में से कुछ नीचे लिखे हुए है,

  • फ्रूट फेशियल (how do fruit facial at home in hindi) से आपको सन टैन से बचाव मिलता है।
  • फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल करके आपकी स्किन ग्लो करने लगती है।
  • फ्रूट फेशियल से (how do fruit facial at home in hindi) आपको पिंपल से छुटकारा मिलता है। 
  • फ्रूट फेशियल को इस्तेमाल करने से कोई भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स नही होते है।

फ्रूट फेशियल किट

फ्रूट फेसियल कीट कई तरह के अभी हमारे बाजार में उपल्ब्ध है। लेकिन अगर आप एक अच्छा फ्रूट फेसियल कीट प्राप्त करना चाहते है तो आपको अच्छे ब्रांड की ही फ्रूट फेसियल कीट खरीदनी चाहिए अन्यथा आप सस्ते की वजह से आप कोई लोकल कंपनी का फ्रूट फेसियल कीट ना खरीद ले।

फ्रूट फेशियल किट प्राइस

फ्रूट फेसियल कीट की बात करे तो VLCC papaya फ्रूट कीट बाज़ार में इस समय मौजूद सबसे अच्छी कीट है। जिसके 60 ग्राम के पैक का दाम 225 रुपए है जो आप नजदीकी जनरल और मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते है।

क्या हम रोज फ्रूट फेशियल कर सकते हैं? 

नहीं, आपको रोज फ्रूट फेसियल नही करना चाहिए आपको हफ्ते में केवल दो ही दिन फ्रूट फेसियल करना चाहिए अगर आप उससे ज्यादा करते है तो उसके कुछ नुकसान भी हो सकते है जो लॉन्ग टर्म में भी आपके लिए लाभकारी साबित नही होते है।

निष्कर्ष :

आज हमने इस आर्टिकल में आपको फ्रूट फेसियल (how do fruit facial at home in hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

फ्रूट का फेशियल कैसे करते हैं?

फ्रूट के रस को चेहरे पे लगा कर भी फ्रूट फेसिअल किया जाता है यां फिर फ्रूट की छिलके को चेहरे पे रागडने यां लगाने को फ्रूट फेसियल बोलते है।

क्या फ्रूट फेशियल मुंहासे वाली त्वचा के लिए अच्छा है?

फ्रूट फेसियल ना सिर्फ चेहरे की गन्दगी दूर करता है बल्कि चेहरे से पिम्पल और उसके दाग़ भी दूर करता है और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करता है।

Leave a Comment