Lakme Absolute Cream : लैक्मे भारत में स्किन केयर इंडस्ट्री में सबसे बड़े ब्रांड में से एक है। लक्मे ब्रांड के किसी भी प्रोडक्ट को आप अपने स्क्रीन पर किसी भी तरह की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए आज हम आपके लिए लक्मे ब्रांड के वन ऑफ द बेस्ट सेलिंग क्रीम के रिव्यु को लेकर आए हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम के माध्यम से हम आपको लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम (Lakme Absolute Cream) के बारे में रिव्यू देंगे। जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम क्या है? ( What is Lakme Absolute Cream in Hindi)
यह लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम (Lakme Absolute cream) हम भारतीय लोगों के लिए खास तौर पर महिलाओं के लिए एक परफैक्ट क्रीम है। आप इस क्रीम को दिन और रात किसी भी समय लगा सकते हैं। इस क्रीम को बनाने के लिए केवल नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम आपके स्किन को ग्लोइंग और सोफ्टिंग इफेक्ट प्रदान करता है।
ये भी पढ़े : बेस्ट अंडरआर्म ब्राइटनिंग क्रीम कोनसी है?
लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम में मौजूद सामग्री ( Lakme Absolute Cream Ingredients in Hindi)
इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम में कई चीजों का इस्तेमाल किया है, जानने के लिए नीचे देखे,
- पामिटिक एसिड
लकमी क्रीम (Lakme Absolute cream) पामिटिक एसिड आपके स्किन को ड्राइनेस की समस्या से छुटकारा दिलाता है। पामिटिक एसिड आपके स्किन को लॉक करने का कार्य करती हैं। जिसका मतलब यह होता है कि यह क्रीम आपके स्किन पर मौजूद ओपन पोर्स को बंद कर देती है।
ये भी पढ़े : इन तरीकों से करें चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल
- स्टीयरिक अम्ल
ऐसे तो यह (Lakme Absolute cream) स्टीयरिक अम्ल अधिकतर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है जैसे साबुन, शैंप्पो। यह स्टीयरिक अम्ल आपके स्किन को मॉश्चराइज और मखमली बनाता है। अगर आप इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम (Lakme Absolute cream) का इस्तेमाल करते है तो इस स्टीयरिक अम्ल के कारण आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
- नियासिनमाइड
इस नियासिनमाइड की बात करे तो यह एक तरह का विटामिन ही होता है। यह मुख्य तौर पर विटामिन बी 3 का प्रकार होता है। विटामिन बी 3 को ब्राइटिंग इंग्रेडिएंट्स माना जाता है। नियासिनमाइड में मौजूद कंटेंट आपके स्किन पर से पॉल्यूशन टॉक्सिन को हटाने में काफी सफल रहते है। साथ ही साथ यह नियासिनमाइड आपको एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी प्रदान करते है।
ये भी पढ़े : व्हाइट टोन क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग करने का तरीका
- ग्लिसरीन
कोई भी क्रीम अगर उसे लगाने के बाद आपको सॉफ्ट महसूस हो रहा है तो उस क्रीम में ग्लिसरीन का कंटेंट मौजूद होता है। यह आपके स्किन के बाहरी प्रोडक्ट को नर्म और इलास्टिक प्रॉपर्टी प्रदान करता है।
यह सब तो मुख्य चीजे है जो इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम (Lakme Absolute cream) को बनाने में इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ब्यूटाइल मेथॉक्सीडीबेंज़ॉयलमेथेन, इत्र, सोडियम एस्कॉर्बिल, फॉस्फेट, टोकोफेरयल असीटेट, एलांटोइन, मिथाइल पैराबेन, प्रोपाइल पैराबेन, बेंजाइल सैलिसिलेट, एल्यूमीनियम, हाइड्रोक्साइड, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, सेटिल अल्कोहल और पोटेशियम हाइड्रोक्साइड जैसे इंग्रेडिएंट भी मौजूद है।
ये भी पढ़े : ख़राब चेहरे का उपाय है ये No.1 Skin Whitening Soap
लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम के फायदे ( Benefits of Lakme Absolute Cream in Hindi)
- खुश्बू जबरदस्त है
इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम के सबसे अधिक बिकने की सबसे बड़ी वजह यही है कि इस क्रीम की खुश्बू जबरदस्त है। किसी भी स्किन क्रीम के लिए उनकी अच्छी खुश्बू होना जरूरी होता है। इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम (Lakme Absolute cream) का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ही उनकी जबरदस्त खुश्बू है।
- भारी महसूस नही होती
आप जब इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम अपने चेहरे पर या शरीर के अन्य किसी अंग या हिस्से पर लगाते है तो यह आपके स्किन पर भारी महसूस नही होती है। यह काफी लाइट क्रीम मानी जाती है। यह क्रीम आपके चेहरे पर आसानी से घुल जाती है।
- न्यूट्रिएंट्स मौजूद है
आपको इस बात की जानकारी है कि इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम में नियासिनमाइड का इस्तेमाल किया गया है। यह नियासिनमाइड एक तरह का विटामिन बी 3 होता है जो आपके स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्टिंग इफेक्ट प्रदान करता है।
- कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलता है
आप जब इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को निरंतर दो हफ्ते तक इस्तेमाल करने लगते है। ऐसी स्थिति में कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलता है। आपकी स्किन पहले से अधिक ग्लो और सॉफ्ट हो जाती हैं। साथ ही साथ स्किन पर से ओपन पोर्स की समस्या भी खत्म हो जाती है।
ये भी पढ़े : Oziva एंटी एजिंग सीरम से पाए ग्लोइंग स्किन
लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम का इस्तेमाल कैसे करे? ( How to Use Lakme Absolute Cream in Hindi)
आप इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को 24 घंटे में किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते है। आप इस क्रीम को सुबह उठ कर भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप सुबह इस्तेमाल नही कर सकते तो आप रात सोने से पहले भी इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।
इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताए जो आपको सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश और पानी से साफ कर लेना होगा। उसके बाद आपको इस क्रीम को थोड़ा सा अपने हथेली में रखना होगा। उसके बाद अपने हाथो से इस क्रीम को अपने चेहरे और स्किन पर इस्तेमाल करके आपको काफी सॉफ्ट महसूस होगा।
ये भी पढ़े : सबसे अच्छी BB Cream कोनसी है
लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम की कीमत ( Price of Lakme Absolute Cream in Hindi)
आपको यह लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम का 50 ग्राम का पैक 350 रुपए की एमआरपी के साथ आपके नजदीकी बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को हर मिडल क्लास महिलाएं अफोर्ड नही कर सकती है। आप इसे किसी भी कोस्टमैटिक की दुकान से आसानी से प्राप्त कर सकते है। वही अगर आप इस दाम में थोड़ा बहुत डिस्काउंट प्राप्त करना चाहते है तो आप इस क्रीम को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से भी खरीद सकते है।
ऑयली स्किन पर लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है?
जी अगर आपका चेहरा पूरा साफ़ है लेकिन आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को केवल रात के समय ही इस्तेमाल कर सकते है। वही आगे आपके स्किन ताजा घाव या फोड़े है तो ऐसी स्थिति में आपको इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को अपने चेहरे पर बिलकुल भी इस्तेमाल नही करना चाहिए।
क्या आप इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को रेडियंस के लिए इस्तेमाल कर सकते है?
जी हा, आप इस लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम को अपने त्वचा पर रेडियंस लाने के लिए जरूर इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको सस्ते दाम में एक अच्छी रेडियंस क्रीम चाहिए तो यह लक्मे एब्सोल्यूट क्रीम आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।