Happy Chhoti Diwali : हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की चतुर्दशी को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी पर्व मनाया जाता है। इस साल छोटी दिवाली 11 नवंबर 2023 यानी की शनिवार मनाई जा रही है। छोटी दिवाली के ठीक अगले दिन दिवाली मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा ‘करने से पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने का भी विधान है।
कहां जाता है कि यम के नाम का दीप जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है। तो अगर आप भी छोटी दिवाली के पावन पर्व पर अपने मित्रों को, अपने रिश्तेदारों को कुछ शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो वो कुछ इस प्रकार है
Happy Chhoti Diwali 2023
नदियों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग सब
और हो खुशियाँ जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली मंगल कामनाएं।
Happy Diwali Status 2023
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिल कर मनाये दिन आज छोटी दिवाली है
आपकी और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली।
Happy Diwali Quote in Hindi – हैप्पी दिवाली कोट्स
दीपक के प्रकाश की तरह ही आपके जीवन में चारों
ओर रौशनी है, बस यही कामना है
हमारी इस छोटी दिवाली पर
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई।
Diwali wishesh in Hindi
अक्षय की बुरे पर विजय हो हर जगह बस आपकी ही जय हो छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं छोटी दिवाली की शुभकामनाएं हैप्पी छोटी दिवाली |
Happy Diwali New Images in 2023
पल पल से बनता है एहसास एहसास से बनता है विश्वास विश्वास से बनते हैं रिश्ते और रिश्ते से बनता है कोई खास आप को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
आपके घर को रोशन करें। रौशनी के दिए आपकी जिंदगी में खुशियां लाए छोटी दीपावली की बधाई पूजा से भरी थाली है चारों ओर खुशहाली है। आओ मिल कर मनाये दिन आज छोटी दिवाली है छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali All Of You
Read Also:
Diwali 2023 : दिवाली के मौके पर कर लें ये 5 काम, सदैव लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी
अपनी फोटो से दिवाली बधाई पोस्टर कैसे बनाये | Apni Photo Se Diwali Wishes Poster Kaise Banaye
Diwali Puja 2023 : पीरियड में दिवाली पूजा कैसे करें | Period Me Diwali Puja Kaise Kare