9e5 health Drink: क्या आपको पता है कि यह 9e5 ड्रिंक आज के समय में इतनी ज्यादा पसंद क्यों की जाती है जब देखा जाए कि आज हमारे आस पास हजारों से लाखो प्रकार की वैरायटी होंगी हेल्थ ड्रिंक से लेकर आम ड्रिंक की तो ऐसा क्या खास है इस 9e5 health drink में जो लोग इसको पसंद करते हैं। अगर आपने भी इस 9e5 हेल्थ ड्रिंक के बारे में सुना है लेकिन इस बात से अवगत नही है कि ऐसा क्या है इस हेल्थ ड्रिंक में तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए आपको आपके सवालों के सभी जवाब मिल जाएंगे।
95e हेल्थ ड्रिंक का उपयोग कैसे करें – 9e5 Health Drink How to Use
9e5 हेल्थ ड्रिंक को इस्तेमाल करने की विधि वैसे तो पाउच के पिछे ही लिखी रहती है लेकिन हम आपको यहीं बता देते है,
आपको सबसे पहले 1 ग्लास में 200ml तक गुनगुना पानी लेना होगा और फिर उसमे 9e5 के हेल्थ ड्रिंक का एक पाउच उसमे मिक्स कर देना होगा और पी लेना है।
आप इसे दिन में किसी भी समय 1 बार पी सकते हो, बाकि आप डॉक्टर से भी इस बारे में विचार कर सकते है।
सबसे सस्ता डाइट प्लान कोनसा है जाने
9e5 हेल्थ ड्रिंक के फायदे – 9e5 Health Drink Benefits
9e5 हेल्थ ड्रिंक के वैसे तो हजारों ही फायदे है लेकिन आपको हम इस आर्टिकल के द्वारा कुछ फायदे से अवगत कराने की कोशिश करेंगे जो मुख्य तौर पर आज के समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में होती रहती है।।
9e5 हेल्थ ड्रिंक को अगर आप नियमित रूप से पीते है तो आपकी इम्यूनिटी काफी हद तक बढ़ जाती है।
9e5 हेल्थ ड्रिंक अगर आपको हार्ट र्से जुड़ी समस्या भी है तो आपके लिए फायेदमंद होता है।
9e5 हेल्थ ड्रिंक आपके शरीर में होने वाले किसी भी इन्फेक्शन या सूजन के समय भी आपको इम्यूनिटी प्रदान करता हैं।
अगर आपको डायबिटीज की समस्या है उसमे भी 9e5 हेल्थ ड्रिंक आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
अगर आप बुजुर्ग है और आपकी हड़िया कमजोर हो गई है तो भी यह 9e5 health drink आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
अगर आपको बवासीर या फिर पथरी की समस्या है तो आपको उससे भी राहत मिलती है।
कैंसर मरीज़ के लिये 9e5 हेल्थ ड्रिंक्स – 9e5 health Drink for Cancer Patient
9e5 हेल्थ ड्रिंक ना सिर्फ हर्ट, डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों के लिए काम करता है यह हेल्थ ड्रिंक आपके लिए तब भी फायदा करता है जब आपको कैंसर रोग हो, कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान भी आप इस हेल्थ ड्रिंक को ले सकते है अगर डॉक्टर आपको प्रेस्क्राइब करते है।
पेरासिटामोल की जानकारी हिंदी मे
9e5 हेल्थ ड्रिंक्स का परीणाम – 9e5 health Drink results
9e5 health drink आपकी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है बस अगर आप इसको नियमित रूप से और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही ले रहे हो तो अन्यथा जैसा हमने आर्टिकल के ऊपरी सेक्शन में बताया था आपको कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है, इसलिए आपको इस ड्रिंक को सावधानी से और एक रूटीन बना कर ही लेना चाहिए।
9e5 हेल्थ ड्रिंक की कीमत – 9e5 health Drink Price
9e5 हेल्थ ड्रिंक का एक पैक जिसमे लगभग 20 पाउच होंगे वो पैक 2490 रुपए में अमेज़ॉन की साइड पर प्राप्त हो रहा है वही आप दुकान से खरीदेंगे तो भी आपको इस पैक का दाम 2500 के आस पास ही पड़ेगा।
9e5 हेल्थ ड्रिंक के नुकसान – 9e5 health Drink side effects
Ramadan 2022: रोज़े के दौरान खुद को हाइड्रेट रखने के लिये पिएं ये हेल्थी ड्रिंक्स
9e5 health Drink के साइड इफेक्ट की बात करे तो ऐसा कुछ खास साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन आपको इस सेक्शन को ठीक ढंग से पढ़ लेना चाहिए।
9e5 हेल्थ ड्रिंक को आप अपनी मर्जी से पीना ना शुरू कर दे जब तक डॉक्टर आपको सजेस्ट नही करते इस हेल्थ ड्रिंक को पीने के लिए आपको इसे नही पीना चाहिए।
9e5 हेल्थ ड्रिंक को रूटीन बेसिस पर पिए एक समय बांध ले जिस वक्त आप इस ड्रिंक को पी सकते हैं यह आपके हेल्थ पर किसी प्रकार के साइड इफेक्ट को होने से रोकता है।
9e5 हेल्थ ड्रिंक को स्टोर कैसे करें?
9e5 हेल्थ ड्रिंक को कभी भी किसी ठंडी जगह पर ना रखे उससे उस ड्रिंक के अंदर के न्यूट्रिएंट्स फ्रिज हो जाते है।
आप अगर 9e5 हेल्थ ड्रिंक को पी रहे है तो हो सकता है आपको शुरुवाती समय में दस्त, सर दर्द और पेट भारी लगे, अगर आपको ऐसा कुछ भी लगे तो आप पहले डॉक्टर को बताए उसके बाद ही उसको पीना है या नही उसपर फ़ैसला ले।
Platelet count: प्लेटलेट्स क्या है?
9e5 हेल्थ ड्रिंक रिव्यु इन हिंदी – 9e5 health Drink Reviews
9e5 हेल्थ ड्रिंक से जुड़े रिव्यूज की बात करे तो इसके ज्यादातर रिव्यूज जो भी हमने पढ़े है उसमें इस प्रोडक्ट को बेहतरीन की बताया गया है लेकिन जैसा हर चीज के साथ होता, वैसा ही 9e5 health drinks के साथ हुआ है
कुछ लोगो को यह हेल्थ ड्रिंक बिल्कुल भी पसन्द नहीं आया है और वो इस हेल्थ ड्रिंक के दाम को लेकर भी काफी असंतुष है क्योंकि उनके मुताबिक़ भारत जैसे गरीब देश में लोगो के लिए यह ड्रिंक खरीद पाना बेहद ही मुश्किल होगा जो कही हद तक सही बात भी है, कौन सा मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास व्यक्ति अपने हेल्थ का ध्यान रखने के लिए महीने के 20 दिन के लिए 2500 रुपए खर्च करेगा और भारत में रहने वाले गरीब लोगो के बारे में तो आप छोड़ ही दीजिए।
निष्कर्ष :
हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको 9e5 health drink के बारे में बताने का पूरा प्रयास किया है उम्मीद है कि आपकों यह आर्टिकल पसंद आएगा और जानकारी से परिपूर्ण लगेगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और sakhihealth को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद।
बहुत फायदेमंद हेल्थ ड्रिंक है यह.मुझेबहुत अच्छा लगा.धनयवाद.